वृष राशि के जातकों के लिए शनि आपके दशम भाव में गोचर करेगा तथा आपके 12वे,चौथे व सातवे भाव को प्रभावित करेगा | इस राशि के जातकों के लिए शनि देवता राजयोग कारक माने जाते है । शनि आपकी राशि में भाग्य और दशम भाव के स्वामी बनते हैं जो दशम भाव से ही गोचर करने वाले हैं । ध्यान रखे की अपनी मूल त्रिकोण राशि में आने के बाद शनि और भी शक्तिशाली हो जाते हैं ।
अगले दो साल आपके करियर पर ध्यान देने
का समय होगा, जीवन मे धन और विवाह कुछ बदलाव आपके करियर में
जबरदस्ती करवा रहे हैं इस परिवर्तन को स्वीकार करने के लिए
तैयार रहें
अगर
आपके भीतर यह भावना है कि आप सही करियर पथ पर नहीं हैं तो यह गोचर आपके लिए आवश्यक
चीजें लेकर आएगा यदि
आप बड़े कॉरपोरेट्स में काम कर रहे हैं तो आपके लिए बदलाव या सामाजिक समूहों के साथ काम
करना आपके
लिए उन्नतिदायक होगा जो जातक कई वर्षों से मकान खरीदने का
सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना अब बहुत जल्द पूरा हो सकता है।
तेल, खनन, राजनीति, दर्शन, ज्योतिष से जुड़े जातको आपकी तरक्की
बहुत जल्द होने वाली है। शनि देवता के आशीर्वाद से आप अपना खुद का काम शुरू कर
सकते हैं । शनि का यह गोचर वैज्ञानिकी
या
ज्योतिष कार्यो में शामिल लोगों के लिए भी
अच्छा
है आप पर बहुत सारी ज़िम्मेदारी बढ़ेगी
लेकिन
वृषभ राशि होने के कारण आप किसी भी तरह की जिम्मेदारी से बचने
की कोशिश करते हैं इससे बचे | विदेश जाने के
अवसर मिलेंगे अपनी कार्यकुशलता के साथ सहकर्मियों से सावधान रहें छिपे हुए दुश्मन जो आपकी पीठ पीछे आपके
खिलाफ काम कर रहे हैं इस पर नजर रखने के लिए अप्रैल और मई के महीने
बेहद महत्वपूर्ण होंगे | सितंबर और अक्टूबर के महीनों मे
संबंधो
में
देखभाल की विशेष आवश्यकता होगी ,बड़ी मात्रा में धन
व्यय
हो सकता है इसलिए संतुलन बनाने के लिए अपने धन का प्रबंधन ठीक
से करना
सर्वोपरि है जून के मध्य से आय-व्यय के बीच स्थिति में
सुधार होगा
कार्यक्षेत्र
में अपने बॉस के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश करें | यदि व्यवसाय में आपको अधिक मेहनत करने
की आवश्यकता है इसे
जारी रखने के लिए शनि का यह गोचर मानसिक तनाव के
साथ साथ कभी-कभी
छाती से संबंधित स्वास्थ्य समस्या,भावनात्मक तनाव, दिल का तनाव और काम का अतिरिक्त बोझ
आपको परेशान कर सकता है जिससे पारिवारिक सुखो मे कमी हो
सकती हैं ।
माता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी अगले दो वर्षों में घरेलू शांति की
देखभाल करने की भी आवश्यकता है अपने साथ मतभेदों से
बचने का प्रयास करें जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर कुछ मामलों
में ध्यान देने की आवश्यकता होगी शनि के गोचर के इन दो वर्षों में अपने
सामाजिक सम्मान की रक्षा करने का प्रयास करें वर्ष 2023 अक्टूबर तक थोड़ा सा अशुभ
लग
रहा है जो आपके लिए थोड़ी परेशानी की बात है इसके बाद आपको बेहतर
परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे |
उपाय –
अपनी अक्ल का कम उपयोग करे जो आदेश दिये जा रहे हैं उन्हे मानते रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें