सोमवार, 7 नवंबर 2022

गुरु नानक की कहीं कुछ मुख्य बातें


भारतीय पंचांग के अनुसार,कार्तिक मास अर्थात 15 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच आने वाली  पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जी की जयंती मनाई जाती है. इस पावन दिन को गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. दुनियाभर मे सिख धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह दिन बहुत खास होता है. इस दिन सिखों द्वारा बड़े पैमाने पर कई कार्यक्रम व नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता है. इस दिन प्रभात फेरियां भी निकाली जाती है. सिख लोग इस दिन गुरुद्वारों में सेवा भी करते हैं |

गुरु नानक देव जी को सिख धर्म का पहला गुरु कहा जाता है. गुरु नानक देव जी के जन्मोस्तव पर ही गुरु नानक जयंती मनाई जाती है,इस साल कार्तिक पूर्णिमा तिथि 07 नवंबर दिन सोमवार को शाम 04 बजकर 15 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगी. यह तिथि 08 नवंबर दिन मंगलवार को शाम 04 बजकर 31 मिनट तक रहेगी |

ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए इस साल कार्तिक पूर्णिमा 08 नवंबर को है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है.इस बार गुरु नानक देव जी का 553वां जन्म वर्षगांठ मनाया जाएगा. इस दिन गुरु नानक देव जी के अनमोल विचारों को जीवन में अपनाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने जात-पात,भेदभाव को दूर करने का संदेश दिया और समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया

गुरुनानक जी कही कुछ बातें आज के परिवेश मे सभी को अपने जीवन मे उतारनी चाहिए  उनकी कहीं कुछ बाते निम्न है |

जब आप किसी की मदद करते हैं तो ईश्वर आपकी मदद करता है |

जिसे खुद पर विश्वास नहीं है वह कभी भगवान पर विश्वास नहीं कर सकता।

अहंकार मनुष्य को मनुष्य नहीं रहने देता अतः अहंकार कभी नहीं करना चाहिए। बल्कि विनम्र हो सेवाभाव से जीवन गुजारना चाहिए।

जीवन में इंसान के लिए दो चीजें सबसे महत्त्वपूर्ण हैं। पहला गुरू का डर और दूसरा गुरू का दर। गुरू का डर रहेगा तो इंसान गुनाह करने से बचेगा और गुरू का दर रहेगा तो उसकी रहमतें बरसती रहेंगी।

वह जो सभी को बराबर मानता है धार्मिक है। धर्म केवल इंसान को बांटता है और वह व्यक्ति जो सभी धर्म, जाति और अन्य प्रकार की सभी विडम्बनाओं को छोड़कर सभी को बराबर मानता है वही वास्तव मे धार्मिक है।


कोई टिप्पणी नहीं: