1)सर्व कार्य सिद्दी के लिए मिट्टी का बना शेर बुधवार को माँ दुर्गा के
चरणो मे रखे |
2)घर पर चल रही अनावशयक परेशानीया खत्म करने के लिए रविवार रात्री को सिरहाने पानी का लोटा भरकर
सोमवार सुबह थोड़ा से पीकर दरवाजे की चौखट पर डाल दे |
3)मासिक धर्म मे परेशानी हेतु- एक मिट्टी की हँडिया मे गंगाजल भरकर उसमे
लाल रोली डालकर महिला के सिर से 21 बार उतारा कर चौराहे पर रख दे |
4)रोगी को दावा ना लगती होतो एक पान का पत्ते पर एक गुलाब का फूल व 7
बताशे रखकर रोगी के सिर से उतारा कर चौराहे पर रख दे |
5)मान सम्मान के लिए जामुन की टहनी काटकर ताबीज मे भरकर गले मे पहने |
6)घर मे बरकत के लिए इमली की टहनी धनस्थान मे रखे |
7)किसी भी प्रकार के डर को दूर करने के
लिए पीपल की टहनी गंगाजल से धोकर सिरहाने रखे |
8)शराब छुड़ाने के लिए – चावल के बने लड्डू शनिवार के दिन से लगातार 43 दिन
शराबी के ऊपर से 7 बार उतारा कर किसी काले कुत्ते को खिलाये |
9)बच्चा अक्सर बीमार रहता होतो मंगलवार के दिन किसी सुनार को अष्टधातु का कडा बालक के नाप का बनाने को कहे शनिवार को उस कड़े को घर लाकर गंगाजल
से धोकर उसमे लाल सिंदूर लगा कर हनुमान के सम्मुख रखकर यथाशक्ति हनुमान चालीसा,बजरंग
बाण पढे फिर बालक के दाए हाथ मे पहना दे
धन प्राप्ति के लिए
निम्न उपाय करने चाहिए |
10) लाल चमकीले रेशमी रुमाल मे हत्था जोड़ी बांधकर घर की तिजोरी मे रखे |
11)लक्ष्मी पूजन मे गन्ने व एकाक्षी नारियल का पूजन करे |
12)प्रात:काल मंदिर मे विष्णु लक्ष्मी की पोशाक दान करे दिन भर घर मे
गुलाब की
अगरबत्ती जलाए |
13)शुभ मुहूर्त मे काली हल्दी
की गांठ गल्ले मे रखे |
14)तरक्की के लिए 11 गोमती चक्र शिव मंदिर मे शिवलिंग पर चढ़ा दे |
15)दिवाली की शाम पूजन से पहले किसी गरीब सुहागन स्त्री को अपनी पत्नी के
हाथों सुहाग पिटारी जिसमे सेंट इत्र ज़रूर हो दिलवाए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें