ज्योतिष शास्त्रो मे तुला के पहले और दूसरे द्रेष्कोण, धनु के दूसरे द्रेष्कोण और मीन के दूसरे द्रेष्कोण का उल्लेख किया है । जिन्हे रत्नाबंद द्रेष्कोण कहा जाता हैं यह देखा गया है कि यदि कोई ग्रह विशेष रूप से 2, 11 वें या 5 वें भाव का स्वामी इन द्रेष्कोण में हो तो जातक के पास रत्नों से भरा एक बर्तन/बॉक्स/एक प्रकार की अलमारी होने की संभावना होती है जो यह दर्शाता है कि जातक बहुत धनी अथवा आज के संदर्भ मे करोड़पति हो सकता है ।
हमने इसी को आधार बनाकर जब कुंडलियों पर लगाया तो यह काफी हद तक सही पाया गया | आइए कुछ उदाहरण कुंडलियाँ देखते हैं |
1)बिल गेट्स 28/10/1955 की मिथुन लग्न की पत्रिका मे सूर्य तुला राशि मे 11-15 अंश का दूसरे द्रेष्कोण मे हैं जो की |रत्नाबंद द्रेष्कोण मे आता हैं ।
2) प्रिंस
चार्ल्स 14/11/1948 की
कर्क लग्न की पत्रिका मे बुध तुला राशि मे 13°49' और केतु भी तुला राशि मे 11°49' में है, दोनों रत्नबंद द्रेष्कोण में हैं ।
3) महारानी
एलिजाबेथ 21/4/1926 की मकर
लग्न की पत्रिका मे बुध मीन राशि मे 11°50′32" अंश यानी मीन राशि के दूसरे द्रेष्कोण अर्थात रत्नाबंद द्रेष्कोण मे है ।
4) श्री कुमार
मंगलम बिड़ला 14/6/1967 के
तुला राशि में
केतु 12°26'04" का तथा
मीन राशि में
शनि 17°40'22" का हैं । इस प्रकार केतु और शनि दोनों
रत्नाबंद द्रेष्कोण में
हैं ।
4) श्री मुलायम
सिंह यादव 22/11/1939 का चन्द्र
मीन राशि में
17°53' अंशो में
है, जो रत्नाबंद द्रेष्कोण में आता हैं ।
5) श्री सचिन
तेंदुलकर 24/4/1973 के धनु राशि में
राहु 17°23'22'' और मीन राशि मे बुध 16°55' अंश हैं दोनों रत्नबंद द्रेष्कोण में हैं ।
6) श्री अनिल
अंबानी 4/6/1959 की पत्रिका मे धनु
राशि में
शनि 12°00' तथा केतु मीन राशि में 16°01' अंश के होकर दोनों रत्नाबंद द्रेष्कोण में हैं ।
7) श्री रतन टाटा 28/12/1937 की पत्रिका मे सूर्य धनु राशि में 12°53'26" अंश के साथ - साथ वक्री होकर बुध 17°45'46" अंश मे हैं जो दोनों रत्नाबंद द्रेष्कोण में आते हैं ।
8) श्रीमती प्रतिभा पाटिल 18/12/1934
का शुक्र धनु राशि में 11°22'25" अंश अर्थात राशि के दूसरे द्रेष्कोण रत्नाबंद द्रेष्कोण
मे हैं ।
9) श्री अमिताभ
बच्चन 11/10/1942 के मामले में उनका चंद्रमा तुला राशि में 10°55′02" है,
अर्थात रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
10) वॉरेन बफे 30/8/1930
की पत्रिका मे वक्री शनि
धनु राशि मे 12°27'11"
अंश अर्थात रत्नाबंद द्रेष्कोण में है ।
11) श्री धीरूभाई
अंबानी 28/12/1932 का सूर्य धनु राशि
मे 13°11'14" यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण में है ।
12) श्री मुकेश
अंबानी 19/4/1957 का चंद्रमा धनु राशि
मे 10°26'06" यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण में है ।
13) राजेश खन्ना 29/12/1942 मिथुनलग्न की पत्रिका मे सूर्य धनु राशि
मे 14-04 अंश का दूसरे द्रेष्कोण यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण में है ।
14) पीएर सिलविओ बेर्लुस्कोनी 28/4/1969 की कर्क लग्न
की पत्रिका मे वक्री शुक्र मीन राशि मे 17-06 अंश का दूसरे द्रेष्कोण अर्थात
रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
15) ओशो
11/12/1931 वृष लग्न की
पत्रिका में शुक्र 19-15 तथा बुध
13-29 दोनों धनु
राशि में दूसरे द्रेष्कोण यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
16) अभिनेत्री ऐश्वर्या राय 1/11/1973 कन्या लग्न की पत्रिका में
सूर्य तुला राशि मे 15-35 अंश के
दूसरे यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं
|
17) जॉन कैनेडी जूनियर की पत्रिका में बुध तुला
राशि दूसरे द्रेष्कोण तथा
गुरु शुक्र धनु राशि के दूसरे द्रेष्कोण
यानी रत्नाबंद
द्रेष्कोण मे हैं |
18) अभिनेता एनटीआर की पत्रिका में गुरु तुला राशि
के दूसरे यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं
|
19) अभिनेता रजनीकांत 12/12/1950 सिंह लग्न की पत्रिका में बुध धनु राशि 16-35 अंश के दूसरे यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
इन ग्रहों के
अलावा निम्नलिखित व्यक्तियों की कुण्डली में लग्न भी रत्नबंद द्रेष्कोण मे पाया गया है ।
20) श्री मनमोहन
सिंह का धनु लग्न
16°22'18" दूसरे यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
21) श्री कपिल
देव का तुला लग्न 15°45'16 दूसरे
द्रेष्कोण यानी
रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
22) श्री फारुख
अब्दुल्ला का धनु लग्न 18°28′26 दूसरे
द्रेष्कोण यानी
रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
23) श्री मुकेश
अंबानी का तुला लग्न 19°59'05" दूसरे द्रेष्कोण यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
24) औरंगजेब की पत्रिका में तुला लग्न सी दूसरे द्रेष्कोण यानी रत्नाबंद द्रेष्कोण मे हैं |
25) राजकुमारी डायना का धनु लग्न 19-40 अंश दूसरे
द्रेष्कोण अर्थात रत्ना बंद द्रेष्कोण मे हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें