मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

लाल किताब व सूर्य

सूर्य- शुभ होने पर पिता को लाभ मिले,पिता का मान-सम्मान,प्रतिष्ठा व रुतबा बहुत होता हैं | जातक स्वयं धैर्यवान होता हैं तथा खूब तरक्की करता हैं |

अशुभ होने पर जातक की पिता से ना बने तथा पिता को कष्ट मिले,घर के लोगो मे कोई ना कोई बीमारी लगी रहे,स्वयं मे चिड़चिड़ापन रहे जिस कारण सहन शक्ति नहीं हो,पढ़ाई अच्छी ना हो,उपहास का पात्र बने,शरीर ना बने,काम मे टिकाऊपन नहीं हो,सरकार से किसी भी प्रकार का लाभ ना हो,42 वे वर्ष नौकरी छूटे |

ऐसे मे निम्न उपाय करे |

1)घर पर गुड,तांबा,गेहूं ना रखे बल्कि इनका दान करे |

2)43 दिन लगातार गुड जलप्रवाह करे |

3)पूर्व दिशा की और शौचालय इत्यादि ना बनाए|

4)सेहत के लिए माणिक पहने |

5)पिता का आशीर्वाद लेते रहे |

6)सूर्य को जल मे गेरू डालकर अर्ग्य दिया करे |

7) नीले काले का प्रयोग कम करे |


8)गायत्री मंत्र का जाप करे |

कोई टिप्पणी नहीं: