सिंह राशि गुरु
चौथे भाव में,शनि पांचवे भाव
में तथा राहु 12वे और 11वे भाव में व केतु छठे और 5वे भाव में रहेंगे |
इस वर्ष आपको
अपनी आवश्यकताओं और अपने परिवार पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है यदि आप इन सब पर ध्यान
देते हैं तो यह वर्ष आपको घरेलू प्रसन्नता प्रदान करेगा आपके परिवार
वाले आप को व्यस्त रहेंगे | कोई शुभ कार्य
आपके परिवार में हो सकता है आपकी पुत्री बोर्ड एग्जाम में बहुत अच्छे नंबर से पास हो
सकती है,विद्यार्थी वर्ग इस वर्ष पढ़ाई में अच्छा करेगा | इस वर्ष आपको अलग से धन प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगे जो कि आपके लिए
लाभदायक होंगे,स्टॉक
मार्केट में जाना आपके लिए लाभदायक होगा,आप कोई अपनी प्राइवेट
कंपनी भी खोल सकते हैं आपके पास धन उपहार स्वरूप आएगा जिससे आपका मन काफी प्रसन्न
रहेगा | कैरियर इस वर्ष काफी ऊंचाई ले सकता है आपका रूका
हुआ प्रमोशन इस वर्ष होगा या कंपनी अपने एक्सपेंशन में आपको लाभ प्रदान करेगी,आपका मैनेजमेंट आपको सर आँखों मे बैठाएगा आपको अन्य जिम्मेदारी
दी जा सकती है | ध्यान रखिएगा
कि आपको अनावश्यक जिम्मेदारियों से बचना है अन्यथा आप अनावश्यक तनाव में आ सकते
हैं |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से कहा जा सकता है कि यह वर्ष आपके लिए अच्छा है इस वर्ष आपको पेट फूलने
से संबंधित बीमारी हो सकती है इसके लिए आप खूब पानी पीएं जहां तक हो सके गर्म पानी
पीना ही पसंद करें,पाचक रस से संबंधित
कुछ दवा भी ले सकते हैं | स्त्री जातक इस
वर्ष कुछ कंफ्यूजन में रहेंगे उनको निर्णय लेने में दिक्कत होगी गलत निर्णय लेने से पूरे
वर्ष परेशान होना पड़ सकता है तथा घर में वाद विवाद हो सकते हैं | इस वर्ष आपको एक से ज्यादा काम किए जाने की जरूरत है आपके सम्मुख जो भी कार्य
आता है आपको करते रहना चाहिए,यात्रा के लिए
यह वर्ष अच्छा है जो विदेश से संबंधित हो सकती है जिसमें आपको स्पॉन्सरशिप
मिल सकती है आप अपने परिवार वालों के साथ यात्रा का आनंद लेंगे |
सिंह राशि 2019 में बृहस्पति और शनि का वक्री इनके लिए महत्वपूर्ण घटनाओं को जन्म देगा | वर्ष के मध्य में जब शनि और बृहस्पति कई महीने के लिए वक्री होंगे,मंगल शक्तिशाली भूमिका में होंगे तो आप जगह बदल कर काम करने की इच्छा प्रकट करेंगे तथा शनि व्यावसायिक भागीदारों के पक्ष में हैं जो चाहते हैं कि आप एक निश्चित काम करें,ग्रहों की वक्रता आपको व्यवसायी क्षेत्र में लाना चाहती हैं कुल मिलाकर आप जो भी आप कर रहे हैं उससे हटकर कुछ करने का मन करेगा,धीरे-धीरे आप अपने काम पर केन्द्रित भी हो जाएंगे,इस समय आपके व्यक्तित्व निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे आप और अधिक निखर जाएंगे |
उपाय के तौर
पर आपको शाकाहारी बनना चाहिए इस वर्ष मांसाहार से बचें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें