बुधवार, 12 दिसंबर 2018

ज्योतिष विद्वानों को 100000 (एक लाख रुपये ) जीतने का शानदार मौका


डॉविनायक फ़ाउंडेशन की प्रस्तुति - भविष्य के गर्भ में छुपे अनेक अनसुलझे प्रश्न,जो समय के साथ बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं | उनका उत्तर क्या होगा,सभी के मन में उत्सुकता बनी रहती है | ऐसे ही एक प्रश्न के उत्तर की खोज में डॉ। विनायक फाउंडेशन ने ज्योतिष विद्वानों की सभा बुलाने का निर्णय किया है | प्रश्न राम मंदिर से संबंधित है जैसे मंदिर का निर्माण कब होगा | क्या इसकी घोषणा सरकार द्वारा की जाएगी या कोर्ट द्वारा निर्णय होगा अथवा हिंदू और मुस्लिम अर्थात दोनों पक्षों की सहमति से यह मंदिर बनेगा | फाउंडेशन द्वारा कुल 100000 ( एक लाख रुपये ) की नाम राशि सही भविष्यवाणी के लिए नियत की गई है | एक से अधिक विद्वानों की भविष्यवाणी सही होने पर उक्त राशि को बराबर बराबर मात्रा में बांट दिया जाएगा |

राम मंदिर निर्माण की तिथि की गणना व प्रस्तुत विचारों का आधार ज्योतिष की किसी भी विधा के अनुसार ज्योतिषीय तथ्यों पर ही आधारित होना चाहिए तथा वह किसी भी प्रकार से राजनीति से प्रेरित नहीं होने चाहिए | सभी ज्योतिष विद्वानों के विचार A4 साइज के कागज पर दिनांक 25/12/2018 तक फाउंडेशन के कार्यालय मे पहुंच जाने चाहिए,उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले लेखों पर विचार नहीं किया जाएगा | यही लेख उनको सम्मेलन में प्रस्तुत करना पड़ेगा,रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 2100 रुपये है जिसमे भोजन व मान-समान सम्मिलित रहेगा | जो सभी विद्वानो के लिए अनिवार्य होगा | 25 दिसंबर तक प्राप्त लेखो में से चुने गए लेखों को फाउंडेशन द्वारा सही उपयुक्त पाए जाने पर शुल्क मात्र 500 निर्धारित कर दिया जाएगा जिसकी सूचना चयनित विद्वानों को दे दी जाएगी | अतः 25 दिसंबर 2018 से पहले तक अपने अपने लेख कार्यालय तक पहुंचना सुनिश्चित कर लें |

कार्यालय का पता डॉविनायक सी-150 देवेंद्र पुरी,मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश है | सम्मेलन तिथि 11 जनवरी 2019 प्रात: 10:00 बजे से 3:30 बजे तक नगरपालिका सभागार हापुरोड मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश है |


अन्य विशेष जानकारी के लिए आप अखिलेश कौशिक (9634573499) तथा डॉकिशोर घिल्डियाल (9818564685) से संपर्क कर सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: