शनिवार, 21 नवंबर 2015

घरो मे मूर्तियो की पुजा करना क्यू मना किया जाता हैं ?

घरो मे मूर्तियो की पुजा करना क्यू मना किया जाता हैं ?

प्राचीन समय मे मंदिर घरो मे ना होकर गाँव आदि के बाहर हुआ करता था जहां मूर्ति पूजन किया जाता था कालांतर मे समय अभाव के चलते लोगो ने मंदिर घर पर बनाने आरंभ कर दिये तथा जिससे मूर्ति पूजन घर पर ही होने लगा घर चूंकि ग्रहस्थ जीवन का परिचायक हैं जहां हम अपनी संतान को जन्म देने हेतु भोग जीवन जीते हैं वहाँ पर देवताओ इत्यादि की मूर्ति रखना हमारे शश्त्रानुसार भी वर्जित माना गया हैं इसी कारण मूर्तियो का पूजन घर पर मना किया जाता हैं ज्योतिष अनुसार किसी भी प्रकार का पूजन करना गुरु गृह से संबन्धित होता हैं जो ज्ञान इत्यादि का कारक हैं जिससे शुक्र अथवा ग्रहस्थ जीवन की हानी होती हैं इसलिए घर पर पुजा इत्यादि करना मना किया जाता हैं |


कोई टिप्पणी नहीं: