मंगलवार, 12 सितंबर 2023

केदार नामक नाभास योग और मोदी



केदार योग - 

यदि किसी जातक की जन्मपत्री में (राहु केतु को छोड़कर) चार स्थानों में ही सभी ग्रह स्थित हो गए हों तो "केदार" नाम का योग बनता है ! जिसे नाभास योग मे रखा गया हैं | 

जिस जातक की कुण्डली में यह योग होता है, वह खेती किसानी का काम करने वालों की सहायता करने वाला, बहुत मेहनती, अनुशासनप्रिय, बहुत साहसी, मशहूर, धर्मपरायण, अपने कृत्य से मनुष्यों का पालन करने वाला, आलस न करनेवाला, धनवान्, श्रेष्ठ - पुरुष, भाग्यवान्, सत्यवादी और बंधु-बांधओं और अपने कौम का नाम रोशन करने वाला व्यक्ति होता है ! वह अपने परिश्रम के बल से सत्ता के उच्च शिखर तक पहुँच सकता है और सच्चे राष्ट्रभक्त की तरह देश की सेवा एवं जनता की सेवा में अपना जीवन खपा देता है ! ऐसे साहसी, कर्मठ और कर्त्तव्यनिष्ठ विरले व्यक्ति ही होते हैं !

इस योग की विशेषताए जो ऊपर दी गयी है, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से शत प्रतिशत मेल खाती है ! 

कोई टिप्पणी नहीं: