सोमवार, 1 अप्रैल 2024

अप्रैल 2024 मे भारतीय बाज़ार

 मासारम्भ 1 अप्रैल को गुरु भरणी नक्षत्र के चतुर्थ चरण में आएगा तथा मेष राशिस्थ गुरु युक्त बुध वक्री होगा,बुध गुरु पर शनि की नीदृष्टि भी है । ऐसे मे शेयरों विशेषकर (बैंकिंग सेक्टर) में तेजी का रुख बन जाएगा । खाण्ड, बिनौला, तिल, तेल, घी, गुड़, शक्कर, कपूर, चाँदी में तेजी बनेगी परन्तु गेहूँ, जौं, चने आदि के भावों में कुछ मन्दी आ जाएगी शुरुआती तेजी के झटके लगाकर बाज़ार में अचानक मंदी का समय बन सकता है, अतः सावधान रहे ।

3 अप्रैको शुक्र उ.भा. नक्षत्र में आएगा जिससे चावल, मोती, चाँदी, कपूर, नमक, खाण्ड, रुई, कपास आदि सफेद वस्तुओं में मन्दी का रुख रहेगा ।

4 अप्रैको वक्री बुध के पश्चिम दिशा में अस्त होने से चाँदी में झटके के साथ तेजी बनेगी । घी, बैंकिंग शेयर्ज़, रुई में भी तेज़ी दिख सकती हैं |

6 अप्रैल को शनि के पू.भा. नक्षत्र में आने से गेहूँ आदि अनाज, अलसी, तिल, तेल, सरसों, मूँग, उड़द आदि में तेजी हो सकती हैं |

9 अप्रैल को वक्री बुध रेवती नक्षत्र तथा मीन राशि में आकर सूर्य शुक्र के साथ एकराशि सम्बन्ध बना लेगा जिससे सोना, चाँदी, शेयर्ज, केसर, मजीठ, कुसुंभा, लाल चन्दन, गेहूँ, लाल मिर्च आदि लाल वस्तुओं में विशेष तेजी बनेगी । गुड़, खाण्ड, शक्कर, तिल, सरसों, चाँदी में मन्दी के योग के बावजूद तेजी ही बनी रहेगी

10 अप्रैको मेष राशिस्थ चन्द्रदर्शन तथा मंगल पू.भा. नक्षत्र में आने से तिल, तेल मूँगफली, एरण्ड, अलसी, नारियल, सुपारी, रूई, सूत, कपास, सोना, चाँदी में तेजी बनेगी |

13 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में आकर गुरु के साथ एकराशि सम्बन्ध बनाएगा । यद्यपि सूर्य - गुरु का योग बाज़ार में कई बार मन्दीकारक होता है, परन्तु यहाँ सूर्य-गुरु पर शनि की विशेष दृष्टि रहने से तेजी का वातावरण ही बनेगा । रूई, कपास, सूत, घी, तेल, तिल, सरसों, नारियल, सुपारी, बादाम, अन्य सब प्रकार के फल, गुड़, खाण्ड, शक्कर, सोना, चाँदी में तेजी बनेगी । गेहूं, चावल, उड़द, मूँग, अरहर, चना, जाँ में कुछ मन्दी बनकर बाद मे तेजी बनेगी |

14 अप्रैको शुक्र रेवती में आने से रुई, कपास, चाँदी, चावल, चन्दन, कपूर, गुड़,खाण्ड, शक्कर में कुछ मन्दी होगी |

16 अपैको गुरु कृतिका नक्षत्र में आने से अनाज, रूई में मन्दी, गुड़, खाण्ड, सोना चाँदी में मामूली घटा बढ़ी बड़ी रहेगी क्योंकि सूर्य गुरु पर शनि की दृष्टि चल रही है । अत: मामूली मन्दी दिखकर तुरन्त बाजार तेजी की तरफ चलेगा |

19 अपैको वक्री बुध पूर्व में उदय होने से शेयरों, चना आदि अनाजों में तेजी बनेगी |

23 अप्रैल को मंगल मीन राशि में आकर बुध, शुक, राहु के साथ मेल करेगा जिससे बाजार में जबरदस्त तेजी का रुख बन जाएगा | सोना, रुई, घी, तृण, काल व लकड़ी से निर्मित वस्तुओं में भी तेजी बनेगी । चाँदी में पहले कुछ मन्दी फिर तेजी की रुख चलेगा ।

24 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में आकर सूर्य एवं गुरु के साथ मेल करेगा इन पर शनि की विशेष तीसरी दृष्टि रहेगी जिससे जौ, चना, गेहूँ आदि अन्न, घी, सोना, चाँदी, ताँबा, गुड़, शक्कर, बारदाना, पाट, पीतल, जिस्त, हींग, पारा, केसर में तेजी बनेगी तथा ऊन, तिल, तेल, सरसों, अरण्डी में कुछ मन्दी बन सकती है । इसीदिन शुक्र पूर्व में अस्त होने से बाज़ार के रुख में अचानक परिवर्तन हो सकता है अर्थात् यदि तेजी बन गई, तो अचानक मन्दी का रुख भी बन सकता है । इसीलिए व्यापारी बंधु शीघ्र ही मुनाफा काट लें तो बेहतर रहेगा

25 अप्रैल को बुध के मार्गी होने से गेहूं, जौ, चना, अनाज तथा शेयर बाजार में तेजी बनेगी । रुई, सोना, चाँदी, तेल, रेशम, अलसी, गुड़, बिनौला, मूँगफली, कपूर- चन्दन, अगर आदि सुगन्धित वस्तुओं में पहले मन्दी, फिर मामूली तेजी बन सकती हैं

27 अप्रैल को सूर्य भरणी तथा मंगल उ.भा. नक्षत्र में आएगा जिससे सोना, चाँदी, ताँबा, मूँगा, पीतल के बर्तन आदि तथा गेहूं, जौ, चावल, मोठ, अलसी, रुई, सरसों, गुड़, खाण्ड, घी में तेजी बनेगी ।

विशेष - 20 तारीख के बाद शेयर बाजार मुख्यतः तेजी प्रधान रहेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: