मासारम्भ में ही शनि एवं सूर्य की सन्निधि में स्थित बुध पूर्व में अस्त हो रहा है एवं इसी दिन शुक्र रेवती नक्षत्र में आएगा, शुक्र पहले ही गुरु के साथ मीन राशि मे है । शुक्र मन्दी कारक है एवं बुध तेजी - मन्दी के झटके देता है । अतः बाजार के रुख को देखकर काम करें ।
हमारे
विचार से इन दिनों लगभग 10/15 दिन में अनाज, घी, रुई, चांदी, कपास, चावल, चन्दन, कपूर, भी रहे गुड़, खाण्ड, शक्कर में मन्दे का रुख रहेगा । इन दिनों रुई, चांदी एवं सोने में मन्दी; जोरदार घटाबढ़ी के रिएक्शन्ज़ आएंगे, लेकिन अन्तत: तेजी प्रधान रहेगी ।
3
मार्च को बुध शतमिषा नक्षत्र में आकर सोना चाँदी में क्षणिक तेजी एवं सभी
अनाजों में तेजी करेगा ।
4
मार्च को शनि की राशि में शनि - बुध के साथ स्थित सूर्य पू. भा. नक्षत्र में आएगा । यह योग
वायदा एवं हाजर बाजारों में तेजी प्रधान रहेगा । अगले 14 दिन में रेशम, सोना, चांदी, गेहूं, चना, उड़द, चावल, ज्वार, बाजरा, घी, सरसों, तिल तैल, गुड़, खाण्ड, गुग्गुल, रुई एवं पिप्पलामूल में तेजी रहेगी । आगे 5 मार्च को
ध्यानपूर्वक व्यापार बढ़ावें ।
ध्यान
दें - 5 मार्च को शनि का उदय 8 दिनों में रुई, शेयर बाजार, अलसी, एरण्ड, बिनौला एवं मूंगफली आदि तिलहन, घी, तेलों में कुछ मन्दी का झटका जरूर देगा - सावधान रहें । इन
दिनों लोहा, जस्ता, सीसा आदि धातु एवं लहसुन, चावल, गुड़, खाण्ड आदि में अच्छी तेजी से लाभ ले सकेंगे ।
10
मार्च को बुध पू. भा. नक्षत्र में आएगा । इस समय सूर्य भी पू. भा. नक्षत्र में ही
रहेगा । इस समय सोना, चांदी, तांबा, लोहा एवं सभी छोटे-मोटे अनाज मन्दे की उम्मीद होने पर भी
तेज रहेंगे । रुई में घटाबढ़ी रहेगी ।
11
मार्च को गुरु रेवती के दूसरे चरण में प्रविष्ट होगा । इस समय शुक्र भी रेवती
नक्षत्र में ही है । यहां बाजार मन्दी प्रधान रहेंगे । रुई में जोरदार मन्दी का
झटका आएगा । चांदी में पहले मन्दी फिर तेजी अनाजों में भी मन्दी का प्रभाव रहेगा ।
12
मार्च को शुक्र अश्विनी नक्षत्र एवं मेष राशि में दाखिल होकर राहु के साथ मेल
करेगा और इस समय राहु एवं शुक्र पर शनि की विशेष दृष्टि भी रहेगी । यह योग जोरदार
तेजी - मन्दी के झटके देगा । 10 दिन में अलसी मन्दी, गुड़, खाण्ड, तिल, तेल, सरसों, रुई, ऊन, सोंठ, जौ, चना, गेहूं, उड़द, अरहर, मूंग, मोठ में तेजी रहे । घी, सोना, चांदी में जोरदार तेजी बन सकती है । गुड़, शक्कर, पाट, बारदाना में घटाबढ़ी के बाद तेजी रहेगी । शुक्र तेल, तिलहन में कदाचित् मन्दी भी कर सकता है सावधान रहें ।
ध्यान दें - 12 मार्च को मंगल मिथुन राशि में आएगा । रुई, गुड़, खाण्ड, शक्कर, अलसी, अफीम, तांबा, सोना, कुसुम्भ, मजीठ, लाल मिर्च में जोरदार तेजी आएगी । चांदी
में घटाबढ़ी रह सकती है ।
14 मार्च को
सूर्य मीन राशि में मंगलवार को दाखिल होगा । इस समय सूर्य का योग बृहस्पति के साथ
होगा । तिल, तेल, अलसी, सरसों, गुड़, खाण्ड, शक्कर, रुई एवं सोना में सामान्यतया तेजी रहे ।
प्रत्येक जाति के अनाज पहले कुछ तेज; बाद में
मन्दे रहें । चांदी में मन्दी रहेगी ।
15 मार्च को
शनि शतभिषा के प्रथम चरण में आकर अनाजों में मन्दी गुड़, खाण्ड, चावल, घी एवं करयाणा में कुछ तेजी कर सकता है ।
16 मार्च को
बुध मीन राशि में आकर सूर्य एवं गुरु के साथ एकराशि सम्बन्ध बनाएगा । इन दिनों
गुड़, खाण्ड, शक्कर मन्दे रहें । रुई, चांदी में घटाबढ़ी के बाद पहले तेजी, फिर उतनी ही मन्दी बनेगी । घी, तिल, तेल, सरसों में पहले 5/6मास तक मन्दी आकर जोरदार मन्दी और तेजी
के योग बनेंगे । गेहूं, गुड़, शक्कर, खाण्ड, उड़द, मोठ, सुपारी, नारियल, कपूर, नमक तेज रहेंगे ।
नोट - यहां गुरु के मीनस्थ होने व
कुंभस्थ शनि संचरण के कारण घी, तिल, तेल, सरसों में मन्दी न आकर तेजी ही रहेगी ।
फिर भी बाजार को नज़रअन्दाज़ न करें ।
17 मार्च को
बुध उ.भा में एवं 18 मार्च को सूर्य भी उ.भा में आकर एकराशि
एवं एक नक्षत्र सम्बन्ध बनाएंगे । रुई, गुड़, खाण्ड, चावल, गेहूं आदि अनाज, तेल तिलहन एवं सोना - चांदी के बाजारों
में तेजी का ही रुख रहेगा ।
22
मार्च को नए संवत् का प्रारम्भ होगा, इन
दिनों में शेयर बाजार तेल, तिलहन, चावल
एवं दालें तेज होकर मन्दी रहें ।
23
मार्च को भरणी नक्षत्र का शुक्र राहु के साथ है, इन
दोनों पर शनि की दृष्टि भी है । इन दिनों सोना, चांदी, घी, तेल, तिलहन, दालें, चावल, रुई
आदि में तेजी का झटका आएगा ।
24
मार्च को रेवती नक्षत्र का बुध एकदम मन्दी का वातावरण बना सकता है, लेकिन
बुध का मेल सूर्य के साथ होने से यह मन्दी टिकेगी नहीं ।
25
मार्च को गुरु के रेवती नक्षत्र के तृतीय चरण में जाने से रुई में जोरदार घटा बढ़ी, चांदी
एवं अनाज मन्दे रहें ।
26
मार्च को आर्द्रा नक्षत्र का मंगल सभी बाजारों में अच्छी तेजी करेगा । यह तेजी
उत्तम मध्यमरूप से 30, 31
मार्च तक रहेगी । मार्च के अन्त तक सरसों, एरण्ड, मूंगफली, रुई, गेहूं, जौ, घी, चना, तिल, तेल, चावल, सोना
- चांदी आदि धातु,गुड खांड
आदि मे तेजी बनी रहेगी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें