मकर राशि गुरु
11वे,शनि 12ve ,राहु सातवें और
छठे केतू पहले और बारहवें भाव में गोचर करेगा |
गुरु का 11वीं
होना तथा राहु का छठे होना आपके परिवारिक जीवन को बेहतरीन रूप से प्रभावित करेगा जिससे
आप की साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो जाएगा साढ़ेसाती वैसे भी आपके लिए नुकसानदायक नहीं
है क्योंकि वह आपकी चंद्र राशि का स्वामी शनि की बनती है | आपका जीवनसाथी आपका प्रेम स्वीकार करेगा यह वर्ष आपके लिए यादगार साबित होगा,यह जातक धन के बारे में बड़े चौकन्ने रहते हैं आपको बचत की प्रवृत्ति
भगवान ने बहुत अच्छी दी है परंतु इस वर्ष धन कमाना
आपके लिए मुश्किल होगा क्योंकि आपका चन्द्र से धन स्वामी 12वे भाव से गुजर रहा होगा | आपके ससुराल वाले आपको बहुत मदद करेंगे,कैरियर में तरक्की होने के योग बने हैं परंतु ऑफिस के वातावरण से आपको परेशानी
रहेगी साथ साथ तनाव भी रहेगा हालांकि आपके सहयोगी
आपकी मदद तो करेंगे कहा जा सकता है कि आप अपने कार्यक्षेत्र से संतुष्ट रहेंगे |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से आपको सीजनल परेशानी हो सकती हैं इस में एलर्जी ठंड मुख्य रूप से परेशान करती
दिखाई देती है आप को कहा जाता है कि आप धूप का खूब सेवन करें तथा विटामिन बी विटामिन
सी की गोलियां खाना भी आपको फायदा देगा | स्त्री जातिकाओ के लिए यह समय समय अनुसार बदलने
का है आपको अपने आप को आगे साबित करना पड़ेगा नई फैशन और फैमिली ट्रेडीशन से जुड़े
रहना पड़ेगा उन चीजों से जुड़ेंगे आप हमेशा से करते आए थे | यात्रा करना अच्छा नहीं है यदि आप छुट्टीयो मे विदेश यात्रा
की सोच रहे हैं तो आप को राय दी जाती है कि आप पहले से ही प्लानिंग कर ले अन्यथा परेशानी
हो सकती है |
इस राशि वालों के 2019 में एक तरफ आय बढ़ेगी तथा दूसरी तरफ खर्चे भी बढ़ेंगे आप चाहकर भी खर्चों को रोक नहीं पाओगे | आप साढ़ेसाती की प्रथम ढैया के अंतिम दौर में हैं इससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी परंतु भाग्यशाली समय हाथ से निकलेंगे,पदोन्नति में कोई न कोई बाधा रहेगी जैसे जैसे जीवन संघर्ष बढ़ेगा आपकी क्षमता और दक्षता भी बढ़ती जाएगी | आपके विरोधी भी आपकी मदद करेंगे जब शनि और गुरु दोनों वक्री होंगे तो आपको आर्थिक सफलता मिलेगी आप दोहरा जीवन जी रहे होंगे आपका घरेलू जीवन का अलग होगा तथा बाहरी जीवन अलग होगा | गर्मियों में आप किसी बात की परवाह नहीं करेंगे,कुछ साहसी निर्णय लेने से शत्रुओं पर आप इस पर भारी पड़ेंगे यह वर्ष आपका सम्मान बढ़ेगा तथा शत्रु परास्त कर पाएंगे |
उपाय के तौर पर
अपने सिर को उत्तर दिशा की और ना रखें जब आप सो रहे हो |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें