1)मेष राशि इस
महीने आप अचानक कुछ फुर्तीले हो जाएंगे क्योंकि एक तरफ तो मंगल अपनी
ही राशि में आकर शक्तिशाली हो गए हैं जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा और आप कोई नया काम
हाथ मे लेंगे तथा दूसरी और राहु केतु से सूर्य बुध बाहर हो गए हैं
जिससे आपको सहयोग मिलने लग गया है आप कुछ ही महीनों में जीवन में कोई असाधारण बदलाव
करने वाले हैं शुक्र के नवे गोचर होने से भाग्य बढ़ाने वाली कलात्मक घटनाएं होंने लगेंगी व जीवन
मे फिर से रोमांस लौटेगा,धन के साधन अधिक होंने से अचानक धन प्राप्ति
होगी | शनि और मंगल शक्तिशाली हो गए हैं जिससे आप के लाभ की संभावनाएं
बढ़ रही हैं विदेश व्यापार या दूसरे शहरों में कार्य विस्तार की योजनाएं बनने वाली
हैं शनिदेव चाहते हैं कि आप व्यावसायिक कौशल में अधिक दक्षता का
परिचय दें | दसम भाव मे सूर्य देव आपको लाभ देने
की स्थिति में है उनका पूजा-पाठ आपको लाभ दे सकता है बुध के एकादश होने से दूर से नए सहयोगी मिलेंगे
जो आप के नए व्यवसायिक मित्र बनते हुये नजर आते हैं |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से राशि स्वामी अपनी राशि में आपको व्यायाम आदि के लिए प्रेरित कर सकते हैं साथ साथ रक्त
संबंधी परेशानी भी दे सकते हैं माता पिता की तरफ से थोड़ी सी चिंताएं लगी रह
सकती हैं निजी यात्राएं अधिक होने के कारण आपको थकावट हो सकती है परंतु आपके उत्साह में कोई कमी नहीं होगी
|
उपाय- हनुमान मंदिर
मे प्रत्येक मंगलवार मीठा प्रसाद दान करे तथा हर बुधवार विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ
करे |
2)वृषभ राशि महीने
के उत्तरार्ध में आप अधिक ऊर्जावान होंगे तथा कामों में आपको सफलता भी प्राप्त होने
लगेगी,सूर्य आप की यशवृद्दि करना चाहते हैं
जब वह मीन और मेष नवांश में होंगे तो अपने अच्छे परिणाम आपको दिखाएंगे इस महीने आप
अपना कार्य व्यवसाय बढ़ाने की सोचेंगे इससे आपका मनोबल काफी बढ़ा हुआ रहेगा इस महीने
ख्याति तो बढ़ेगी ही साथ साथ धन लाभ भी होगा आप के प्रचार तंत्र में तेजी आएगी,मंगल के राशि बदलने से आपके खर्चो मे अधिकता आएगी अत: सोच विचार कर ही कोई भी
खर्चा करे | शनि के ऊंच नवांश में होने से अत्यंत
महत्वाकांक्षी योजनाओं पर कार्य विस्तार होगा पूर्णिमा के बाद अचानक आर्थिक लाभ होता
नजर आ रहा है | कोई
महत्वपूर्ण सौदा होते-होते रह जाएगा क्योंकि बुध नीच राशि में है यदि आप बुध को
प्रणाम करेंगे तो आपको लाभ होगा किसी मंगल कार्य में भाग लेंगे और रिश्तेदारों और दोस्तों
से मिलना भी होगा |
स्वास्थ्य में सर्दी से
संबंधित कष्ट हो सकता है बुजुर्ग लोगों को पेशाब तंत्र या प्रोस्टेट की बीमारी हो सकती
है बृहस्पति के अच्छे नवांश में होने से आपको दावते मिलेंगी इसलिए वजन बढ़ने का खतरा
बना रहेगा आपको व्यायाम करते रहने में लाभ रहेगा तथा ज़्यादा
मीठे से परहेज रखना शुभ रहेगा |
उपाय – हर शनिवार
8 लौंग मंदिर मे दान करे |
3)मिथुन राशि
यह महीना आपका आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है आपकी कुछ परेशानियां हल हो जाएंगी कामकाज
में गति आएगी तथा भाग्य वृद्धि होगी सगे संबंधियों की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा
जिससे उत्साह बढ़ा रहेगा दूसरे सप्ताह आय अधिक होगी | मंगल के एकादश भाव मे होने से महात्व्कांक्षाए बढेगी,धन लाभ होने से ऋणों के भुगतान में मदद मिलेगी
नए व्यवसायिक सहयोगी मिलेंगे,क्योंकि शनि अपने उच्च नवांश में है आपका व्यावसायिक प्रभाव बढ़ेगा फरवरी के अंतिम
सप्ताह में भूमि भवन से संबंधित विषयों में गति आएगी आप कोई साहस से भरा निर्णय ले सकते हैं परंतु जल्दबाज़ी ना करे अच्छा रहेगा | क्योंकि मंगल अच्छे नवांश में चल रहे हैं भाई बहनों
के संबंध के लिए यह समय श्रेष्ठ है कोई मांगलिक कार्य घर पर हो सकता है
|
स्वास्थ्य की
दृष्टि से यह महीना अच्छा जाने वाला है राशि स्वामी बुध पर बृहस्पति की
दृष्टि है इसलिए कोई बड़ी कठिनाइ तो नहीं होंगी परंतु वजन को लेकर चिंता बढ़ सकती
है पूर्णमासी के आस पास पेट संबंधी दिक्कते हो सकती हैं तथा
स्त्रियों को कोई स्त्री रोग अथवा त्वचा रोग हो सकता है |
उपाय – मंगलवार के
दिन राहुकाल के समय माँ दुर्गा की पुजा हेतु घी का दीपक जलाए तथा प्रतिदिन सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाए |
4)कर्क राशि इस
महीने मंगल दसम भाव मे आकर शक्तिशाली हो गए हैं जो आप में आगे
बढ़ने की प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं आप में आगे बढ़ने के साथ-साथ शत्रु को पराजित करने
की भी इच्छा दबी हुई है इन्हें आप अब पूर्ण कर सकते हैं आप जो भी योजनाएं बनाएंगे उसमें
धन की उपलब्धि के साथ-साथ ऋण प्राप्ति के योग बनेंगे परंतु आपको अच्छी सलाह मिलती रहेंगी
क्योंकि बृहस्पति की दृष्टि आपकी राशि पर है महीने के शुरुआत में थोड़ा सा मन अप्रसन्न रहेगा
क्योंकि सूर्य आपकी राशि से अष्टम भाव में चल रहे हैं आपके साथ के लोग आपसे असहमति के कारण
आपसे दूर जा रहे हैं आप अत्यधिक महत्वकांक्षी हो चुके हैं पिता पक्ष की
ओर से सहयोग मिल रहा है आपकी अचानक पूछ बढ़ने वाली है दैनिक आय भी बढ़ती
नजर आ रही है कामकाज में विस्तार होता दिख रहा है महीने का अंतिम सप्ताह थोड़ा अच्छा है
जब बुध ग्रह आप को सहयोग करना चाह रहे हैं यधपि नीच राशि में है परंतु
आर्थिक साधन बढ़ाने में मदद करेंगे घर में कलह का वातावरण
बना रहेगा भागीदारी में भी कठिनाई आएगी यदि आप व्यवसाय करते हैं तो उसमें आपको सहयोग
नहीं मिल पाएगा परंतु आपका काम आगे चलता रहेगा स्वास्थ्य की दृष्टि से
यह महीना ठीक ही है सूर्य के सप्तम भाव मे होने से जीवन साथी को स्वस्थ्य मे परेशानी,स्त्रियों को
स्त्री रोग समस्याएं हो सकती हैं | बड़े बूढ़ों
को प्रोस्टेट अथवा बवासीर से संबंधित परेशानी होती दिख रही है परंतु राशि को गुरु देख रहे हैं
तो कोई बड़ा खतरा होता नजर नहीं आ रहा |
उपाय – घर के
मुख्य द्वार के कब्जो मे सरसों का तेल लगाए |
5)सिंह राशि – आपका राशि स्वामी सूर्य छठे
भाव मे होने से इस माह शत्रु पर आप भारी पड़ेंगे
तथा आपको बहुत से उन्नति के अवसर मिलेंगे आपकी राशि तेज स्वभाव के लिए
जानी जाती है परंतु आपको थोड़ा संयम रखना पड़ेगा | महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य बुध राशि से सप्तम रहेंगे तो आपकी किसी ना किसी
से असहमति बनेगी और आप और अनिर्णय का शिकार होंगे | मंगल के नवम भाव मे होने से खर्चे बढ़ेंगे फिर
भी लाभ की मात्रा ठीक ही बनी रहेगी परंतु कुछ समस्याएं भी उत्पन्न होंगी आय के
नए स्रोत बढ़ेंगे नौकरी में पद प्रतिष्ठा या सम्मान मिल सकता है | महीने के अंतिम सप्ताह में कोई विवाद खड़ा हो सकता है मंगल बहुत
शक्तिशाली है वह चाहते हैं कि आप कोई अच्छा फैसला लें और आगे बढ़े स्वयं पहल करेंगे तो
जीत आपकी अवश्य होगी अगर अविवाहित हैं और सगाई संबंध करना चाह रहे हैं तो महीने की शुरुआत
में ही कर ले अच्छा रहेगा | माता पिता से
संबंध अच्छे ही रहेंगे,संतान पक्ष से
अच्छे रिश्ते बनेंगे |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से महीना ठीक ही रहेगा खानपान में साफ सफाई रखना फायदेमंद होगा,बुजुर्गों को वात विकार संबंधी परेशानियां
हो सकती हैं | सूर्य का मकर मे
होना आपको नियमित दिनचर्या की और प्रेरित कर रहा हैं जिससे आपको अच्छे परिणाम
प्राप्त होंगे |
उपाय – रविवार को
गेहूं का दान करे तथा बासी अथवा जंक फूड
ना खाये |
6)कन्या राशि
जहां बुध के छठे भाव मे गोचर होने से अटके हुए काम
बनने लगेंगे वही राशि से छठे आकर सूर्य आत्मविश्वास बढ़ा रहे
हैं तथा रुके हुए काम को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं | गुरु की भाग्य स्थान पर दृष्टि हर बाधा को दूर करना चाहती है और भाग्य वृद्धि
करना चाहती है | काम के अनुपात में आपको
अधिक धन मिलता नजर आ रहा है | मंगल की स्थिति
आकस्मिक धन प्राप्ति कराना चाहती है शुक्र राशि से चौथे रहकर सुख सुविधा बढ़ाना चाहते
हैं यात्रा में वाहन सुख में बढ़ोतरी चाहते हैं दूसरा सप्ताह खर्चीला रहेगा
कोई नया प्रस्ताव भी आपको मिल सकता है मन में चल रही आशंकाओं का निवारण
होगा | यदि नौकरी करते हैं तो बॉस की प्रसन्नता का ध्यान रखे आपके
काम को लेकर कभी-कभी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है व्यवसायिक रिश्तो में सुधार
होगा तथा कामकाज से संबन्धित रुकावटों मे कमी आएगी,भागीदारी के मामले आगे बढ़ेंगे 24
तारीख के बाद प्रतिस्पर्धा का दौर बढ़ रहा है आपके अनुमान सही होने लगेंगे |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से सर्दी जुकाम एलर्जी से संबंधित परेशानी हो सकती हैं मंगल अष्टम भाव मे
होने से सांस संबंधी परेशानियाँ कारण वृद्ध व्यक्ति की स्वास्थ्य
की चिंता लगी रह सकती है | कभी कभी थकान
और निराशा के भाव उत्पन्न होंगे |
उपाय – गले मे
चाँदी के चेन पहने तथा रोजाना 108 बार “ॐ नमो नारायणना” का जाप करे |
फरवरी 2019 का राशिफल व उपाय - I --- https://youtu.be/am1m5HAOoLQ
फरवरी 2019 का राशिफल व उपाय - I --- https://youtu.be/am1m5HAOoLQ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें