प्रस्तुत पोस्ट आप हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक से भी देख सकते हैं |
मेष वृषभ सिंह
कन्या तुला धनु और कुंभ मूल त्रिकोण राशियां होती हैं जिन मे स्थित ग्रह जातक
विशेष को बहुत ही बड़ी सफलता प्रदान करते हैं ऐसा बहुत से उदाहरण में देखा गया है |
हम सभी जानते
हैं कि सूर्य सिंह राशि में,चंद्रमा वृषभ राशि में,मंगल
मेष राशि में,बुध कन्या,गुरु धनु,शुक्र
तुला तथा शनि कुंभ राशि में अपनी मूल त्रिकोण राशि में होते हैं |
बहुत सी
कुंडलियों का अध्ययन करने पर यह देखा गया कि जब भी ग्रह इन सभी राशियों में होते
हैं तो जातक विशेष अपने जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त करता है |
हम सभी जानते
हैं की राशियों का मूल त्रिकोण उनके स्वामियों द्वारा उन राशि में अच्छा फल दिए
जाने के कारण निर्धारित किया गया है परंतु अन्य कोई ग्रह भी जब इन मूल त्रिकोण
राशियों में बैठते हैं तब जातक विशेष को अच्छी सफलता मिलती है ऐसा बहुत सारी
कुंडलियों का अध्ययन करने पर देखा गया |
चार ग्रह मूल
त्रिकोण राशियों में
रविंद्र नाथ
टैगोर,रामकृष्ण परमहंस,के के बिरला,अमृता
प्रीतम,मेडोना,रजनीकांत,ऐश्वर्या
राय आदि की पत्रिका में चार ग्रह मूल त्रिकोण राशियों में है|
पांच ग्रह मूल
त्रिकोण राशियों में
बिल गेट्स,महात्मा
गांधी,जवाहरलाल नेहरू,वरुण गांधी,चरण
सिंह,एम एस सुबबू लक्ष्मी,अमजद
अली खान,विवेकानंद तथा जयललिता की पत्रिका में पांच
ग्रह मूल त्रिकोण राशियों में है|
6 ग्रह मूल
त्रिकोण राशियों में
एंटी रामा राव,लता
मंगेशकर,राजीव गांधी,लाल बहादुर
शास्त्री,मर्लिन मुनरो,नरगिस दत्त,राज
कपूर,मदर टेरेसा एवं अमिताभ बच्चन की पत्रिका में 6
ग्रह मूल त्रिकोण राशियों में है|
इस्कॉन टेंपल के
संस्थापक श्री प्रभुपाद की पत्रिका में आठ ग्रह मूल त्रिकोण राशियों में स्थित है |
मुकेश अंबानी की
पत्रिका में 7 ग्रह मूल त्रिकोण राशियों में है |
महारानी
एलिजाबेथ और के एन राव जी की पत्रिका में दो ग्रह मूल त्रिकोण राशि में है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें