विभिन्न
रंगो की मूर्तियो की पुजा करने के पीछे क्या तात्पर्य हैं ? शनि के लिए काली मूर्ति क्यो पूजते हैं ?
ग्रहो
के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए लोग विभिन्न रंगो की मूर्तियो की पुजा करते हैं
इसका मुख्य उद्देश्य उस मूर्ति से निकलने वाली रंगीन किरणों मे छुपा होता हैं
जिससे जातक के शरीर मे उस रंग की पूर्ति हो जाती हैं पुजा स्थल मे जब दीपक घी
इत्यादी से मूर्ति के सम्मुख पूजन किया जाता हैं तब गर्मी व रोशनी उस मूर्ति
द्वारा रंग को प्रसारित करती हैं क्योंकि काला रंग सभी रंगो को सोख लेता हैं तथा
बैंगनी रंग अधिक होने पर खतरनाक व हानिकारक होता हैं लोग शनि हेतु काली मूर्ति को
पूजते हैं ( यह दोनों रंग शनि से संबन्धित हैं ) जिससे शनि ग्रह की नकारात्मकता
नियंत्रित हो जाती हैं और इससे जातक को लाभ मिलने लगता हैं कौन सा रंग जातक
हेतु शुभ या अशुभ हैं यह जातक की कुंडली से जाना जा सकता हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें