रविवार, 24 दिसंबर 2017

मुहूर्त ज्ञात करने की विधि



जिस भी काम के लिए जिस दिन आपको मुहूर्त ज्ञात करना हो उस दिन का वार,नक्षत्र,तिथि एवं लग्न का योग कर 9 से भाग दे जो शेष आए उसका निम्न फल हो |

1)व्यवधान,भय,पीड़ा से ग्रसित |

2)प्राकृतिक घटनाओ से विघ्न पड़े |

3)सफलता मिलेगी |

4)असफलता व अशुभता |

5)शुभफल मिलेंगे |

6)अशुभ फल मिलेंगे |

7)सफलता व सिद्दी |

8)रोग शोक संभावित |

9)शुभ फल की सूचना |


1)वार रविवार से गिने (1-7)

2)नक्षत्र अश्विनी से रेवती (1-27)

3)तिथि प्रथमा से पुर्णिमा (1-14)अमावस्या 30 मानी जाएगी |

4)लग्न मेष से मीन (1-12)


उदाहरण सोमवार,कृतिका नक्षत्र,प्रथमा तिथि और मेष लग्न होने पर मुहूर्त हुआ =2+3+1+1=7 अर्थात सफलता व सिद्दी मिलेगी |

कोई टिप्पणी नहीं: