शनिवार, 17 दिसंबर 2022

बाज़ार जनवरी (सन् 2023 ई.)

 


जनवरी 2023 मास के आरम्भ में रुई में 15 से 20 % की मन्दी आएगी । पाट, हैसियन एवं शेयर बाजार मन्दे रहेंगे, लेकिन चांदी में कुछ तेजी का झटका आएगा ।

2 जनवरी को बुध वक्र गति से धनु राशि में प्रवेश करके सूर्य के साथ मेल, करेगा । ध्यान रहे - जब भी बुध का योग सूर्य के साथ होता है तो बुध में तेजी की ताकत बढ़ जाती है । इस समय बुध पर मंगल की दृष्टि भी है । अतः इन दिनों बाजार तेजी की तरफ बढ़ेंगे ।

4 जनवरी को बुध पू. षा. नक्षत्र में दाखिल होगा जिससे रुई, कपास, चांदी, बिनौला, अनाज, तेजी की तरफ बढ़ेंगे ।

6 जनवरी को शुक्र श्रवण नक्षत्र में प्रविष्ट होगा । स्पष्ट है कि इस समय शुक्र का मेल शनि के साथ है । अत: चांदी, सोना, गुड़, खाण्ड, शक्कर, मूंग, मोठ, उड़द, अनाज, तिलहन, तेल आदि तेज होंगे लेकिन रुई में मन्दी का झटका आकर तेजी बनेगी ।

इस प्रकार 10 जनवरी तक बाजारों में कभी तेजी एवं मन्दी बनेगी, लेकिन तेजी ही प्रधान रहेगी ।

11 जनवरी को सूर्य उ.षा नक्षत्र में आएगा । आगामी 14 दिनों के अन्दर उड़द, मूंग, चावल, चना, गेहूं, गुड़, खाण्ड, शक्कर, कपास, पिप्पलामूल, चमड़ा, सरसों, मूंग, घी एवं तेलों में तेजी का माहौल रहेगा ।

13 जनवरी के लगभग बुध पूर्व में उदित होकर रुई में पहले कुछ मन्दी, पीछे तेजी करेगा । गेहूं, चना आदि अनाजों, घी, तिल, पाट, हैसियन एवं लाल मिर्च में आने वाले कुछ दिनों में अच्छी तेजी का संचार रहेगा

14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में आकर शनि एवं शुक्र के साथ मेल करेगा । इस ग्रह स्थिति के साथ इसी दिन मंगल भी मार्गी हो रहा है जिससे घी, तेल, अलसी, गुड़, खाण्ड, शक्कर, रुई, गेहूं आदि अनाजों में जोरदार तेजी और मन्दी के Reactions आएंगे । व्यापारी बाजार के रुख को देखकर व्यापार को बढ़ाये इन दिनों घी, तेल, असली, गुड़, खाण्ड, शक्कर एवं रुई के व्यापारी तेजी से लाभ ले सकेंगे ।

16 जनवरी को शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में आएगा । सूर्य शुक्र के साथ मकर राशि में ही है । यह योग बाजारों में तेजीकारक है । चावल, मूंग, मोठ, उड़द, ज्वार, बाजरा, चांदी, सोना, रुई, कपास, शक्कर – गुड़ - खाण्ड भी तेज रहें ।

18 जनवरी को शनि धनिष्ठा नक्षत्र के 3रे चरण अर्थात कुंभ राशि में दाखिल होकर मेष राशि स्थित राहु को प्रभावित करेगा । रुई, जौ, गेहूं, मोठ, चना, चावल, उड़द, मसूर, बाजरा, ज्वार, तेल, तिलहन, घी, गुड़, खाण्ड, शक्कर, चांदी, सभी अनाज व शेयर बाजार तेज रहें ।

19 जनवरी के लगभग, धनुःस्थ बुध मार्गी होगा । रुई में पहले मन्दी, फिर तेजी बनेगी । चांदी में भी घटाबढ़ी के बाद तेजी रहेगी । 8दिन में गेहूं, जौ, चना, अनाज तेज रहें लेकिन रेशम, अलसी, एरण्ड, गुड़, बिनौला, मूंगफली, कपूर, चन्दन एवं अगर आदि सुगन्धित वस्तुएं मन्दी रहेंगी ।

21 जनवरी को गुरु उ.भा. में आकर चांदी में मन्दी  तथा सोना, रुई व गेहूं आदि अनाजों में तेजी करेगा

22 जनवरी को शुक्र कुम्भ राशि में आकर शनि के साथ मेल करेगा ।  क्रूर ग्रहयोग होने से यह समय तेजी का ही मालूम देता है । रुई, चांदी, गुड़, खाण्ड, गेहूं, चना, जौ, मूंग, ज्वार, बाजरा, तेल, घी में मन्दे की उम्मीद होने पर भी तेजी रहे, ऐसा विचार है, फिर भी बाजार के रुख को ध्यान में रखकर काम करें । सोना, चांदी आदि धातु, गुड़, खाण्ड, रुई में मन्दी का झटका आ सकता है ।

24 जनवरी को सूर्य श्रवण नक्षत्र में आकर 14 दिन में गेहूं, जौ, चना, चावल, रुई, सूत, सण, सोना, चांदी, गुड़, खाण्ड, अलसी, सुपारी एवं लौंग आदि मसाले तेज करेगा ।

27 जनवरी को कुम्भस्थ शुक्र शतभिषा नक्षत्र में शनि के साथ है । अत: गेहूं, गुड़, खाण्ड, चावल, तेल, घी, सरसों, रुई, सोना, चांदी तेज रहेंगे ।

महीने के अंत 30/31 जनवरी को शनि कुम्भ राशि में अस्त हो जाएगा । इस समय रुई, वारदाना, पाट, गुड़-खाण्ड, शक्कर, तेल, तिलहन में अच्छी तेजी का योग है । इन दिनों अन्य व्यापारिक वस्तुओं में भारी घटाबढ़ी के बाद तेजी चल सकती है ।

नोट - 24 जन. से मासान्त तक बाजारों में तेजी प्रधान रहेगी । वायदा बाजार भी इन दिनों तेजी में ही रहेंगे ऐसे योग हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: