रविवार, 30 नवंबर 2025

दिसंबर 2o25 मे भारतीय बाज़ार

2 दिसंबर को सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र में तथा शुक्र मकर राशि में आकर मंगल एवं गुरु के साथ दृष्टि - सम्बन्ध बनाएगा,सोना, चाँदी, चावल,गेहूँ, जौं, चना, अलसी, सरसों, एरण्ड, हींग, गुग्गुल, पारा, गुड़, खाण्ड में तेजी की लाईन बनेगी जोकि एक सप्ताह तक भी चल सकती है ।

7 दिसंबर को कर्क राशिगत मंगल वक्री होगा जिससे क्रूड ऑयल, लौंग, पैट्रोल, खाण्ड, गुड़, दूध, सोना, चाँदी में अच्छी तेजी बनेगी ।

8 दिसंबर को वक्री बुध अनुराधा नक्षत्र में आने से सोना, चाँदी, सूत, सन, रूई में मन्दी बनेगी ।

11 दिसंबर को वक्री बुध पूर्व में उदय होगा तथा शुक्र श्रवण नक्षत्र में आएगा जिससे सोना, चाँदी, गुड़, खाण्ड, शक्कर, मूँग, मोठ, उड़द, अनाज पहले तेज होकर बाद में गिर जाएंगे ।

15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आएगा जिससे रूई, कपास, सूत, तिल, तैल, सोना, चाँदी, ऊनी वस्त्र तेज होंगे,सोना-चाँदी एवं धातुओं मे तेजी की यह लाईन ता. 21 तक रहेगी ।

22 दिसंबर को शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में आएगा जिस कारण चावल, मूंग, मोठ, उड़द, ज्वार, बाजरा, चाँदी, सोना, रुई, कपास में पुन: कुछ तेजी बनेगी एवं धातुओं में नए लेवल देखने को मिलेंगे ।

23 दिसंबर को वक्री गुरु रोहिणी नक्षत्र के तृतीय चरण में आने से तिल, तैल, घी,गुड, खाण्ड, गर्म-वस्त्र, गेहूँ, जौं, चने में तेजी बनेगी |

24 दिसंबर को बुध ज्येष्ठा नक्षत्र में आकर घी, गुड़, खाण्ड, चावल, मूँग, बैंकिंग शेयर्ज़ में तेजी बनेगी |

27 दिसंबर को शनि पू.भा.(1) नक्षत्र में आने से गेहूँ आदि अनाज, अलसी, तिल, तेल, सरसों, मूँग, उड़द में तेजी बनेगी ।

28 दिसंबर को सूर्य पू.षा नक्षत्र में तथा शुक्र कुम्भ राशि में आकर शनि के साथ मेल करेगा । इन शुक्र शनि पर मंगल की दृष्टि रहेगी जिससे तिल, तैल, सरसों, बिनौला, गुड़, खाण्ड हल्दी, गुग्गुल, चमड़ा, कपूर, ऊनी वस्त्र, सन्, चाँदी, क्रूड ऑयल में तेजी बनेगी । यद्यपि अकेला शुक्र कुम्भ राशि में मन्दी करता है, परन्तु यहाँ क्रूर ग्रहयोग से तेजी का ही रुख चलेगा ।

विशेष - मासारम्भ ता. 1 से 11 दिसंबर तक शेयर बाज़ार तेजी की तरफ ही रहेगा ।

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: