मंगलवार, 10 नवंबर 2015

दिवाली मे समय साफ सफाई का क्या अर्थ हैं ?

दिवाली मे समय साफ सफाई का क्या अर्थ हैं ?


शास्त्रानुसार देखे तो दिवाली बरसात के बाद आती हैं बरसात से घर पर टूटफूट व नमी हो जाती हैं जिससे कीड़े  मकोड़ो के घर पर आगमन की संभावना ज़्यादा हो जाती हैं इनसे रक्षा हेतु ऐसा किए जाने का प्रयोजन हैं जबकि ज्योतिष से देखे तो दिवाली कार्तिक मास मे आती हैं जिस समय सूर्य अपनी नीच राशि मे भ्रमण कर रहा होता हैं जिससे उसकी पूर्ण किरणे व ऊष्मा धरती पर नहीं आ पाती हैं ऐसे मे घर पर साफ सफाई करने से घर के प्रत्येक भाग मे समुचित रोशनी व ऊष्मा का संचार हो जाता हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: