मिथुन राशि के छठे भाव
से बृहस्पति का गोचर नवंबर तक रहेगा |
शनि सप्तम भाव
में पूरे वर्ष रहेंगे |
राहु दूसरे और
प्रथम भाव में तथा केतु आठवें और सातवें भाव में पूरे वर्ष गोचर करेंगे |
इस राशि वालों
को इस वर्ष थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है अन्यथा घर में क्लेश हो सकता है,केतु और शनि का सप्तम भाव में होना तथा गुरु का छठे भाव में होना पूरे वर्ष
यह बता रहा है कि यदि यह शांत रहें और बाद विवादों से अपने को बचा कर रखें तो इन्हें
काफी राहत प्रदान रहेगी,वैसे भी मिथुन
राशि के व्यक्ति शांत प्रकृति के होते हैं और किसी से भी कुछ गलत करना
नहीं चाहते | गुरु का दूसरे भाव में देखना विद्यार्थी वर्ग
हेतु बढ़िया है और वह कंपटीशन एग्जाम में पास हो सकते हैं,गुरु का छठे भाव से महत्वपूर्ण भावो को देखना जिनमें बारहवा दूसरा और दशम
भाव है उन्हें कैरियर में तरक्की,धन का बढ़ना तथा
खर्चों का कम होना बता रहा है | यदि कहीं आपने
निवेश किया है तो वह लाभ देगा परंतु शास्त्र बृहस्पति के छठे भाव से गुजरने को अच्छा
नहीं मानते परंतु इसकी दृष्टि लाभदायक मानी गई है कैरियर के लिए यह बहुत अच्छा है
आपको कुछ बड़े इनाम इत्यादि मिल सकते हैं यदि आप नौकरी करते हैं तो आपका प्रमोशन होना
निश्चित है मैनेजमेंट आपको बेहतरीन काम देने की सोचेगा |
आपको इस वर्ष
थायराइड और पेनक्रियाज से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं और यदि ऐसी परेशानियाँ
है तो वह बढ़ सकती हैं,संतुलित मात्रा
में भोजन किया जाए तो आप इन बीमारियो से बच सकते हैं आपको सलाह दी जाती है कि आप समय-समय
पर मेडिकल चेकअप कराते रहें तथा डॉक्टर से राय मशवरा कर अपने भोजन का ध्यान रखें | स्त्री जातिकाओ हेतु कार्य क्षेत्र में दबाव रहेगा,आपके पति आपके पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाएंगे आपको गृह कार्य में लगे रहना
पड़ेगा,आपको सामाजिक तौर से घुलने मिलने में परेशानी
होती रहेगी,अभिभावक मदद करेंगे इस वर्ष आपकी कोई लंबी
यात्रा परिवार के साथ हो सकती है यात्रा के लिए बहुत अच्छा है जिससे आपको लाभ मिलेगा
|
इस राशि के लिए 2019 का वर्ष महत्वपूर्ण रहेगा शनि पूरे वर्ष लग्न तथा नवम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे भाग्य वृद्धि के अवसर मिलते रहेंगे,वर्ष के अंत में बृहस्पति जब धनु राशि में आएंगे तो भाग्य और मदद करेगा जीवन की कई समस्याओं का हल हो जाएगा परंतु वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति का छठा भ्रमण आपको धन प्रबंधन की आवश्यकता बता रहा हैं | रचनात्मक एवं क्रियात्मक कार्य होंगे इस वर्ष आपका वर्चस्व बढ़ेगा,घर के वृद्द पुरुषों की चिंता लगी रहेगी,संतान का भाग्य उदय होगा,आर्थिक समृद्धि का समय शुरू हो जाएगा |
उपाय के तौर पर
कव्वो को भोजन कराएं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें