सोमवार, 6 नवंबर 2017

मंगल शुक्र युति...1



गोचर मे भ्रमण करते हुये जब कभी दो ग्रह एक ही राशि पर आ जाते हैं तब इसे ग्रह युति कहा जाता हैं कभी कभी यह दो ग्रह एक जैसे स्वभाव व प्रकृति के होते हैं तो कभी कभी विपरीत स्वभाव व विपरीत प्रकृति के होते हैं एक ही तरह के ग्रहो की युति जहां बहुत शुभफल प्रदान करती हैं वही विपरीत स्वभाव  वाले ग्रहो की युति अशुभफल देती हैं | ऐसे ही ग्रहो की युतियों मे बनने वाली कुछ ग्रहो की युतियों को ज्योतिष मे अशुभ कहा गया हैं | ज्योतिष मे यह देखा व माना जाता रहा है की ग्रह युति का प्रभाव जातक विशेष के व्यक्तित्व पर बहुत ज़्यादा रहता हैं कुछ युतिया लगभग सभी कुंडलियों मे समान्यत: पायी जाती हैं जिनमे सूर्य-बुध,सूर्य-शुक्र,शुक्र-बुध आदि मुख्य हैं परंतु जब कभी दो विपरीत स्वभाव वाले ग्रहो की युति बनती हैं तो व्यक्ति विशेष पर क्या प्रभाव पड़ता हैं यह जानने के लिए प्रस्तुत लेख मे हम ऐसे ही दो ग्रह मंगल व शुक्र की युति के फल जानने का प्रयास किया हैं इसके लिए हमने लगभग 800 कुंडलियों को अपने अध्ययन का हिस्सा बनाया हैं और कुछ इस प्रकार के तथ्य पाये हैं |

मंगल कालपुरुष की पत्रिका मे प्रथम,अष्टम तथा शुक्र द्वितीय,सप्तम भावो का प्रतिनिधित्व करते हैं मंगल जहां दैहिक शक्ति,ऊर्जा,उत्साह,जोश,युवा,पौरुष,रक्त,इच्छा,वासना,क्षत्रिय,अग्नितत्व,लाल रंग,उत्तेजना,हिंसा,उमंग,साहस इत्यादि का कारक होता हैं |

वही शुक्र विवाह,वस्त्र,स्त्री,संभोग अथवा कामसुख,यौवन,जवानी का जोश,सौन्दर्य,प्रेमालाप,सुख,वैभव,सुंदरता,वीर्य,कामक्रीड़ा,जलतत्व,स्त्री व ब्राह्मण जाति,शयनग्रह,कामुकता आदि का कारक होता हैं |

स्पष्ट हैं की इन दोनों (मंगल व शुक्र) की युति कहीं ना कहीं इन सभी कारको पर शुभाशुभ प्रभाव अवश्य  प्रदान करेगी |

शास्त्रो मे इन दोनों ग्रहो की युति का फल इस प्रकार से कहा गया हैं |

स्त्रियो का शौकीन,विलासी,गर्विष्ट,जुगाड प्रिय,अपने गुणो द्वारा समाज मे प्रधान,ज्योतिष या गणित जानने वाला,जुआरी,मिथ्याभाषी,दुष्ट,परस्त्रीगामी किन्तु समाज मे मान्य,गायों का स्वामी,पहलवान,दूसरों की स्त्रियो मे रत,जुआ खेलने वाला और चतुर होता हैं |

हमने अपने अध्ययन मे कुछ इस तरह के तथ्य पाये |

यह युति एक से अधिक वैवाहिक संबंध अथवा काम संबंध प्रदान करती हैं |

1)25/8/1946 2:09 दिल्ली मे जन्मे इस मिथुन लग्न के जातक की पत्रिका मे मंगल नीच शुक्र के संग चतुर्थ भाव मे शनि द्वारा दृस्ट भी हैं इस जातक ने अपने जीवन मे 5 विवाह किए जिसमे से 3 विवाह विदेशो मे हुये जातक अत्यंत धनी रहा हैं परंतु शुक्र मंगल की युति कारण स्त्री भोग की प्रबल इच्छा की वजह से कई बार स्त्री संबन्धित धोखो का शिकार हुआ जिसके परिणामस्वरूप कई स्त्रियो से विवाह भी करने पड़े |

2)19/8/1946 8:06 होप, कन्या लग्न मे जन्मे पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्रिका मे लग्न मे ही मंगल व शुक्र की युति हैं हम सभी जानते हैं की इनके अपनी सहयोगी मोनिका लेविन्सकीs के साथ विवाहेत्तर संबंध रहे थे |

3)6/2/1917 20:08 बुडापेस्ट मे कन्या लग्न मे जन्मी अभिनेत्री जा जा गोबर की पत्रिका मे सप्तम भाव स्थित शुक्र मंगल की युति ने इन्हे अपने पुरे जीवन मे 9 विवाह करवाए परंतु फिर भी इन्हे वैवाहिक सुख प्राप्त नहीं हो सका |

4)25/4/1945 कन्या लग्न मे जन्मा यह इंजीनियर जातक 45 वर्षो से विदेश मे रह रहा हैं और इसके कई स्त्रीयों से संबंध रहे हैं |

5)29/7/1959 14:45 शिमला मे वृश्चिक लग्न मे जन्मे अभिनेता संजय दत्त के दशम भाव मे शुक्र मंगल की युति ने ना सिर्फ इनके 2 विवाह करवाए हैं बल्कि इनके अपनी समकालीन अभिनेत्रियों के संग संबंध भी बनवाकर चर्चे भी करवाए हैं |

इन सबके अतिरिक्त निम्न कुंडलियों मे भी ऐसा पाया गया हैं |

1)20/2/1985 2:25 दिल्ली वृश्चिक लग्न तलाक़शुदा परंतु अन्य से संबंध हैं |

2)8/8/1987 8:30 दिल्ली सिंह लग्न का यह जातक पेशे से ड्राइवर हैं और इसके कई स्त्रीयों से संबंध रहे हैं |

3)20/7/1977 19:00 दिल्ली मे जन्मे इस धनु लग्न के जातक के कई स्त्रीयों से संबंध रहे हैं |

4)3/12/1972 21:00 दिल्ली मे मिथुन लग्न मे जन्मी इस जातिका ने 2 विवाह किए |

5)29/10/1946 को तुला लग्न मे जन्मी इस जातिका के अपने पड़ोसी से संबंध रहे जिस कारण इसके एक पुत्र ने आत्महत्या कर ली थी |

1)सलमान खान 27/12/1965 14:27 इंदौर मेष लग्न,2)मीना कुमारी 1/8/1932 8:08 मुंबई सिंह लग्न,3)चार्ली चेपलीन 10/4/1889 20:00 लंदन,4)14/8/1955 12:00 दिल्ली तुला लग्न स्त्री,5)9/10/1985 10:00 दिल्ली वृश्चिक लग्न स्त्री,6)15/11/1951 16:50 दिल्ली मेष लग्न स्त्री,7) 24/12/1972 5:25 दिल्ली वृश्चिक लग्न,                             

5 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

I Learn astrology please help me

Unknown ने कहा…

Tula lagan in 10th house surya mangal budh shukr yuti results

Unknown ने कहा…

कूमभ लग्न मे कूमभ राशी मे दूसरे भाव मे मंगल और शूक्र की यूक्ति का क्या फल होता है? जब कि गूरू दशम भाव मे हो।

Unknown ने कहा…

My date of birth is 1 st April 2002 , time is 2:40 am ..place lucknow ...plz tell my future ..

Ankit ने कहा…

Name Ankit
Dob 07/12/1995
Time 4:22am
Sir Meri jnam kundli ke tisre bhav me sukr or mangle yuti hai or sir mera mind vasna ke prti bhout rheta hai me bhout kosis krta hu ki Na sochu Fr bi sir please tell me