जन्म समय का नक्षत्र ज्ञात करना
1)जन्मसमय के इष्टकाल को घटीपल
में बदल कर 4 से गुणा कर 9 से भाग दे शेष जो आए उसे अथवा उससे 5-9 मे आए नक्षत्र से जन्म नक्षत्र जाना जा सकता है |
उदाहरण इष्टकाल
5घटी 12 पल हो तो इसे
4 से गुणा करने पर हमें 20:48 प्राप्त होगा जिसे हम
20॰8 लिखेंगे इसे 9 से भाग देने पर हमें लगभग 3 शेष बचेगा अर्थात
जन्म का नक्षत्र तीसरा 12 या 21वा हो सकता है |
उदाहरण 19/9/1931 3:30 का जन्म है तथा सूर्योदय 6:12मिनट है जिनका का अंतर 27:30-6:12=21: 18 आया इसे घटीपल में बदलने पर
हमें 53 घटी 15विघटी प्राप्त होती है अर्थात 3195 विघटी प्राप्त हुई जिसे 4 से
गुणा करने पर 14200 प्राप्त हुआ इसे 9 से भाग देने पर शून्य प्राप्त होता
है परंतु हमें एक प्राप्त होना चाहिए यदि हम दो घडी घटा देते हैं तो हमें 1419 1/9 प्राप्त होता है अर्थात मूल नक्षत्र जो कि सही है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें