1)मेष राशि-पुरानी संपत्ति
बिकने अथवा नई संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे,आपकी सकारात्मक सोच के चलते विरोधी आपका
कुछ नहीं कर पाएंगे निश्चिंत रहे,संबंधो
मे मधुरता रहेगी परंतु दाम्पत्य जीवन मे पत्नी मे क्रोध की अधिकता के कारण मतभेद होंगे
जिससे गृह क्लेश हो सकते हैं,सर्दी जुकाम अथवा बुखार जैसी परेशानीयो
का सामना करना पड सकता हैं |
उपाय-अपनी दैनिक दिनचर्या
व्यवस्थित रखे तथा सतनाजा दान करे |
2)वृष राशि-बनते कामो मे देरी
होगी जिस कारण मानसिक तनाव होगा,धार्मिकता की तरफ रुझान बढ़ेगा,संपत्ति खरीदने अथवा पूंजी निवेश करने
के अवसर प्राप्त होंगे,दाम्पत्य जीवन मे पत्नी से मतभेद हो सकते हैं,योजनाबद्द
तरीके से कार्य करना लाभकारी रहेगा |
उपाय-जल्दबाज़ी मे कोई कार्य ना करे
तथा ब्राह्मण को पीले वस्त्र दान करे |
3)मिथुन राशि-पूर्व नियोजित कार्यो
मे सफलता मिलेगी,सामान्य अथवा मिश्रित फलो की प्राप्ति होगी,गले व
कान के रोग हो सकते हैं,आर्थिक लाभ व नौकरी मे परिवर्तन हो सकता
हैं दाम्पत्य जीवन सामान्य परंतु प्रेम संबंधो मे तनाव हो सकता हैं |
उपाय- शुक्र मंत्र का जाप करे |
4)कर्क राशि-माह की शुरुआत मे
परेशानियाँ लगी रहेगी जिससे कामो मे देरी होगी,धन खर्च
की अधिकता होगी,पेट अथवा रक्त संबंधी दिक्कते हो सकती हैं लग्नस्थ राहू चेहरे की आकृति
बदलवा सकता हैं,घर मे बिना बात तनाव अथवा बहस बाजी का माहौल रहेगा पत्नी
की वाचालता के कारण दाम्पत्य सुख मे वृद्दि होगी,आय के नए श्रोत
प्राप्त होंगे |
उपाय-साबुत मूंग की दाल दान
करे |
5)सिंह राशि-लाभ व उन्नति होने
की संभावना बनेगी,आलस की अधिकता होगी जिससे निर्णय लेने मे देरी
हो सकती हैं,संपत्ति संबन्धित विवाद सुलझने के योग बनेंगे,कमजोरी
के कारण थकान,कब्ज अथवा नींद ना आना जैसी परेशानी हो सकती हैं,संतान
की और से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा,पत्नी
से अच्छा ताल मेल रहेगा परंतु प्रेम संबंधो मे दरार आ सकती हैं |
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करे |
6)कन्या राशि-शत्रु हानी पहुँचाने
का प्रयास करेंगे अत: सावधान रहे,खर्च
की अधिकता व लाभ मे देरी के कारण घरेलू बजट बिगड़ सकता हैं,क्रोध
के कारण वाणी मे तेजी रहेगी जिससे घर पर तनाव हो सकता हैं,पेट
गला व सर दर्द जैसी परेशानी हो सकती हैं,कहीं से धन की प्राप्ति
हो सकती हैं |
उपाय-मसूर दाल का दान करे
व सुंदरकाण्ड का पाठ पढे |
7)तुला राशि-शत्रु परास्त होंगे
पुजा पाठ मे रुचि बढेगी,पेट अथवा आँखों मे परेशानी कारण मानसिक तनाव बना रहेगा,लेन-देन मे सावधानी रखे अन्यथा परेशानी हो सकती हैं,व्यापार
मे वृद्दि होगी,परिवार मे हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा,पत्नी संग कोई छोटी यात्रा हो सकती हैं परिवार की सहमति से संपत्ति
खरीदने अथवा पूंजी निवेश करने के अवसर प्राप्त होंगे |
उपाय-सूर्य को जल दे |
8)वृश्चिक राशि- यह मास आपके लिए
थोड़ा संघर्ष वाला रहेगा अत: धैर्य से काम ले जल्दबाज़ी ना
करे,कमजोरी के कारण थकान हो सकती
हैं इसलिए बिना वजह तनाव ना ले,आर्थिक परेशानियाँ कम होने से धन मे वृद्दि होगी,दाम्पत्य जीवन मे आकर्षण बढ़ेगा जिससे पूर्व की समस्याएँ समाप्त हो जाएगी |
उपाय-गुरुवार के दिन ब्राह्मण
को भोजन कराये |
9)धनु राशि- लाभ व उन्नति होने के हालात
बनेंगे,वाणी मे कटु वचन के कारण स्वयं अपने काम बिगाड़ेंगे इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखे,आकस्मिक
धन लाभ होने की संभावना हैं,पुराने विवाद सुलझने से प्रेम संबंधो
मे तनाव कम होगा,नयी संपत्ति खरीदने के बारे मे सोचेंगे |
उपाय-शनिवार के दिन कुत्तो
को कुछ खिलाये |
10)मकर राशि-बनते कामो मे देरी
होगी,बिना सोचे समझे काम करेंगे जिससे नुकसान होगा,लंबी यात्रा के योग हैं,वाणी
व खानपान का ध्यान रखना शुभ रहेगा,सर्दी के कारण जोड़ो व नसो मे
परेशानी हो सकती हैं,मानसिक तनाव मे कमी हेतु प्राणायाम करना
सही रहेगा,दाम्पत्य जीवन मे सुख सहयोग रहेगा |
उपाय-बुध मंत्रो का जाप करे
|
11)कुम्भ राशि-बहकावे मे आकार
कोई ग़लत निर्णय ले सकते हैं,आर्थिक परेशानी हो सकती हैं पुजा पाठ-धर्म कर्म मे रुचि बढ़ेगी,कोई नया
वाहन खरीदने की योजना बनेगी जिसमे जल्दबाज़ी ना करे,प्रेम
संबंधो मे मतभेद हो सकते हैं दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा |
उपाय-शिवजी की पुजा करे |
12)मीन राशि-बनते कामो मे देरी
होगी,धन की अधिकता के कारण
संपत्ति लेने की सोचेंगे,कामो मे उन्नति होगी,प्रेम
संबंधो मे आकर्षण बढ़ेगा,घरेलू समस्याओ के कारण दाम्पत्य जीवन
मे सुख सहयोग की कमी महसूस होगी,कार्यक्षेत्र मे दबाव
हो सकता हैं |
उपाय-शनिवार के दिन काले रंग
का कंबल दान करे |
डॉ किशोर घिल्डियाल
9818564685,9540715969
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें