प्रश्न कुंडली में लग्न की राशि तथा जन्म कुंडली में लग्न की राशि तथा अष्टम भाव की राशि को जोड़ें,अब इन्हे आठवें भाव में स्थित राशि से गुणा करें अब जो संख्या आए उसे प्रश्न कुंडली का लग्न मालिक जिस राशि में है उससे भाग दे यदि 1,3,5,7,9,11 शेष आए तो जातक जीवित होगा |
उदाहरण के लिए
यदि प्रश्न कुंडली में धनु लग्न है और जन्मपत्रिका में मकर लग्न है तथा अष्टम भाव
में सिंह राशि है तो कुल योग 24 आएगा इसे अष्टम भाव यानी 5 से गुणा करने
पर 120
मिलेगा अब इस 120 को
प्रश्न कुंडली का मालिक किस राशि में है यहां तुला राशि में था तो 7 से भाग देने पर
1
शेष बचता है अतः जातक जीवित है |
एक अन्य विधि
अनुसार लग्न का कस्पल सब लॉर्ड यदि 4/8/12 राशि में होतो पत्रिका के जातक की मृत्यु हो चुकी होती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें