कर्क राशि के पंचम भाव में
गुरु का गोचर तथा छठे भाव में शनि,
राहु पहले और
बारहवे में तथा केतु सातवें और छठे भाव में पूरे वर्ष गोचर करेंगे |
यह वर्ष आपके
लिए बहुत ही बढ़िया है गुरु का पंचम और शनि का छठे भाव में होना आपको पूरे वर्ष सफलताएं
व शुभकामनाएं देता रहेगा आपके परिवार वाले आपका साथ देंगे | पुराने समय से चले
आ रहे विवाद अंत हो जाएंगे | परिवार में वृद्धि के योग हैं,संतान का जन्म हो सकता है
| केतु का छठे भाव से गुजरना तथा छठे भाव में दो पाप कर्मों का होना आपके शत्रुओं का
नाश कर देगा,विद्यार्थियों के लिए समय बहुत बढ़िया है वह स्कूल कॉलेज में प्रथम स्थान
प्राप्त कर सकते हैं | इस वर्ष आप खर्च की अधिकता से जुड़ेंगे अथवा को खर्च करना पसंद
करेंगे और आपको निवेश करने के अवसर भी प्राप्त होंगे आप अपना कर्ज चुका पाएंगे इस समय
धन की आवक बढ़ेगी और आप खर्च करना खूब पसंद करेंगे कैरियर में यह वर्ष आपको अत्याधिक
तरक्की दे रहा है इस समय आपको कम काम करके ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे | इस
वर्ष आप घड़ी के अनुसार काम करेंगे साधारण रूप से कहे तो यह वर्ष के लिए बहुत ही अच्छा
है |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से यह वर्ष कोई बड़ी बीमारी नहीं दर्शा रहा है परंतु फिर भी आपको पोषित भोजन
करना चाहिए जिससे आपकी इम्यूनिटी बढाई जा सके,आपको आलस रह सकता है और
आप सुबह की मॉर्निंग वॉक को छोड़ना पसंद करेंगे,आपको सुबह सुबह कसरत किए जाने की जरूरत
है और इस पूरे वर्ष नियमित दिनचर्या रखने की आवश्यकता
है | स्त्रियों के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा है पति और
संतान का सहयोग करेगी,आध्यात्मिक रूप से जुड़कर पूजा-पाठ अथवा सत्संग में रुचि लेंगे,आपकी
संतान आत्मनिर्भर हो जाएगी जो आपको आपके स्कूल कॉलेज के दोस्तों का समय की याद दिलाएगा
| इस वर्ष आप अकेले ही यात्रा करना पसंद करेंगे ताकि आप अपने आप को जान सके,राहू विदेश यात्रा
करा सकता है यह विदेश यात्रा स्पॉन्सरशिप के तहत मिल सकती है,आप कोई बड़ी तीर्थ स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं यात्रा के लिए बहुत ही अच्छा
है |
कर्क राशि हेतु यह वर्ष सामान्य सी घटनाएं लेकर आएगा आर्थिक दृष्टि से पूरा वर्ष ठीक ही रहेगा जीवन में संघर्ष के साथ साथ शत्रु और ऋण भी बढ़ रहे हैं दवाओं पर भी खर्चा हो सकता है परंतु काम काज सही चलता रहेगा,राहु केतु अनुकूल हो गए हैं जो आपकी मदद करने वाले हैं कानूनी पक्ष का ध्यान रखें अनजाने में कुछ गलतियां हो सकती हैं अतः सावधान रहें |
उपाय के तौर पर
आप गणेश जी की पूजा प्रतिदिन स्नान के बाद कर सकते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें