गुरुवार, 31 जनवरी 2019

फरवरी 2019 महीने का राशिफल....2

7)तुला राशि  - कामकाज में गति तो आएगी परंतु धन प्रबंध की कठिनाई बनी रहेगी,संतान की तरफ से सहयोग मिलेगा राशि से पंचम भाव को शनि बलवान कर रहे हैं और राशि से दशम को बृहस्पति जो यह सूचना दे रहे हैं कि आप अपने पद को लेकर या अपने स्टेटस को लेकर काफी चिंतित है |इस समय आपका पूरा ध्यान व्यवसाय की गुणवत्ता बढ़ाने पर लगा रहेगा आप के आभामंडल का विस्तार हो रहा है और कुछ ही महीनों में परिणाम आने वाले हैं | व्यवसाय की दृष्टिकोण से इस महीने यात्राएं होंगी और यात्रा संबंधी परेशानियां भी होगी अतः वाहन की फिटनेस पर ध्यान अवश्य दें | राशि स्वामी शुक्र शनि से युति करके आपको अत्यंत महत्वाकांक्षी बना रहा है | महीने का तीसरा सप्ताह कोई नई गतिविधि शुरू करवा सकता है 21 तारीख के बाद आपकी दैनिक आय में बढ़ोतरी होगी आर्थिक साधन बढ़ेंगे और आपको लाभ भी होगा | अंतिम सप्ताह खर्चीला रहेगा आपको मजबूरी वश खर्चा करना पड़ेगा,यदि विवाह योग्य आयु हो और विवाह में देरी हो तो प्रेम संबंध बन सकते हैं,विवाहित हैं तो जीवन साथी के लिए अच्छा समय चल रहा है महीने के अंतिम दिनों में संतान को लेकर कोई मतभेद हो सकता है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से महीना ठीक ही रहेगा बृहस्पति चाहते हैं कि आप योग इत्यादि पर ध्यान दें बुध पर बृहस्पति की दृष्टि है तो साग सब्जी का अधिक प्रयोग करें,माता के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहेगी तथा उनकी चिकित्सीय जांच करानी पड़ सकती है |
उपाय 3 कुत्तो को रोजाना कुछ ना कुछ खिलाये |

8)वृश्चिक राशि आपकी राशि के लिए यह महीना विशेष रूप से अधिक परिश्रम करवाने वाला है क्यूंकी राशि स्वामी छठे भाव से गुजर रहे हैं आप अपनी योजनाओं पर काम करना आरंभ करेंगे, राशि से चौथे बुध शैक्षणिक योग्यता या कार्यकुशलता बढ़ाने की प्रेरणा दे रहे हैं आप कोई नया विषय हाथ में ले सकते हैं | मंगल इस समय आक्रामक है और आपको अपना स्वभाव दे देंगे आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा | ग्रहों के लगातार भाव में स्थिति होने से आपका जीवन समृद्ध बनने की ओर है इस समय आपको प्रत्येक विषय में तरक्की मिलेगी,लोकप्रियता के साथ-साथ उत्तर दायित्व भी बढ़ेंगे | इस समय आपको कअवसर प्राप्त होंगे जिसे कामकाज में कुछ परिवर्तन होने के साथ-साथ कोई बड़ा निर्णय भी आप लेंगे आर्थिक आवश्यकताएं अवश्य बढ़ जाएंगे | महीने के तीसरे सप्ताह में आप की प्रसिद्धि बढ़ने के योग हैं फरवरी का अंतिम सप्ताह आपके लिए लाभदायक है अचानक धन प्रबंध होगा पिता के स्वास्थ्य के कारण दो-तीन दिन खराब रह सकते हैं भाई-बहनों से कुछ खास नहीं पटेगी महीने के पूर्व में माता का साथ मिलेगा परंतु उत्तरार्ध में आपको दूर जाना पड़ सकता है राशि से भ्रमण करते बृहस्पति सुरक्षा प्रदान करते हैं और कुछ अनिष्ट नहीं करते |
स्वस्थ्य - माता पिता के स्वास्थ संबंधी चिंता बनी रहेगी आपको भी कुछ दवाइयां खानी पड़ेगी राशि से छठे मंगल राशि को प्रभावित कर रहे हैं तथा इस समय योग व्यायाम कसरत इत्यादि पर आपको ध्यान देने की जरूरत है |
उपाय – जीवन साथी को सम्मान दे तथा नीले वस्त्र इस महीने ना पहने |

9)धनु राशि यह महीना भारी परिवर्तन लाएगा आपको निश्चय में रखने वाले ग्रह बदल चुके हैं आप यथार्थ को समझते हुए व्यावहारिक कदम उठाएंगे और धीरे-धीरे सभी समस्याओं का हल ढूंढ लेंगे | शुक्र राशि से गोचर करते हुये मन की कोमल भावनाओ को बढाते हैं जिससे आपके दृस्टिकोण मे अंतर आएगा तथा तीसरे बुध योजनाओ को क्रियान्वित कराएंगे | यदि नौकरी करते हैं तो बॉस की अनुकूलता की कोशिश करेंगे और व्यवसाय करते हैं तो नए सहायक जुटाना चाहेंगे | राशि से तीसरे सूर्य बुध का होना आपके कार्य कौशल को बढ़ाता है और उस पर कार्य करने की प्रेरणा दे रहा है | इस महीने लोगों की राय आपको अच्छी लगेगी क्योंकि वह आपको सकारात्मकता से कार्य करते हुए देखेंगे |पहले सप्ताह में काम धंधा ठीक रहेगा उसके बाद आमें कमी आएगी जो कि दूसरे सप्ताह ठीक हो जाएगी कामकाज बढ़ रहा है | राशि से तीसरे सूर्य विशेष लाभ कराने वाले हैं नए सहायक मिलेंगे | यह अत्यंत समय अनुकूल है जब आप सभी समस्याओं को ढंग से उठा पाएंगे और रुका हुआ कार्य पूरा कर पाएंगे महीने की शुरुआत में कुटुंब परिवार में तरह-तरह की बातें होंगी इससे आपको कदापि अच्छा नहीं लगेगा विचारों में अंतर होने के बाद भी आप घर के लोगों के साथ बैठेंगे और कोई सामूहिक निर्णय लेंगे | माता के साथ संपर्क बढ़ेगा किसी अवसर पर घर परिवार के लोग इकट्ठा हो सकते हैं | कभी-कभी मन में कमजोर विचार आएंगे परंतु जल्दी ही आप हम से बाहर आ जाएंगे |
स्वस्थ्य -13 तारीख के बाद सिर दर्द की समस्या आपको हो सकती हैं योग इत्यादि से लाभ होगा,जीवन साथी का स्वास्थ थोड़ा नरम है सकता है और उन्हें दवाइयां खाते रहनी पड सकती हैं |
उपाय कबूतरो को कुछ ना कुछ खाने को दे तथा मंदिर मे कुमकुम व हल्दी द्वारा स्वष्टिक का चिह्न बनाए |


10)मकर राशि आपको कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं क्यूंकी बुध आपसे अगली राशि कुम्भ मे जा रहे हैं तथा मंगल आपको अच्छा परिणाम देना चाहते हैं जो अपनी ही राशि में रहकर लोकप्रियता प्रदान करेंगे | महीने के अंतिम दिनों में पिता से विरोध हो सकता है स्वास्थ्य कारणों से कुछ दिन खराब हो जाएंगे परंतु कामकाज में और इच्छा में कोई कमी नहीं आएगी शनि पहले के मुकाबले अनुकूल हो रहे हैं क्योंकि वह अपने ऊंच नवांश में रहेंगे जिससे शत्रु का नाश और व्यापारिक प्रतिष्ठान में आपको लाभ मिलेगा भूमि भवन में विशेष रुचि लेंगे या जन्म स्थान की ओर जाकर काम करने की इच्छा होगी दूसरे सप्ताह खर्चा बढ़ने की योग हैं महीने का तीसरा सप्ताह आर्थिक दृष्टि से फलदाई हो सकता है और भाग्य आपको नया ऑप्शन देगा यात्राएं अधिक फलदाई हो सकती हैं इस समय भागीदारी के कामकाज में लाभ बना रहेगा छोटी मोटी अनबन रह सकती है मंगल का क्रोधी स्वभाव भागीदारों को थोड़ा परेशान करेगा बृहस्पति वृश्चिक राशि में रहते हुए लाभ मार्ग को प्रशस्त करते हैं इस समय आपकी रुचि व्यवसाय में अधिक हो जाएगी आपका अपना खुद का खर्चा बहुत होगा महीने के उत्तरार्ध में जब सूर्य दूसरी भाव में चलेंगे अनावश्यक खर्चा करना पड़ सकता है | मंगल मेष राशि में स्थित रहकर आप का जनाधार बढ़ाएँगे | माता से निकटता मिलेगी पिता से साथ थोड़ा सा सावधानीपूर्वक व्यवहार करेंगे तो कुछ बातें मंवाई जा सकती हैं गृह क्लेश से बचने की चेष्टा करें विवादों से दूर रहे खानपान का स्तर अच्छा रहेगा माता के लिए अच्छा समय है परंतु पिता को कष्ट मिल सकते हैं |
स्वस्थ्य – मंगल के चौथे भाव मे होने से रक्तचाप व मांस पेशियो मे तनाव हो सकता हैं ऐसे मे आपके लिए ध्यान लगाना लाभदायक रहेगा यदि आप अधिक आयु के हैं तो सामान्य शारीरिक कष्ट जैसे सर्दी,जुकाम जैसी समस्याओ से पीड़ित हो सकते हैं |
उपाय – बुध वर को भगवान विष्णु को तुलसी चढ़ाये तथा रोजाना केसर मिला दूध का सेवन करे |

11)कुंभ राशि वालों की कुछ समस्याओं का हल इस माह में हो जाएगा जब मंगल तीसरे भाव मे रहेंगे आप अपने घर के अंदर की समस्याएं हल करेंगे परंतु बाहर की चिंताएं बनी रहेगी | शनि और बुध अलग-अलग राशियों में है परंतु बुध पर शनि की दृष्टि है इसलिए मानसिक चिंताएं और निराशा का भाव महीने की शुरुआती दिनों में रहेगा आपको इच्छा ना होते हुए भी कोई बड़ा भुगतान अथवा कोई बड़ा काम करना पड़ेगा जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा | मेष राशि के मंगल चाहते हैं कि आप किसी खास साहस का परिचय दें और निर्णय लेकर आगे बढ़े | पहले सप्ताह व्यावसायिक प्रतियोगिता में आपका पक्ष भारी रहेगा दूसरा सप्ताह लाभ की मात्रा ठीक रहेगी नए ग्राहक बनेंगे यदि आप नौकरी करते हैं तो प्रतिष्ठा बढ़ेगी किसी नए काम की तरफ आपका रूझान होगा | कुटुंब में कोई मांगलिक कार्य होगा जिससे आपका खर्चा होगा पूजा पाठ में रुचि बढ़ेगी एक तरफ तो आप धार्मिक कार्यों में खर्चा करेंगे दूसरी तरफ ऋणों का भुगतान तथा विलासितापूर्ण वस्तुओं पर खर्चा भी करेंगे महीने के पूर्वार्ध से चली आ रही दांपत्य कड़वाहट कम हो जाएगी | इस समय व्यवसाय के लेन-देन में असहमति कम हो जाएगी और आपसी रिश्ते सुधरेंगे | भाई-बहनों से अच्छे संबंध बनेंगे किसी अवसर पर उनसे मिलकर सुख-दुख की बातें भी होंगी |
स्वस्थ्य - मानसिक चिंताओं के कारण अनिद्रा होने की संभावना है यदि आपकी उम्र ज्यादा है तो पेशाब से संबंधित दिक्कत भी हो सकती है परंतु यदि कम उम्र के हैं तो डिहाइड्रेशन की समस्या आपको परेशान कर सकती है |
उपाय- गरीबो को छाता दान करे तथा सेंट का प्रयोग खूब करे |


12)मीन राशि कामकाज में कुछ अड़चन नजर आ रही हैं महीने के अंतिम दिनों जब सूर्य 12वे होंगे आपकी खूब यात्राएं होंगी जिसकी तैयारी पहले से ही कर ले तो अच्छा रहेगा | आप अभी थोड़े से भ्रमित हैं राहु केतु अक्ष पर सूर्य का भ्रमण आपके दृष्टिकोण को स्पष्ट करने में मदद नहीं कर रहा है मंगल मेष राशि में आकर कुटुंब के मामले में रुचि बढ़ाते हैं और इसी मुद्दे पर समझौता करवाना चाहते हैं | संतान से संबन्धित मस्याएं उभरकर सामने आएंगी | तमाम बाधाओं के बावजूद राशि और दशम भाव पर ग्रहों का प्रभाव आपकी महत्वकांक्षाओ को बढ़ाएंगा और सामाजिक स्तर को भी उठाएगा इस समय अहंकार से बचे तथा सभी का सम्मान करें | व्यवसाय की दृष्टिकोण से लाभ की मात्रा बढ़ेगी दैनिक लाभ के बजाय कभी कभार बड़ा लाभ होगा परंतु कोई महत्वपूर्ण सौदा हाथ से निकल सकता है | इस समय राशि के दोनों और ग्रह हैं जो आप के निश्चय को और भी दृढ़ करेंगे तीसरा सप्ताह विवादों में कमी लाने वाला है आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा,भागीदारी के मामले में अंतिम सप्ताह अच्छा है और दैनिक आय में बढ़ोतरी होगी कुटुंब से आपके संबंध तेजी से सुधरेंगे भाई-बहनों से संबंध वैसे ही रहेंगे परंतु वरिष्ठ लोगों से या जहां आप नौकरी करते हैं उनसे तनाव हो सकता है संतान की गति आपको समझ में नहीं आएगी,आप उनसे थोड़ा असहमत  रहेंगे आपको लगेगा कि संतान कुछ और ही करना चाहती है |
स्वस्थ्य - पित्त का प्रकोप इस माह आपको सता सकता है जिससे पेशाब तंत्र में समस्या हो सकती है शनि और शुक्र की युति अधिक मीठा प्रयोग कराती है अत: खाने में मीठे का प्रयोग कम से कम करें |
उपाय – दूध मिले जल से स्नान करे तथा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ रोजाना करे |

फरवरी 2019 का राशिफल व उपाय - II ---  https://youtu.be/ur_KOPHuh9M

कोई टिप्पणी नहीं: