फाल्गुन मास कुम्भ संक्रांति (13 फरवरी सुबह 9:43 से 13 मार्च 2023)
संक्रांति
कालीन गोचर ग्रहस्थिति फल – लग्न में
शनि-सूर्य-शुक्र का योग एवं शुक्र क्षेत्री मंगल राजनीतिज्ञों में सत्तासंघर्ष की भावना को प्रबल बनाएगा । देशहितार्थ किये
गये कार्यक्षेत्र पर विपक्ष का वैमत्य उजागर होगा । आर्थिक संकट सामना करना पड़ेगा
लेकिन वैज्ञानिक क्षेत्र विशेषकर अन्तरिक्ष
अनुसन्धान में भारत उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर रहेगा । अनाज, चीनी, चांदी, तिलहन एवं शेयर बाजारों में तेजी रहेगी ।
फाल्गुन मास में प्रत्येक राशि के लिए
शुभाशुभ फल
मेष - कष्टभय, गुप्त चिन्ता, अचानक अर्थलाभ, शत्रुपक्ष कमजोर, अच्छे लोगों से सहयोग, नई प्रगतिपद योजना बने, कारोबार बढ़े । फरवरी 14, 15, 22, 23 व मार्च 3, 4, 5, 13 अशुभ तरीखे रहेगी ।
वृष - सेहत ठीक, धनलाभ हो, भाई-बन्धुसुख, सन्तान व स्त्रीपक्ष से चिन्ता,कारोबार ठीक, नए उद्योग लगें । फरवरी 16, 17, 24,25 व मार्च 6,7 अशुभ तारीखे हैं ।
मिथुन - सेहत ठीक, हौसला बुलन्द रहे, धनलाभ अच्छा हो, मित्र-बन्धु से कुछ अनबन, मासान्त में आय से व्यय अधिक हो । फरवरी 18, 19, 26, 27, 28 व मार्च 8,9,10 अशुभ तारीख हैं ।
कर्क - उलझे मसले हल हों, आय से व्यय अधिक, भाई को कष्ट, राजपक्ष से जय, स्त्रीसुख, कार्यान्तर व स्थानान्तर का विचार बने ।
फरवरी 20, 21 व मार्च 1, 2, 11, 12 अशुभ तारीख हैं ।
सिंह - वायुविकार, वृथा व्यय, मित्र-बन्धु से लाभ, पुराने झंझट सुलझें । स्त्रीसुख मिले व शुभ कार्य हों । फर. 14, 15, 22, 23 व मार्च 3, 4, 5, 13 अशुभ तारीखे हैं ।
कन्या
- पेट में विकार, धनलाभ
होकर हानिभय,भाई-बन्धु से सुख, , स्त्रीकष्ट, सन्तानपक्ष शुभ, शुभ कार्य हों, कारोबार ठीक हो । फर. 16, 17, 24, 25 व मार्च
6,
7 अशुभ तारीखे हैं ।
तुला - सेहत ठीक रहे, धनलाभ हो, निजीजन से अनबन, मित्र-बन्धु से मेल, विद्या में सफलता, अकारण कलह से सावधान । फर. 18, 19, 26, 27, 28 व मार्च 8, 9, 10 अशुभ तारीखे हैं ।
वृश्चिक - वायुरोग, अर्थलाभ होकर हानिभय, निजीजन-सुख, नई असफल योजना, शुभ कार्य हो, कार्यान्तर से लाभ हो । फर. 20, 21 व मार्च की 1, 2, 11, 12 अशुभ तारीखे हैं ।
धनु -
मधुमेह से परेशानी, धनलाभ
पर्याप्त हो, मित्र से अनबन, सन्तान कष्ट, स्त्रीसुख, कार्यान्तर से लाभ हो । फर. 14, 15, 22, 23 व मार्च की 3, 4, 5, 13 अशुभ तारीखे हैं ।
मकर -
सेहत ठीक, धनलाभ होकर हानिभय, स्त्रीपक्ष से सुखलाभ, कार्यान्तर से लाभ मिले । फर. 16, 17, 24, 25 व मार्च
की 6, 7 तारीखे अशुभ हैं ।
कुम्भ - सुखलाभ, गुप्त शत्रु से भय, आर्थिक हानि से अशान्ति, मित्र से सहयोग, सन्तानपक्ष से सुख, नई योजना, कारोबार ठीक रहे । फर. 18, 19, 26, 27, 28 व मार्च की 8, 9, 10 अशुभ तारीखे हैं ।
मीन -
उदरविकार, भाई-बन्धु से सहयोग, नई लाभप्रद योजना बने, स्त्रीपक्ष से चिन्ता, अपमानभय, आय से व्यय अधिक रहे । फर. 20, 21 व मार्च की 1, 2, 11, 12 तारीखे अशुभ हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें