बुधवार, 4 नवंबर 2015

ग्रहणकाल के समय घर् से बाहर जाना क्यू मना किया गया हैं ?

शास्त्रो मे ग्रहणकाल के समय घर् से बाहर जाना क्यू मना किया गया हैं ?

ग्रहण के समय सूर्य की किरणे प्रभावित हो जाती हैं और अपने सही रूप मे धरती पर नहीं आ पाती हैं जो किरणे धरती पर आ रही होती हैं वह हमारी आँखों को हमेशा के लिए नुकसान पहुंचा सकती हैं ज्योतिष मे इसे सूर्य का राहू ग्रह द्वारा ग्रसित होना माना जाता हैं सूर्य क्यूंकी हमारी धरती पर जीवन शक्ति का कारक होता हैं उसकी रोशनी मे रुकावट होने से उसकी यह पूर्ण जीवन शक्ति धरती पर नहीं आ पाती जिससे बहुत से कष्ट हमारे शरीर के अंगो जैसे आँखें,उदर व हड्डियों मे आ सकते हैं इस कारण ग्रहण के समय बाहर जाना शास्त्रो मे मना किया गया हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: