बुधवार, 2 जनवरी 2019

2019 मेष राशि

2019 में राशिफल
मेष राशि के आठवें भाव में बृहस्पति का गोचर नवंबर 2019 तक रहेगा |
शनि का गोचर नवे भाव से धनु राशि में पूरे वर्ष भर रहेगा |
राहु मार्च 2019 तक चतुर्थ भाव में तथा उसके बाद तीसरे भाव में रहेगा और केतु दसवें भाव में मार्च 2019 तक तथा उसके बाद नवे भाव में पूरे वर्ष रहेगा |

यह वर्ष मेष राशि वालों के लिए शांति और समृद्धि का है आप अपने रिश्तो को सुधारने के लिए पहल करेंगे,आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रेरणा मिलेगी तथा आप अपना समय ध्यान लगाने,पूजा,जप धार्मिक कार्यों में खर्च करेंगे,आप अपने अभिभावको का ख्याल रखेंगे | 2019 के अंतिम छह महीने में आपको तनाव मिलने के योग बन रहे हैं जो कि दोस्तों अथवा संपत्ति से संबंधित हो सकते हैं | जो जातक परीक्षा दे रहे हैं उनके शुभ परिणाम प्राप्ति के योग बने हैं,यह वर्ष विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा रहेगा | इस वर्ष आपको धन की कमी नहीं रहेगी,विदेश से धन प्राप्ति के योग हैं आपके जीवन साथी को भी उनके परिवार के द्वारा कोई संपति मिल सकती है,शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में धन लगाने से पहले सावधानी अवश्य रखें,यह वर्ष आपके शरीर के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है आपके शत्रु जो आपके कार्यक्षेत्र में है वह सभी अपने आप नष्ट हो जाएंगे,विदेश में आपका ट्रांसफर हो सकता है तथा आपके प्रमोशन के योग हैं,जो काफी समय से नौकरी पर लगे हुए हैं वह रिटायरमेंट लेने की सोच सकते हैं |

स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो इस वर्ष हाइपरटेंशन और डायबिटीज होने की प्रबल संभावना है जिसमें आप होम्योपैथी का इलाज करें तो बेहतर रहेगा, वैसे भी इस वर्ष आपको डॉक्टर और अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ेंगे | स्त्री जातकों के लिए यह वर्ष बहुत ही शुभ है उन्हें इस वर्ष कार्य क्षेत्र में हर प्रकार से लाभ होता दिखता है,परिवार वाले सहयोग करेंगे जो भी आपने 2018 में प्लानिंग की थी वह आपको इस वर्ष प्राप्त होगी | मेष राशि वालों के लिए इस वर्ष एक लंबी यात्रा परिवार के साथ होती दिख रही है जो कि विदेश से संबंधित हो सकती है |
मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्यूंकी इन गर्मियो मे आप अपने संघर्ष काल की पराकाष्ठा में रहेंगे,कुछ नया करने की धुन आप में सवार होगी | मई जून का महीना आपको कुछ फल दिला सकता है क्योंकि यह स्पष्ट हो चुका होगा कि आप नौकरी या व्यवसाय किस तरफ जाना पसंद कर रहे हैं,आपके परिवारिक संबंध क्या स्वरूप ले रहे हैं | इस समय वक्री ग्रह चाहते हैं कि शक्ति संतुलन आपके पक्ष में हो जाए और शत्रु हार जाएं,नवम में बैठे वक्री शनि राशि से छठे देख रहे हैं जो शत्रुओं का नाश करेंगे शत्रु व्यावसायिक और परिवारिक भी हो सकते हैं |

उपाय के तौर से गरीब लोगों को कुछ खाने को अवश्य दें |

2019 मे मेष राशि  --- https://youtu.be/dowsMSdI5rg

 



कोई टिप्पणी नहीं: