यश और प्रसिद्धि का कोण दक्षिण दिशा है ।
किसी भी व्यापार
और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए यश और प्रसिद्धि का योगदान होता है |
दक्षिण दिशा का
तत्व अग्नि है, अग्नि
तत्व को बढ़ाने के उपाय करने से प्रसिद्दि
बढ़ाई जा सकती हैं |
अपने व्यावसायिक भवन की दक्षिण दिशा को विकसित करके यश
और प्रसिद्धि को बढ़ाया जा सकता हैं |
दक्षिण के तत्त्व अग्नि को विकसित करने के
किये कार्यालय, आफिस या बैठक कक्ष के दक्षिण दीवार में रोज लाल बल्ब जलाकर भी यश व प्रसिद्दि पाई जा सकती हैं |
दक्षिण दीवार में उगते हुवे सूर्य की फोटो लगायें |
स्वागत कक्ष के
दक्षिण में फायर प्लेस बनाकर आग जलाकर रखें |
गार्डन के
दक्षिण भाग में बड़े बड़े पेड़ लगाकर रखें |
कमरे के दक्षिण
दीवार में
लकड़ी से बनी हुई सजावटी वस्तुएं लगायें, लकड़ी से बनी
हुई सोफा, डायनिंग टेबल रखने से यश व प्रसिद्धी बढ़ती हैं ।
दक्षिण की
खिड़की में लाल रंग के पर्दे लगायें ।
लाल रंग के
गुलाब को दक्षिण में सजाकर रखें |
फ़िल्मी
कलाकारों राजनीतिज्ञों माइल्स, गायक, टीवी के कलाकार
पत्रकार, प्रेस, मिडिया समूह,
ज्योतिषी वास्तु शास्त्री बाबाओं, व्यापारिओं सीइओ
का सबसे महत्व पूर्ण कोना दक्षिण होता है, क्योंकि दक्षिण
से ही यश एवम प्रसिद्धी देखी जाती है ।
कोई भी राजनीतिक पार्टी तब तब सरकार नही बना सकती जब तक
उसके कार्यालय के दक्षिण दिशा में कोई दोष होता हैं |
कलाकार को बड़े
बैनर की पिक्चर तब तक नही मिलती जब
तक वो दक्षिण दिशा को विकसित ना कर ले ।
कोई भी गायक सफलता की ऊंचाई पर तब तक नहीं
पहुंचेगा जब तक वह दक्षिण के कचरे और कबाड़ को हटाएगा नहीं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें