शनिवार, 18 अगस्त 2018

अंक और सितारे


अंक ज्योतिष मे अंको के आधार पर व्यक्ति विशेष के बारे मे भविष्यवाणी की जाती हैं जन्म तारीख (मूलांक )व पूरी जन्म तिथि का योग(भाग्यांक) द्वारा जातक हेतु अच्छे व बुरे समय की भविष्यवाणी की जाती हैं साथ साथ जातक के सूर्य मास के स्वामी का अध्ययन भी किया जाता हैं तो बहुत सी अन्य बातों की भी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं यह पद्दती भारतीय ज्योतिष से थोड़ी सी अलग हैं परंतु फिर भी काफी हद तक जातक के जीवन व भविष्य के बारे मे अच्छी जानकारी प्रदान करती हैं | प्रस्तुत लेख मे हम इसी विधि के द्वारा कुछ प्रसिद्द भारतीयो का ज्योतिषीय आंकलन कर रहे हैं |

अंक 1 =1,10,19,तारीख को जन्मे लोगो का मूलांक 1 होता हैं जो अंक ज्योतिष मे सूर्य ग्रह का माना जाता हैं जिनका सूर्य सिंह राशि का होता हैं उन्हे भी सूर्य प्रधान माना जाता हैं | सूर्य ग्रह को सब ग्रहो का राजा माना जाता हैं इस ग्रह से संबन्धित लोग सरकार व पिता के द्वारा लाभ प्राप्त करते हैं इनका समाज मे काफी नाम होता हैं ये लोग अपने जीवन मे काफी ऊंचाई प्राप्त करते हैं |इनमे प्रमुख रितिक रोशन,सुष्मिता सेन,ऐश्वर्या राय,

रितिक रोशन 10/1/1974 इनका मूलांक 1 व भाग्यांक 5 हैं तथा सूर्य 9 अंक का हैं सभी जानते हैं की इनकी सफलता मे इनके पिता का कितना योगदान रहा हैं जब जब यह अपने पिता के साथ आए हैं इन्हे ज़बरदस्त सफलता मिली हैं इसी प्रकार जब यह ऐश्वर्या राय के साथ आए हैं तब भी यह काफी सफल रहे हैं इनके शुभ अंक 1,2,5,6,7 हैं इनकी फिल्मों के अधिकतर नाम अंक,प्रदर्शित तारिख,वर्ष  आदि इन्ही अंको मे पड़ती हैं कोई मिल गया व कृष इसके बेहतरीन उदाहरण हैं |

भाग्यांक 1 का अनुपम उदाहरण श्री अमिताभ बच्चन हैं जिनका मूलांक 2 हैं परंतु फिर भी उन्होने अपने भाग्यांक 1 के द्वारा ज़्यादा सफलता पायी हैं चूंकि एक का अंक नेत्रत्व के गुण प्रदान करता हैं उनका पूरी फिल्म इंडस्ट्री मे आज भी दबदबा कायम हैं वह जब भी एक अंक वाले साथी कलाकार के साथ आए उन्होने सफलता पायी रेखा व ऐश्वर्या राय इसके उदाहरण हैं |

अंक 2= 2,11,20 तारीख को जन्मे जातको का मूलांक 2 होता हैं जो चन्द्र ग्रह से संबन्धित होता हैं जिनका सूर्य भी 4 अंक का होता हैं उन्हे भी चन्द्र प्रधान माना जाता हैं चन्द्र ग्रह से प्रभावित लोग हर वक़्त कुछ ना कुछ करते रहने वाले,कला के शौकीन,रोमांटिक,कल्पनाशील व समझौता करने वाली प्रवृति के होते हैं इनकी जीवन मे सफलता के लिए स्त्री जातको का विशेष सहयोग रहता हैं ऐसे लोग विवाह के बाद ज़्यादा कामयाब होते देखे गए हैं | इनमे प्रमुख दिलीप कुमार,शाहरुख खान,संजय दत्त,अजय देवगन हैं | 

शाहरुख खान 2/11/1965 को जन्मे शाहरुख का मूलांक 2,भाग्यांक 7 हैं तथा सुर अंक भी 7 ही हैं सभी जानते हैं की इन्हे अपने फिल्मी जीवन का पहला बड़ा ब्रेक हेमा मालिनी जी ने दिया था और विवाह के बाद ये कितने सफल रहे हैं |


कोई टिप्पणी नहीं: