शुक्रवार, 17 मार्च 2023

झाडू में धन की देवी महालक्ष्मी का वास


पौराणिक शास्त्रों में कहा गया है कि जिस घर में झाडू का अपमान होता है वहां धन हानि होती है, क्योंकि झाडू में धन की देवी महालक्ष्मी का वास माना गया है ।

विद्वानों के अनुसार झाडू पर पैर लगने से महालक्ष्मी का अनादर होता है । झाडू घर का कचरा बाहर करती है और कचरे को दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है । जिस घर में पूरी साफ - सफाई रहती है वहां धन, संपत्ति और सुख - शांति रहती है । इसके विपरित जहां गंदगी रहती है वहां दरिद्रता का वास होता है । ऐसे घरों में रहने वाले सभी सदस्यों को कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इसी कारण घर को पूरी तरह साफ रखने पर जोर दिया जाता है ताकि घर की दरिद्रता दूर हो सके और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सके । घर से दरिद्रता रूपी कचरे को दूर करके झाडू यानि महालक्ष्मी हमें धन - धान्य, सुख-संपत्ति प्रदान करती है ।

वास्तु विज्ञान के अनुसार झाडू सिर्फ घर की गंदगी को दूर नहीं करती है बल्कि दरिद्रता को भी घर से बाहर  निकालकर घर में सुख समृद्धि लाती है । झाडू का महत्व इससे भी समझा जा सकता है कि रोगों को दूर करने वाली शीतला माता अपने एक हाथ में झाडू धारण करती हैं ।

यदि भूलवश झाडू को पैर लग जाए तो महालक्ष्मी से क्षमा की प्रार्थना कर लेनी चाहिए । जब घर में झाडू का इस्तेमाल न हो, तब उसे नजरों के सामने से हटाकर रखना चाहिए । ऐसे ही झाडू के कुछ अन्य प्रयोग आप सभी को करने चाहिए |

1) शाम के समय सूर्यास्त के बाद झाडू नहीं लगाना चाहिए इससे आर्थिक परेशानी आती है ।

2) झाडू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए, इससे घर मे कलह होता है ।

3) अच्छे दिन कभी भी खत्म न हो, इसके लिए हमें चाहिए कि हम गलती से भी कभी झाडू को पैर नहीं लगाए ना लगने दें, अगर ऐसा होता है तो मां लक्ष्मी रुष्ठ होकर हमारे घर से चली जाती है ।

4) झाडू हमेशा साफ रखें,गीला न छोडे ।

5) ज्यादा पुरानी झाडू को घर में न रखें ।

6) झाडू को कभी घर के बाहर बिखराकर ना फेके और इसको जलाना भी नहीं चाहिए ।

7) झाडू को कभी भी घर से बाहर अथवा छत पर नहीं रखना चाहिए । ऐसा करना अशुभ माना जाता है । कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में चोरी की वारदात होने का भय उत्पन्न होता है । झाडू को हमेशा छिपाकर ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से झाडू हमें, घर या बाहर के किसी भी सदस्यों को दिखाई नहीं दें ।

8) गौ माता या अन्य किसी भी जानवर को झाडू से मारकर कभी भी नहीं भगाना चाहिए ।

9) घर परिवार के सदस्य अगर किसी खास कार्य से घर से बाहर निकले हो तो उनके जाने के उपरांत तुरंत झाडू नहीं लगाना चाहिए । यह बहुत बड़ा अपशकुन माना जाता है ऐसा करने से बाहर गए व्यक्ति को अपने कार्य में असफलता का मुंह देखना पड़ सकता है ।

10) शनिवार को पुरानी झाडू बदल देना चाहिए |

11) सपने मे झाडू देखने का मतलब नुकसान होना होता हैं ।

12) घर के मुख्य दरवाजा के पीछे एक छोटी सी झाडू टांग कर रखना चाहिए इससे घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ।

13) पूजा घर के ईशान कोण यानी उत्तर - पूर्वी कोने में झाडू व कूड़ेदान आदि नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में बरकत नहीं रहती है इसलिए वास्तु के अनुसार अगर संभव हो तो पूजा घर को साफ करने के लिए एक अलग से साफ कपड़े को रखें ।

14) जो लोग किराए पर रहते हैं व नया घर किराये पर लेते हैं अथवा अपना घर बनवाकर उसमें गृह प्रवेश करते हैं तब इस बात का ध्यान रखें कि आपका झाडू पुराने घर में न रह जाए । मान्यता है कि ऐसा होने पर लक्ष्मी पुराने घर में ही रह जाती है और नए घर में सुख - समृद्धि का विकास रूक जाता है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: