शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

कौन जीतेगा क्रिकेट का विश्व कप 2023


हम सब जानते हैं कि एकदिवसीय 50 ओवर का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है इसके फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला परसों यानि की 19 नवंबर 2023 रविवार वाले दिन अहमदाबाद के मोटेरा ग्राउंड में होना है | 

भारत की टीम ने जिस प्रकार से प्रदर्शन इस विश्व कप में किया है उसे देखकर प्रत्येक भारतवासी चाहता है कि यह विश्व कप भारत ही जीते वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो शुरुआती दो मैच हारने के बाद जिस तरह से वापसी इस टीम ने की है उसे देखकर लगता है कि वाकई इस टीम को फाइनल में होना ही चाहिए था | 

भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में जिस प्रकार से प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर तो लगता है कि भारतीय विश्व कप अवश्य ही जीतेगा ज्ञात रहे की इस प्रतियोगिता में भारत ने अब तक अपने सभी मैच बेहतरीन तरीके से जीते हैं तथा वही एक दो नहीं सभी फ्लेयरों ने जबरदस्त तरीके से अपने-अपने काम को अंजाम दिया है और यह साबित किया है कि भारत इस विश्व कप की जीतने की प्रबल दावेदार टीम है | 

आज हम अपनी इस पोस्ट में ज्योतिष से दृष्टिकोण से जाने की कोशिश करेंगे की क्या भारत ये विश्व कप जीत पाएगा | 

हमने अपनी पूर्व की पोस्ट में यह बताने की का प्रयास किया था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्रिका में नाड़ी ज्योतिष के अनुसार एक सूत्र काम करता हुआ प्रतीत नजर आ रहा है जो उन्हें एक ऐतिहासिक सफलता दिला सकता है | 

19 नवंबर 2023 को कप्तान रोहित शर्मा की कुंडली में बन रहा है एक राजयोग जो उनके जन्म कालीन सूर्य से गोचरीय बृहस्पति की डिग्री को एक ही अंश के प्रभाव में ले रहा है और जिसमें माना जाता है कि जब कभी ऐसा होता है तो वह दिन जातक विशेष के लिए ऐतिहासिक दिन हो जाता है उसे उस दिन कोई बहुत बड़ा अवार्ड या रिवॉर्ड प्राप्त होता है हमने नाड़ी ज्योतिष के इसी  सिद्धांत को लगाते हुए अपनी रोहित शर्मा विश्व कप दिला सकते हैं वाली पोस्ट में कुंडली अध्ययन के दौरान यह बताने का प्रयास किया था कि इस दिन रोहित शर्मा को कोई रोक नहीं पाएगा तथा रोहित शर्मा न सिर्फ फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे बल्कि भारत को विश्व कप भी दिलवाएंगे | 

अगर ज्योतिष सही है तो यह कितना सही होता है आगामी 19 तारीख को पता चल जाएगा जहां तक भारतीय होने के नाते एवं क्रिकेट खेल प्रेमी होने के नाते हम भी चाहते हैं कि भारतवर्ष ये विश्व कप जीते तथा 12 वर्ष बाद विश्व कप क्रिकेट का सरताज बने |

कोई टिप्पणी नहीं: