सोमवार, 9 नवंबर 2015

बिहार चुनाव ने दिया प्रधानमंत्री का विकल्प

बिहार चुनाव ने दिया प्रधानमंत्री का विकल्प


बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजो ने भारत वर्ष मे 2019 मे होने वाले लोकसभा चुनावो मे प्रधानमंत्री के विकल्प के रूप मे भारत को एक नया चेहरा प्रदान कर दिया हैं यह चेहरा नितीश कुमार के रूप मे उभर कर आया हैं | हम सभी जानते हैं की नितीश कुमार ने भाजपा अपनी इसी महत्वाकांक्षा के चलते छोड़ी थी की उन्हे भाजपा मे कोई भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार क्यू नहीं मान रहा था सब मोदी को ही समर्थन दे रहे थे अब जब उन्होने बिहार मे लालू के जादू के चलते अपना करिश्मा दिखा दिया हैं तब यह निश्चित सा हो गया हैं की अगले लोकसभा चुनावो मे वह तीसरे मोर्चे के प्रधानमंत्री पद के प्रबल उम्मीदवार होंगे भाजपा को मोदी जी के अतिरिक्त कोई और चेहरा प्रधानमंत्री तो छोड़िए मुख्यमंत्री के रूप मे भी नहीं दिखता हैं सभी प्रकार चुनावो मे वह केवल मोदी जी को ही आगे खड़ा करती रही हैं मानो अन्य कोई चेहरा उनके पास हैं ही नहीं वही अगर काँग्रेस को देखे तो राहुल गांधी के अलावा उनके खानदान मे भी अब कोई बचा नहीं हैं सभी जानते हैं की इस पार्टी मे कितना वंशवाद हैं | अब चूंकि गेंद बिहार के पाले मे जा पड़ी हैं तो यह निश्चित हैं की लालू नितीश कुमार को अन्य सांझेदारों व अपनी किंगमकेर की छवि के चलते प्रधानमंत्री पद के लिए अवश्य ही उकसाएंगे जिससे उनके मरते हुये राजनीतिक जीवन के कई रास्ते खुदबखुद खुल जाएंगे,नितीश कुमार यदि बिहार से किसी भी प्रकार बाहर होते हैं तो सबसे ज़्यादा फायदा लालू को होगा उनके किसी ना किसी बेटे को मुख्य मंत्री पद मिलने की प्रबल संभावना बन जाएगी वैसे भी नितीश कुमार के आगे पीछे तो कोई हैं नहीं जबकि लालू के खानदान से तो सारा बिहार भरा पड़ा हैं | लालू की यह जीत तो यही साबित करती हैं की भले ही देश के लोग उन्हे कुछ भी कहें परंतु बिहार की समझदार जनता उन्हे आज भी उन्हे मोदी व नितीश कुमार से ईमानदार,कामकाज करनेवाला व अच्छा मानती हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: