जन्म दिनांक से लग्न ज्ञात करना,
ज्योतिष के गणित
एवं फलित दोनों ही पक्षों में लग्न का विशिष्ट महत्व है लग्न निकालने की विभिन्न
भारतीय एवं पाश्चात्य पद्धतिया विद्वानो में प्रचलित है जो कि बिल्कुल सही भी होती
है तथापि लग्न की राशि को ज्ञात करने की
सरल विधि हम यहां बता रहे हैं इसके लिए किसी भी पंचांग अथवा सारणी की आवश्यकता
नहीं है तथा आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के भी मात्र अंग्रेजी तिथि तथा जन्म समय से इस
विधि के द्वारा अपना लग्न सरलता पूर्वक ज्ञात कर सकते हैं |
इसके लिए हमें
निम्न विधि का उपयोग करना पड़ेगा |
(1) जन्म की तारीख
को 4 से गुणा करें |
(2) मध्य रात्रि से
जन्म समय (अथवा जिस समय पर लग्न की राशि जाननी हो तब) तक के घंटा मिनटों के मिनट
बना लें, अर्थात अभीष्ट समय के स्टैंडर्ड टाइम को मिनटों
में परिवर्तित कर लें।
(3) आगे
बतलाए गए ध्रुवांकों में से अभीष्ट माह का ध्रुवांक प्राप्त कर लें।
(4) इन
तीनों का योग कर लें।
5) योगफल जिस राशि
के वर्ग में आए, वही लग्न की राशि होगी।
महिनों के
ध्रुवांक एवं योगफल के वर्ग और राशि निम्नवत् है -
जन्म माह – ध्रुवांक – योगफल व लग्न राशि
जनवरी -
726 - 77 से
181 तक मेष
फरवरी - 850 - 182 से 302 तक वृष
मार्च - 996 - 303 से 464 तक मिथुन
अप्रैल - 1086 - 465 से 566 तक कर्क
मई - 1208 - 567 से 691 तक सिंह
जून - 1327 - 692 से 818 तक कन्या
जुलाई - 106 - 819 से 949 तक
तुला
अगस्त - 126 - 950 से 1083 तक
वृश्चिक
सितम्बर - 250 - 1084 से 1208 तक
धनु
अक्तूबर – 326 - 1209 से 1319 तक
मकर
नवम्बर - 491 - 1320 से 1419 तक
कुम्भ
दिसम्बर - 604 -
1420 से 1440 तथा 1 से 76 तक मीन
आइए इस विधि को अब कुछ उदाहरणो से जाँचते हैं |
1)महानायक
अमिताभ बच्चन का जन्म 11/10/1942 शाम को 4 बजे इलाहाबाद मे हुआ हैं इस विधि के
अनुसार उनका लग्न इस प्रकार से निकाला जाएगा |
सर्वप्रथम जन्म
तारीख को 4 से गुणा करें अर्थात 11*4 = 44
अक्टूबर माह का
ध्रुवांक ज्ञात करें जो कि 326 है |
अब जन्म समय को
मिनटों में बदले तो हमें 16 * 60 = 960 प्राप्त होता है|
इन तीनों 44,326
और 960 को जोड़ने पर हमें 44+326+960 =1330 अंक प्राप्त होता है जो दी गई सारणी के
अनुसार कुंभ लग्न मे आता है |
अमिताभ बच्चन जी
का कुम्भ लग्न ही हैं |
इसी प्रकार
8/2/1971 3:20 बजे देहरादून में जन्मे जातक का लग्न ज्ञात करने हेतु हमें जन्म
तिथि 8 को 4 से गुणा करने पर 32 प्राप्त होता है |
फरवरी माह का
ध्रुवांक 850 प्राप्त है तथा समय 3:20 को मिनटों में बदलने पर 200 प्राप्त होते
हैं |
इन तीनों का योग
32+850+200 का योग 1082 आता है जो सारणी अनुसार वृश्चिक लग्न बताता है|
जातक का लग्न
वृश्चिक ही हैं |
इस प्रकार आप
किसी भी जातक का जन्म लग्न जान सकते हैं |
for video of this click
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें