बुधवार, 1 जनवरी 2025

जन्म तारीख से जानें कैसा रहेगा 2025


अंक ज्योतिष के अनुसार 1 जनवरी 2025, बुधवार को पहली होरा 'बुध' की होगी । इस वर्ष 2025 का मूलांक 9 है और यह अंक मंगल ग्रह का प्रतीक है इस कारण वर्ष 2025 मे बुध (अंक 5) व मंगल (अंक 9) ग्रह प्रभावशाली रहेंगे |

वर्ष 2025 की वर्ष होरा कुंडली के अनुसार विभिन्न मूलांक वाले जातकों के लिये उनका वर्षफल के उपाय निम्न प्रकार से रहेंगे :

मूलांक 1 ( 1, 10, 19, 28 दिनांक) इस वर्ष सूर्य होरा कुंडली में छठे भाव में आया है। इस वर्ष आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे घर में मेहमानों का आना जाना रहेगा अगर माता हैं तो उनसे लाभ प्राप्त होगा। पिता से मतभेद रहेगा। इस वर्ष आपका सोना गुम हो सकता है ध्यान रखें ।

उपायः अंधों को भोजन खिलायें |

मूलांक 2 (2, 11, 20, 29 दिनांक) इस वर्ष चंद्र सातवें भाव में होने से आप धार्मिक में स्थानों की यात्रा करेंगे । आर्थिक दृष्टि से इस वर्ष लाभ प्राप्त होगा | आयात-निर्यात का व्यवसाय लाभदायक रहेगा । नशे की वस्तुओं में रूचि रहेगी | स्त्री पक्ष से असंतोष रहेगा । पत्नी / पति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा

उपाय : घर के मंदिर में घंटी न बजाएं तथा माता से चांदी व चावल लेकर अपने पास रखें ।

मूलांक 3 (3, 12, 21, 30 दिनांक) गुरु का अंक केतु के भाव में इस वर्ष आने से शुभ संकेत मिलते हैं । धन प्राप्ति के अनेक स्रोत इस वर्ष उपलब्ध रहेंगे । विदेश यात्राएँ लाभकारी रहेंगी | स्थान परिवर्तन पद वृद्धि का भी इस वर्ष योग है । वायु रोग या मूत्र रोग से सावधान रहें ।

उपाय - कानों में सोना पहनें अथवा पुखराज रत्न धारण करें ।

मूलांक 4 (4, 13, 22, 31 दिनांक) राहु का अंक 4 इस वर्ष कुंडली के नीचे भाव में आने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी । इस वर्ष अचानक धन प्राप्ति भी हो सकती है । अगर आप कोई परीक्षा दे रहे हैं तो सफलता प्राप्त होगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखें वाहन दुर्घटना से चोट लगने का भय रहेगा । सरकारी कर आदि का भुगतान समय पर करें ।

उपाय : चांदी का 7 ग्राम का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें ।

मूलांक 5 (5, 14, 23 दिनांक) इस वर्ष बुध का अंक लग्न में है । जिस कारण आपको व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी,आप के द्वारा अचानक से कही गई बात शुभ फल देगी । इस वर्ष आकी गुप्त विद्याओं में रूचि बढ़ेगी । पिता की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है । इस वर्ष आपकी किसी स्त्री के कारण बदनामी भी हो सकती है ।

उपाय : चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें ।

मूलांक 6 (6, 15, 24 दिनांक) अंक 6 इस वर्ष दूसरे भाव में आने से आपको शुभ फल प्राप्त होंगे । पिता की सहायता से व्यवसाय में वृद्धि होगी । आप अपने नाम से नया व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं । पत्नी/पति को खून की कमी हो सकती है ।

उपाय : परफ्यूम गिफ्ट करें |

मूलांक 7 (7, 16, 25 दिनांक) इस वर्ष केतु शनि के भाव में आपकी पद-प्रतिष्ठा, धन, यश व सम्मान में वृद्धि होगी नवीन योजनायें फलीभूत होगी,विदेश यात्रा के योग भी बनेंगे । न्यायालय से परेशानी लगी रह सकती हैं । इस वर्ष व्यापार में नई पूंजी न लगायें अन्यथा हानी हो सकती हैं । पुत्र को शारीरिक कष्ट होने की संभावना भी नज़र आती हैं |

उपाय: कुत्ते को बिस्कुट खिलायें |

मूलांक 8 (8, 17, 26 दिनांक) इस वर्ष शनि का अंक 8 अपने मित्र राहु के भाव में आपको यश, मान प्रतिष्ठा दिलायेगा । सफल व्यापारिक यात्रायें भी आप कर सकते हैं । धर्म में आस्था बढ़ेगी चुनाव जीतने के लिए यह वर्ष शुभ है ।

उपाय :  नीले व काले रंग की कमीज न पहनें ।

मूलांक 9 (9, 18, 27 दिनांक) मंगल का अंक 9 हैं जो इस वर्ष स्वगृही है । आपको इस वर्ष अधिकारी वर्ग का समर्थन प्राप्त होगा । इस वर्ष आपके अधूरे काम बन सकते हैं । संचित कोष से धन व्यय होगा । दुर्घटना में चोट लगने का भय है । किसी भी प्रकार के कागज़ मे हस्ताक्षर करते समय ध्यान रखे

आय : विधवा औरत की सेवा करें ।

कोई टिप्पणी नहीं: