1)चंद्र शनि युति - ज्योतिष के लालकिताब नामक ग्रंथ मे चन्द्र शनि की युति के कुछ लाजवाब उपाय बताए गए हैं सभी जानते हैं की इस चन्द्र शनि की युति कुंडली मे होने से जातक के स्वभाव में उतावलापन एवं पिछड़ापन,गृह क्लेश, मां को बीमारी,पेट अथवा जोड़ संबंधी रोग,पैसा फंसना,घर में सीलन,हैंडपंप सूख जाना जैसे हालात होते हैं |
ऐसे में निम्न उपाय करें |
1) चांदी में गंगाजल बेडरूम में रखें |
2) चांदी की थाली में गंगाजल कपड़ों की अलमारी में चांदी के चार चकोर टुकड़े डालकर रखें |
3) 27 दिन 100 ग्राम स्याही मंदिर में दान करें |
4) दोरंगा जानवर ना पाले |
5) विधवा आश्रम में दूध चावल चीनी सोमवार के दिन दान करे |
6) नहाने के पानी मे थोड़ा सा दूध मिलाकर नहाये |
सहनशक्ति की कमी होतो निम्न उपाय भी करे -
1) घर से कबाड़ हटाए |
2) काले नीले रंग से परहेज करें |
3) 27 दिन 1 किलो जो जल प्रवाह करें |
4) समय पर भोजन कराए |
5) प्रतिदिन मंदिर अवश्य जाये |
6) दोरंगा कंबल दान करें |
7) दूध तथा शहद मिलाकर पीये |
8) बढ़ तिलक करें |
1 टिप्पणी:
कन्या लग्न 11 भाव में चन्द्र पर वक्री शनि की दृष्टि हैं तो क्या इसे विष योग माना जायेगा? इसका कोई उपाय है, मन बहुत ज्यादा अशांत रहता है!
एक टिप्पणी भेजें