17 जनवरी 2023
शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जहां वह 29 मार्च 2025 तक रहेंगे शनि का कुंभ
राशि में प्रवेश ना सिर्फ शनि को राशि परिवर्तन कराएगा बल्कि परिवार में भी
परिवर्तन कराएगा |
जैसा कि हम सब
जानते हैं ब्रह्मांड में सूर्य और चंद्र 2 परिवार रहते हैं जिनमें शनि का कुंभ
राशि प्रवेश अब शनि को चंद्र परिवार में प्रवेश कराएगा चंद्र परिवार में कर्क
मिथुन वृषभ मेंष मीन और कुंभ राशि आती है जबकि अन्य शेष राशियां सौर परिवार में
आती हैं |
पिछले 15 वर्षों
से शनि सौर परिवार में गोचर कर रहे थे जिस में पिछले 15 वर्षों में धरती पर बहुत
से परिवर्तन हुए हैं अनुभव में यह देखा जाता है कि जब शनि चंद्र परिवार में गोचर
करते हैं तो धरती पर बहुत सारी घटनाएं होती है जो प्रजा कारक शनि के गोचर से धरती
पर बहुत से बदलाव लाती हैं |
शनि अब 15
वर्षों के लिए सौर परिवार को छोड़कर चंद्र परिवार में गोचर करेंगे हम सब जानते हैं
कि जब शनि चंद्र परिवार में गोचर करते हैं तो धरती की अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त
परिवर्तन होते हैं तथा गरीब देशों को न्याय मिल पाता है ऐसा हम शनि के पूर्व में
किए गोचर के आधार पर कह सकते हैं आइए जानते हैं कि शनि कब-कब कुंभ राशि से गुजरे
और उसने धरती पर क्या परिवर्तन किए |
19वीं शताब्दी
के मध्य की बात करें तो 27/1/1964 से 4-8-1966 के बीच तथा 3/5/1993 से 6 जनवरी
1995 के बीच शनि कुंभ राशि में रहे तथा वर्तमान की बात करें तो शनि 17 जनवरी 23 से
29 मार्च 25 के मध्य कुंभ में ही रहेंगे |
आइए जानते हैं
कि शनि के कुंभ राशि में होने से धरती पर क्या-क्या बदलाव आए थे |
12 जुलाई 1993
तथा 30 सितंबर 1993 को जापान तथा भारत के लातूर जिले में भूकंप आया था |
7 अक्टूबर 1993
को मिसुरी और मिसिसिपी नदी में बाढ़ आई थी |
1 नवंबर 1993 को
यूरोपियन देशों की संधि हुई |
8/12 1993 को
अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यापार बिल पारित किया |
19 अक्टूबर 93
को बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी\
10 मई 1994 को
नेलसन मंडेला साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति बने |
20 मई 1994 को
भारत की सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी |
6 जून को
कोलंबिया में भूकंप आने से काफी लोगों की मृत्यु हुई |
26 अगस्त 1994
को भारत के सूरत में प्लेग नामक बीमारी फैली |
19 नवंबर 1994
को भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनी|
1964 से 1966 के
मध्य में देखें तो शनि कुंभ राशि में था है तब 27 मई 1964 को नेहरू जी की मृत्यु
हुई |
28 अगस्त 1964
को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई |
10 अक्टूबर 1964
को विश्व विख्यात निर्देशक गुरुदत्त की मृत्यु हुई |
1965 में देखें
तो 3 फरवरी को जांबिया नामक देश आजाद हुआ |
28 मार्च 1965
चिली में भयंकर भूकंप आया |
5 अगस्त 1965 को
भारत-पाक युद्ध हुआ
1 दिसंबर 1965 को बीएसएफ की
स्थापना की गई
1966 में देखो
तो 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री जी की ताशकंद में मृत्यु हुई |
19 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी
प्रधानमंत्री बनी |
22 मार्च 1966 को चीन में
भूकंप से 8000 लोग मारे गए |
19 जून 1966 को शिवसेना की
स्थापना की गई |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें