मीन संक्रान्ति कालीन गोचर ग्रह स्थितिफल - गुरु सूर्य के साथ लग्न में ही है । धनस्थान पर स्थित शुक्र - राहु पर शनि की दृष्टि है । धनेश मंगल नीचाकांक्षी है । अतः यह मास राजनैतिक दृष्टि से विशेष उलझनपूर्ण रहेगा । विपक्ष हावी होगा । राजनीतिज्ञ के निधन व हत्याकाण्ड से अशान्ति बने । भयंकर भूकम्प, उग्रवादजन्य जनधनहानि भी संभव है । सीमा प्रान्तों पर सैन्यबल का प्रयोग करना विवशता होगी ।
मीन संक्रान्ति प्रवेशकाल 14/15 मार्च, सन् 2023 ई. को 6घं.33 मि. मुहूर्त्ती 15, पुण्यकाल अगले दिन मध्याह्न तक,
चैत्र मास में प्रत्येक राशि के लिए शुभाशुभ फल
मेष - पुराने झंझट
हल हों, सेहत प्रायः ठीक, आर्थिक लाभ ठीक रहे, भाई-सुख, मित्र से अनबन, नए विवाद से बचें । मार्च 14, 22, 23, 31; अप्रैल 9, 10, 11 अशुभ।
वृष - क्रोध न
करें, हानि होने का भय है,धनलाभ हो,निजीजन-सहयोग,यात्रा में कष्ट, मित्रकष्ट, शुभ कार्य हो, मासान्त शुभ । मार्च 15, 16, 24, 25 अप्रैल 2, 3, 4, 12, 13 अशुभ ।
मिथुन
- वायुविकार, अचानक स्त्रीपक्ष से लाभ, कारोबार ठीक, मासान्त में विशे खर्च ।
मार्च 17,
18, 19, 26, 27; अप्रैल 5, 6 अशुभ ।
कर्क - नेत्र व सिर-पीड़ा, धनलाभ होकर हानिभय, भ्रातृसुख, स्त्रीकष्ट, कार्यान्तर व स्थानान्तर का विचार बने ।
मार्च 20, 21, 28, 29, 30; अप्रैल 7, 8 अशुभ ।
सिंह - वायुविकार, धनहानि-भय, भाई-बन्धुसुख, सन्तानसुख, स्त्रीपक्ष से चिन्ता, कार्यान्तर से लाभ । मार्च 14, 22, 23, 31; अप्रैल 9, 10, 11 अशुभ ।
कन्या - रक्त-पित्तविकार, धनलाभ होकर हानिभय, स्त्रीपक्ष से लाभ, कारोबार ठीक रहे, मित्र से सहयोग, सन्तान से चिन्ता रहे । मार्च 15, 16, 24, 25 अप्रै. 2, 3, 4, 12, 13 अशुभ ।
तुला - धनहानि, गुप्त चिन्ता, कर्जा सिर चढ़े, भाई से सहयोग, मित्रों से अनबन, स्त्रीकष्ट, अशुभ समाचार, मासान्त में लाभ की स्थिति बने । मार्च 17, 18, 19, 26, 27; अप्रै. 5, 6 अशुभ ।
वृश्चिक - क्रोध न करें, हानिभय है, घरेलू झंझट बढ़े, कार्यान्तर का विचार, भ्रातृ- सुख, मित्रकष्ट, स्त्रीपक्ष शुभ रहे। मार्च 20, 21, 28, 29, 30; अप्रै. 7, 8 अशुभ ।
धनु - अचानक कष्टभय, यात्रा में सावधान रहें, मासमध्य में शुभलाभ, शनि-राहु का दान करें, कारोबार में लाभ हो। मार्च 14, 22, 23, 31; अप्रै. 9, 10, 11 अशुभ।
मकर -
रोगभय, धनलाभ होकर खर्चा अधिक हो, कर्जा उठाना पड़े, मित्र- बन्धुकष्ट, सन्तानसुख, स्त्रीकष्ट, मासान्त शुभ रहे । मार्च 15, 16, 24, 25; अप्रै. 2, 3, 4, 12, 13 अशुभ।
कुम्भ
- शत्रु कमज़ोर, सुख-लाभ
हो,
कारोबार, ठीक, धनलाभ हो, मित्र से मिलाप, घरेलू झंझटों से बचें। मार्च 17, 18, 19, 26, 27; अप्रै. 5, 6 अशुभ ।
मीन - सेहत ठीक, व्यर्थ के विवाद में न उलझें, भाई से लाभ, सन्तान के पक्ष से चिन्ता, सम्पत्तिलाभ हो । मार्च 20, 21, 28, 29, 30; अप्रै. 7, 8 अशुभ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें