रविवार, 30 दिसंबर 2018

2019 जनवरी में आपकी राशि व उपाय ....1


1)मेष राशि कैरियर की दृष्टि से यह समय अच्छा है शुक्र का आठवें भाव से गुजरना आपको क्रियात्मक रूप से बहुत सफलता दे रहा है जो तरक्की की उम्मीद लगाए बैठे हैं उनको शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं कार्यक्षेत्र में प्रसिद्धि के योग हैं लोआपके काम की सराहना करेंगे | जनवरी में देव गुरु बृहस्पति और शुक्र एक ही राशि मे आकर आपके धन भाव को प्रभावित कर रहे हैं आपको धन प्राप्ति की उम्मीद है और धन प्राप्त भी होगा जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और कार्य संचालन में सुविधा होगी | जो मार्केटिंग क्षेत्र में है उनको काफी सफलता मिलेगी | जब बुध दसवें भाव में गुजरेगा नौकरी की तलाश करने वालों को कामयाबी प्राप्त होगी | जनवरी के तीसरे सप्ताह से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी परंतु कामकाज में कोई परेशानी लगी रहेगी,महीने के अंतिम सप्ताह एक तरफ कार्य कौशल में वृद्धि होगी तथा दूसरी तरफ शनि देव के अच्छे नवांश में होने के कारण सफलता के नए मार्ग मिल खुल सकते हैं | राशि से दशम सूर्य महीने के अंत में आपका आत्मविश्वास बढ़ा क्षमता में वृद्धि करेंगे | यह समय आपकी उन्नति का है |

धन की दृष्टि से यह महीना अच्छा ही रहेगा,कलाकारों को विशेष रूप से लाभ होंगे,किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से पहले कई बार सोचें,फ्रीलांसर लोगों को कामयाबी मिलती दिख रही है,सरकार से लाभ होने की योग हैं | आर्थिक दृष्टि से यह महीना आय के नए स्रोत प्राप्त करवाएगा | शुक्र का मंगल की राशि में जाना आपके रोमांस को फिर से जीवित करेगा अविवाहित लोगों को विशेषकर लाभ के योग बनेंगे यात्रा लाभ दे सकती है | जब शुक्र वृश्चिक राशि में जाएगा तो आप कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हो |

शनि और बुध की धनु राशि में उपस्थिति आपको निराशा की गर्त में ले जाएगी परंतु आप अपना मनोबल बनाए रखेंगे ग्रह आपको ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं परंतु अभी भी कोई अड़चन बनी रहेगी न्याय से संबंधित मामलों में धैर्य रखे जाने की ज़रूरत हैं | सेहत में छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं जैसे ही सूर्य नवे भाव में गोचर करेगा आपको कमर अथवा घुटने से संबंधित दिक्कत हो सकती है | वही दशम गोचर रक्तचाप और डिप्रेशन आपको परेशान कर सकता है आयुर्वेदिक इलाज मददगार रहेगा |

उपाय के तौर पर पीपल के पेड़ पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को जल चढ़ाएं |

2)वृषभ राशि इस महीना प्रमोशन होने की संभावनाएं हैं जैसे ही बुध अष्टम भाव में गुजरेगा वह आपको लाभ अवश्य प्रदान करेगा यदि आप तकनीकी क्षेत्र में हैं तो आपको नया प्रोजेक्ट मिल सकता है आपके अधिक उच्च अधिकारी आप से अधिक काम लेंगे और इसके लिए आपको कोई ना कोई अवॉर्ड भी मिलेगा नए प्रोजेक्ट में आप चुने जाएंगे | आपके लिए स्थिति अनुकूल तो है परंतु योजना ढंग से लागू नहीं हो रही,मकर सक्रांति के बाद आपका समय ज्यादा अच्छा होगा आपको अधिक से अधिक लोगों का सहयोग लेना पड़ेगा राशि से 11 में मंगल शक्तिशाली होते हैं जो कुछ जोखिम लेने की प्रेरणा दे रहे हैं | मंगल के अच्छे नवांश में होने के कारण लाभ बनेगा आप कोसाहस भरा निर्णय लेंगे आर्थिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी कुल मिलाकर महीना अच्छा ही जाएगा

आर्थिक रूप से यह महिना अच्छा रहेगा आप अपना व्यवसाय बढ़ाने की सोच सकते हैं | मंगल का मीन राशि में जाना आपके आइडियाज को लाभ में बदलने लगेगा 21 तारीख को पूर्णमासी के दिन आपको आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं,शुक्र वृश्चिक राशि मे 28 तारीख के बाद जाएगा जिससे कलात्मक क्षेत्र के लोगो को बहुत सारे अन्य अवॉर्ड मिलेंगे | राशि से सप्तम भाव में बृहस्पति का बैठना सांसारिक व सामाजिक हर संबंधों में तनाव दे रहा है,विद्यार्थी वर्ग को काफी लाभ होंगे | यात्रा होने की प्रबल संभावना है विशेषकर मार्केटिंग से संबंधित लोगों को थोड़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं

स्वास्थ्य की देखभाल आपको करनी चाहिए गाड़ी चलाते हुए अथवा सड़क पार करते हुए ध्यान रखें  दुर्घटना होने की संभावना है,केतु नवम भाव से गुजर रहा है जो आपको स्वास्थ्य के प्रति संवेदनहीन बना रहा है अपना ध्यान रखें और हर काम धीरे की करने की सोचे | राशि से अष्टम शनि बुध की युति निराशा उत्पन्न कर सकती है परंतु आप मनोबल बनाए रखेंगे यदि प्रेम संबंध है तो सावधानी रखें | राशि से सप्तम पर राहु की दृष्टि विछेदन का फल उत्पन्न करती है शनि बुध की युति घोर निराशा की ओर ले जा सकती है परंतु इससे आपको जल्दी ही बचना होगा,वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है,वृद्द लोगों की आंखों में दिक्कत तथा युवाओं को दांत संबंधी परेशानी हो सकती है |

उपाय के तौर पर आप गुलाबी रंग का इस्तेमाल करें |

3)मिथुन राशि कुछ बड़ा करने के लिए यह बेहतरीन समय हैं शनि आपके सप्तम भाव से आपको उन क्षेत्रों में भेज रहा है जिन क्षेत्रों में आपने कभी जाने की नहीं सोची अतः जाने से पहले अपना शोध विशेष रूप से सही प्रकार से करें,आपको कार्यक्षेत्र में सौम्यता दिखाने की जरूरत है यदि सरकार से संबंधित कोई कोई कागजात जमा कर रहे हैं तो उसे दो बार चेक कर ले | बुध का अष्टम भाव में 21 तारीख के बाद गुजरना आपको क्रियात्मक रुझान दे रहा है था मीडिया से संबंधित लाभ प्रदान कर रहा है सेल्स से संबंधित जातकों को बहुत फायदा मिलेगा नौकरी जिनके पास नहीं है उन्हें नौकरी मिल सकती है बुध का मकर राशि में जाना स्त्री जातकों के लिए लाभकारी है जो लोग अकेले हैं उन्हें कोई भी संबंध बनाने से पहले सोच विचार कर लेना चाहिए अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है | कुछ लोगों से विचारिक मभेद होंगे समय पर आफ्नो का सहयोग ना मिलने से सुख सुविधाओं की कमी होगी,हीने के अंत में कोई शुभ समाचार मिलेगा,राशि के एक तरफ मंगल और दूसरी तरफ शनि होने से मन में कोई कुंठा जन्म ले सकती है परंतु आप कुछ ही दिनों में इस दौर से बाहर आ जाएंगे एक दो पुराने संबंध बिगड़ भी सकते हैं यदि शांति से काम लेंगे तो संबंध बने रहेंगे,

धन का आवागमन निरंतर बना रहेगा मंगल का मीन राशि में जाना आपको अपने मन पर नियंत्रण रखने को बता रहा है,बुध का अष्टम भाव में होना बजट से बाहर जाने के विषय में जानकारी देता है यदि आप तकनीक क्षेत्र से जुड़े गए हैं तो आपको अतिरिक्त आय हो सकती है परंतु आपको शेयर मार्केट से दूर रहना चाहिए | महीने के मध्य में आर्थिक चिंताएं ज्यादा होंगी,खर्चा अधिक होगा कामकाज में तेजी रहेगी रुके हुए काम आगे बढ़ेंगे,आपके आत्मविश्वास में कई बार कमी आएगी,जनसंपर्क में कमी होने के कारण आप फिर से लोगों से मिलते जुलते रहेंगे,आर्थिक और मानसिक दबाव हो सकते हैं |

स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको एलर्जी,नाक में परेशानी तथा आंखों से पानी निकलने की संभावना हो सकती हैं अतः दिन के समय पैदल चलना फायदेमंद रहेगा | रक्त विकार पर ध्यान देना आवश्यक रहेगा आपको किसी भी तरह से आशावादी रहना चाहिए |

उपाय हेतु तुलसी के पौधे पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं |


4)कर्क राशि बुध का धनु राशि में प्रवेश आपको कोई बड़ा कार्य दे सकता है मार्केटिंग करने वाले लोगों को कोई बड़ा काम मिलेगा,कला जगत से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा आपको अपने क्षेत्र के बड़े लोगों से मिलने का मौका मिल सकता है सूर्य का छठे भाव में रहना आपको नई नौकरी के विषय में बता रहा है कार्यक्षेत्र आपको कोई परेशानी नहीं आएगी फैशन डिजाइनर के लिए यह माह बहुत ही लाभदायक है | गुरु का वृश्चिक राशि में गोचर आपको नई निवेश तथा बचत योजनाओं के बारे में बता रहा है जो शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको इस माह लाभ होने के योग हैं,छठे भाव का शनि जो जातक बैंकिंग क्षेत्र में है उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है यदि रियल एस्टेट में निवेश किया जाए तो लाभ हो सकता है | बुध का छठे भाव में होना विदेश से संबंधित काम के लिए लाभदायक है इस वर्ष जो जातक अविवाहित है उनका विवाह होने की प्रबल संभावना है | गुरु का पंचम भाव से गुजरना विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा है यात्रा भी लाभदायक रहेगी | इस माह आप किसी ना किसी विवाद से अवश्य जुड़ेंगे |

आर्थिक दृष्टि से ठीक हो जाने के कारण तथा दूसरी समस्याओं को ठीक से बनाए रखना आपके लिए संघर्षमय होगा | आर्थिक लाभ होने से ऋण से आपको राहत मिल सकती है भागीदारी मामलों में तनाव धीरे धीरे बढ़ेगा दूसरा सप्ताह ठीक रहेगा कहीं से समझौता हो सकता है कुछ लोग आपका साथ छोड़ सकते हैं फिर भी आपको कोई कमी नहीं होगी | गुप्त खर्चों पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है |

स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो पेट संबंधी रोग होने की संभावनाएं हैं अतः खाने-पीने का ध्यान रखें | सर्दी जुकाम से संबंधित समस्याएं बुजुर्गों को होती दिख रही हैं आपको त्वचा विकार पर ध्यान देने की आवश्यकता है | मानसिक चिंतापूरे महीने लगी रहेंगी जिनसे कभी कभी पलायन की इच्छा होगी |

उपाय के तौर पर शुक्रवार के दिन कोई भी खट्टा भोजन ना खाए ना पिए |

5)सिंह राशि कैरियर की दृष्टि से बहुत ही अच्छा है आप कैरियर संबंधी कोई योजना मंथन कर सकते हैं शनि का धनु राशि में बैठना आपसे बहुत ज्यादा काम करवा रहा है तथा लोगों की आपसे बहुत सारी उम्मीदें हैं | सूर्य का पंचम भाव में गुजरना आपको अपनी पद में स्थिरता प्रदान कर रहा है नौकरी की तलाश कर रहे युवकों को मकर सक्रांति के बाद अच्छी नौकरी मिलने की संभावनाएं हैं | 21 तारीख के बाद मार्केटिंग जगत से जुड़े हुए लोगों को बहुत सारा काम करना पड़ सकता है फ्रीलांसर्स को भी लाभ होगा क्योंकि शुक्र धनु राशि में 28 तारीख को गुजरेगा जिससे उनकी काफी परेशानियां हल हो जाएंगी केतु का मकर राशि में होना संपत्ति देने को तैयार है | राशि से केंद्र में शुक्र गुरु आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव की इच्छा रखते हैं त्रिकोण में शनि बुध की स्थिति सारे घर को प्रभावित कर रही है इस समय किए गए नए संधि प्रस्ताव अनुकूल साबित होंगे कुछ नया विचार आपके दिमाग में चलेगा आमदनी ठीक-ठाक ही रहेगी | यदि नौकरी करते हैं तो कोई नया उत्तरदायित्व मिल सकता है |

पूर्णमासी का छठे भाव में होना कोई नया कार्य देगा जिससे आपकी आमदनी दोगुनी हो सकती है | स्टॉक मार्केट के इन्वेस्टमेंट्स आपको लाभ दे सकते हैं कोई भी लिखा पढ़ी करने से पहले जांच पड़ताल उचित तरीके से करें यदि कोई विवाद चल रहा है तो 14 जनवरी के बाद हल हो जाएगा  | किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें यह समय आपके लिए उचित है और आप इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं |

स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्दी जुकाम खासी आदि पीड़ा दे सकती है अतः सावधानी रखना अपेक्षित है | बुध के अस्त होने के कारण सर्दी का प्रकोप हो सकता है जिसमें एक-दो दिन बर्बाद हो सकते हैं | अस्थमा साइनस और सांस से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है आपको सावधान रहना चाहिए |

उपाय के तौर पर मांसाहार ना खाएं |

6)कन्या राशि आपको सफलता प्राप्ति के योग बने हुए हैं अतः मौके को समझ कर ही कोई भी बड़ा निर्णय लें बुध का धनु राशि में जाना आपको बहुत बड़े कामयाबी दर्शा रहा है आप की बेहतरीन संप्रेषण कला का लाभ आप इस समय ले पाएंगे कला जगत से जुड़े हुए लोगों को नए नए काम मिलेंगे व्यापारी वर्ग  अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं |

शेयर मार्केट में लगा हुआ धन दुगने रूप से बढ़ेगा जिन्होंने पहले धन लगाया है उन्हें अधिक लाभ मिलेगा,बुध का चौथे भाव से गुजरना जमीन संबंधी खरीदारी करा सकता है जिससे आपको लाभ भी होगा किसी प्रोफेशनल की मदद लेने से आप और भी धन कमा सकते हैं | शुक्र का वृश्चिक से गुजरना आपकी वैवाहिक जीवन के लिए अथवा दोस्तों के लिए बहुत ही अच्छा है जो व्यक्ति अविवाहित है वह भी अपने जीवन साथी का पता इस समय लगा सकते हैं जो उच्च शिक्षा में जाना चाह रहे हैं वह जा सकते हैं कोई धार्मिक यात्रा होने की प्रबल योग हैं जनवरी माह में यात्राएं बहुत करनी पड़ेगी तथा आपका भूमि से संपर्क बना रहेगा किसी खास मामले में आप जुट जाएंगे सरकारी लोगों से काम निकालने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तभी काम हो पाएंगे व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह महीना थोड़ा जटिल रहेगा राशि से तीसरे गुरु शुक्र आपके सहयोग को बढ़ा भी रहे हैं पहले सप्ताह यात्राएं बढ़ेगी इससे अड़चनें दूर होंगी तीसरा सप्ताह सबसे अच्छा जाने वाला है क्योंकि तब शनि और मंगल अपनी उच्च नवांश में होंगे परंतु खर्चे ज्यादा कराएंगे शनिदेव चाहते हैं कि आप काम में तेजी लाएं |

स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको शनि कभी-कभार निराशा का भाव दे सकते हैं राशि से सप्तम भाव में मंगल राहु का प्रभाव नाभि के नीचे इंफेक्शन होने की संभावना बना रहे हैं | मंगल का सातवें भाव में होना कुछ पूर्व जनित रोगों को दोबारा ला सकता है आपके शरीर में ऊर्जा की कमी हो सकती है यदि किसी प्रकार का दर्द है तो योग अथवा मेडिटेशन करने से आपको लाभ मिलेगा |

उपाय के तौर पर आप मां दुर्गा की पूजा कर सकते हैं |

प्रस्तुत लेख अब आप हमारे यूट्यूब चेनल मे भी देख सकते हैं |

https://youtu.be/Nx9cRRy5tOM -- जनवरी.2019 का राशिफल व उपाय भाग....1

कोई टिप्पणी नहीं: