गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

ग्रहों के अनुसार रोजगार व्यवसाय नौकरी

1)सूर्य

बहुत आशाएं और उमंगे रखने वाला, जीवन में उच्च अधिकारी बनने की चाहत, उच्च पद प्राप्ति, सरकारी सेवा, नौकरी में रहना कठिन, डाक्टर, लीडर या प्रबंधकीय कार्यों में सलंग्न होना !

2)चंद्रमा

व्यापार,प्रोविजन स्टोर, कृषि, जलीय पदार्थ, पैतृक व्यवसाय में सलंग्न, रोजगार में परिवर्तन हेतु बार बार विचार उठते रहेंगे !

3)मंगल

जोखिम के कार्य, पुलिस सेना, मैकेनिकल, सर्जन, धातु का कार्य, केमिस्ट, फ़ायर ब्रिगेड, होटल, ढाबा, अग्नि से सम्बंधित कार्यड्राइवर, मेकेनिक एवम इंजीनीयर आदि !

4)बु

व्यापारी,ज्योतिषी,प्रिंटिंग कार्य,सेकेरेट्री,लेखक,अकाउंटेंट,क्लर्क,आडीटर,एजेंट,पुस्तक विक्रेता, दलाल,अनुवादक,अध्यापक, सहायक, नर्सिंग, मुंशी, स्पीडपोस्ट, कोरियर इत्यादि का कार्य !

5)गुरु

शिक्षक, प्रोफेसरप्रकाशक, जज, न्यायाधीश, वकील, धार्मिक नेता, कथावाचक, पुरोहित, बैंक अधिकारी, मेनेजर, कपडा स्टोर,प्रोविजन स्टोर, सलाहकार आदि के कार्य !

6)शुक्र

स्वास्थ्य विभाग,अस्पताल,मेटरनिटी होम,शिक्षा विभाग,सोसायटी, रेस्टोरेंट,रेडीमेड वस्त्र, मनियारी की दुकान, फ़ोटोग्राफ़ी, गिफ़्ट आयटम, कलाकार, बीपीओ, टीवी ऐंकर, आभूषण एवम स्त्री से सम्बंधित वस्तुओं का व्यवसाय, स्त्री सम्बन्धी विभाग, कार्यक्षेत्र में  कैरियर दिलाता है !

7)शनि

लेबर,लेबर विभाग,प्रबंधक या फ़िर अधिनस्थ सेवा में उच्चपद, अधिकारी, उद्योगपति, डाक्टर, रंग रसायन, पेट्रोकेमिकल इत्यादि ! सब्र संतोष, सुझबूझ रखने पर व्यवसाय ठीक ठाक चलेगा, जल्दबाजी करने पर मुश्किले खडी हो सकती है और हानि हो सकती है, दुर्घटनाएं, निराशा एवम घाटे का मुंह देखना पड़ सकता है !

8)राहु

डाक्टर,कसाई, सफ़ाई कर्मचारी, जेल विभाग, विद्युत विभाग, लेखक उच्चाधिकारी एवम उच्च पद की प्राप्ति !

यदि सूझबूझ रखे और दिमाग से काम ले तभी उन्नति करेगा नही तो अपना काम खुद ही बिगाड़ लेगा !

9)केतु

गुप्त विद्या,तांत्रिक,ज्योतिषि,होम्योपैथी,आयुर्वेद,नेचुरोपैथी का डाक्टर,ट्रेवल एजेंट,फ़र्नीचर का काम,पशुओं का व्यापारी ! व्यक्ति जितना घूमने फ़िरने वाला हो उतना ही लाभ प्राप्त कर सकता है !

परन्तु यदि यह ग्रह पापी ग्रह के साथ युति करें, उनकी दृष्टि में हों, उनकी राशि में स्थित हों या कम अंश पर हों, अस्त हों, वक्री हों, वृद्ध हों, पाप कर्तरी योग में हों, तब अच्छा फल देने में सक्षम नहीं होते हैं !

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: