रविवार, 10 जुलाई 2022

श्रावण मास कर्क संक्रान्ति राशिफल

 कर्क संक्रान्ति कालीन गोचर ग्रहस्थिति - सूर्य - शनि का समसप्तक एवं मेषस्थ मंगल - राहु का योग देश में उग्रवाद जन्य प्राकृतिक प्रकोप से भारो हानि का संकेत देता है । केरल, बंगाल एवं दिल्ली में सम्प्रदाय विशेष में भारी रोष एवं अशान्ति रहे । सीमा प्रान्तों पर सीमातिक्रमण से अशान्ति रहे । तेल , घी , गुड़ , चना तेज रहें ।

कर्क संक्रान्ति प्रवेशकाल 16 जुलाई, सन् 2022 ई. को 22 घं. 55 मि.( I.S.T. ) ,

श्रावण मास में प्रत्येक राशि के लिए फल

मेष – मेष राशि वालों को इस माह उदरविकार, स्थानान्तरण का योग, आय से व्यय अधिक, मित्रों से मदद, सम्पत्ति - चिन्ता, स्त्री से अनबन, कारोबार ठीक रहे जैसे हालात मिलेंगे । जुलाई माह की 16 , 19 , 20 , 28 , 29 , 30 तथा अगस्त माह 7 , 8 तरीखे अशुभ रहेगी |

वृष – इस राशि वालों को इस माह वायुरोग से परेशानी, बन्धुसुख, मित्र - मिलाप, सन्ततिचिन्ता, स्त्रीसुख, कारोबार ठीक, मासान्त में व्यय अधिक जैसे हालात मिलेंगे । जुलाई 21 , 22 , 31 तथा अगस्त की 1.9.10 तरीखे अशुभ रहेगी |

मिथुन – इस राशि वालों को इस महीने गुप्त चिन्ता परंतु आर्थिक स्थिति सुधरे,निज लोगो से संयोग प्राप्त होगा,संतान को कष्ट मिल सकते हैं,स्त्री सुख खूब मिलेगा,महीने के अंत मे परेशानी बढ़ेगी | जुलाई की 23,24,25 व अगस्त की 2,3,11,12 तारीख अशुभ रहेगी | 

कर्क – इस महीने कर्क राशि वालों को सेहत ठीक, लेकिन अचानक यात्रा मे कष्ट हो सकता हैं,अर्थ लाभ हो, भाई बन्धु को कष्ट, सन्तानपक्ष से खुशी,शुभ समाचार प्राप्त होंगे जुलाई मे 16 , 17 , 26 , 27 तथा अगस्त मे 13 , 14 तरीखे अशुभ रहेगी सावधान रहें ।  

सिंह - त्वचा रोग , आय से व्यय अधिक,नयी योजना से लाभ,अचानक राजा से खतरा हो सकता हैं अत: सावधान रहे | जुलाई की 18,19,20,28,29,30 व अगस्त की 7,8 तरीखे अशुभ रहेगी |  

कन्या - सेहत ठीक शनि का दान करें,कारोबार ठीक,धनलाभ,महीने के अंत मे खर्चा अधिक होगा,स्त्री पक्ष से शुभता मिलेगी,विद्यार्थियों को मंगल का दान करना ठीक रहेगा । जुला 21,22,31  तथा अग को 1,9,10 तरीखे अशुभ हैं |

 

तुला - संयम से रहे, घरेलू झगड़े से बचें वाहनसुख धन पर्याप्त हो शत्रु सिर उठाएं स्त्री से काट कारोबार ठीक रहे | जुला की 23 , 24 , 25  अग . की 2 , 3 , 11 . 12 अशुभ ।

वृश्चिक - रक्तविकार से परेशानी, अर्थलाभ होकर हानि, यात्रा शुभ रहे . मित्र बन्धुसुख, सन्तान से चिन्ता, स्त्री सुख व कारोबार ठीक रहे । जुला की 16. 17.26.27 तथा अग की 13. 14 अशुभ रहेगी |

धनु - शरीर में वायुविकार से कष्ट, सन्तानपक्ष से चिंता,गुप्त शत्रु से सावधा, कार्यान्तर व स्थानान्तर का विचार बने । जुला की 18 19 20 28 30 तथा अगस्त की 7,8 अशुभ |

मकर - सेहत ठीक, राजपक्ष से विजय, भाई - बन्धुकष्ट, स्वीपक्ष से लाभ रहे, कारोबार में लाभ मिले । जुला . की 21 , 22 , 31 अग की 1,9,10 अशुभ ।

कुम्भ - जमीन – जायदाद सम्बन्धी झगड़े सिरदर्द बने, निजीलोगों से अनबन, शत्रु बढ़े,वाहन से चोटभहै, कारोबार प्रायः ठीक रहे | जुलाई की 23 24 25 अग की 2.3.11 12 अशुभ तरीखे हैं |

मीन – इस राशि वालों को इस महीने धन हानी का भय,गुप्त चिंता से परेशानी,संतान पक्ष से खुशी,स्त्री कष्ट,आय से व्यय अधिक रहेगा जुलाई की 16,17,26,27 व अगस्त की 13,14 तरीखे अशुभ हैं |  

कोई टिप्पणी नहीं: