बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

गुरु का वृश्चिक राशि मे नक्षत्र अनुसार फल


आपकी पत्रिका मे आपका जन्मकालीन चन्द्र जिस नक्षत्र मे हैं उसके अनुसार गुरु ग्रह के वृश्चिक राशि मे गोचर का प्रभाव देखे |

1)अश्विनी नक्षत्र वालों को शुरुआती कुछ दिनो मे शुभता रहेगी उसके बाद हर काम मे देरी होगी,गुस्से के कारण घर व कार्यक्षेत्र मे अपमान हो सकता हैं अत: गुस्से पर नियंत्रण रखना बेहतर रहेगा इस नक्षत्र के जातक इस समय पर यदि साधना आदि करे तो बहुत लाभ होगा,सिर से संबन्धित किसी भी प्रकार की परेशानी हो सकती हैं |

2)भरणी नक्षत्र वालो को गुरु के इस गोचर से काफी हद तक शुभता प्राप्त होगी वाहन अथवा मकान आदि खरीदने के योग बनेंगे परंतु खरीदते समय सावधानी रखे जाने की ज़रूरत हैं | स्नानागार मे बदलाव हो सकते हैं,गहने-कपड़ो आदि की खरीद मे ज़्यादा खर्चे होंगे | कुछ जातको को आँख संबंधी परेशानी हो सकती हैं जनवरी से मार्च 2019 के मध्य का समय विशेष रूप से लाभदायक रहेगा |


3)कृतिका नक्षत्र वालों को सरकार से संबन्धित कार्यो मे सावधानी रखनी अपेक्षित हैं अपना आयकर आदि समय से जमा करना सही रहेगा,आँखों का ध्यान रखे थोड़ी सी भी परेशानी होने पर चिकित्सक से मिले जब भी चन्द्र कृतिका नक्षत्र से गुजरेंगे गजकेसरी योग का निर्माण होगा जिससे पिता से तो सहयोग मिलेगा परंतु सरकार से काम निकालना मुश्किल होगा,विदेश यात्रा हो सकती हैं,गर्भवती महिलाओ को विशेष सावधान रहना ठीक रहेगा |

4)रोहिणी नक्षत्र वालों को निर्णय लेने में दिक्कत होगी विशेषतौर से जीवनसाथी अथवा पार्टनर ढूंढने में परेशानी होगी जल्दबाजी न करें जनवरी के बाद कुछ राहत प्राप्त होगी,इस वर्ष विदेश यात्रा होने की संभावना हैं | कुछ स्त्रियों को प्रसूति से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ेगा रक्त की कमी के कारण परेशानी हो सकती हैं कुछ को थायराइड अथवा टॉन्सिल से संबंधित बीमारी हो सकती है |

5)मृगशिरा नक्षत्र वालों को मार्च तक का समय शुभता बता रहा है संतान से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है इस नक्षत्र के कुछ जातक जहां पहाड़ों में घूमने का अथवा कृषि करने का शौक पाल सकते हैं वही कुछ जातक संपत्ति भी खरीदेंगे,आय बढ़ने से मित्र शत्रुता पर उतर सकते हैं,कार्य क्षेत्र अथवा परिवार में थोड़ी परेशानियां खड़ी होंगी,नौकरी में तरक्की अथवा ट्रांसफर हो सकता है,विदेश यात्रा बड़े भाई की सेहत में परेशानी हो सकती है | महिला जातकों को युटेरस संबंधी रोग हो सकते हैं |

6)आर्द्रा नक्षत्र वालों का शुभ कार्यों में खर्चा होगा किसी अवांछित जगह पर तबादला हो सकता है कुछ जातक विदेश जाकर अच्छा धन कमा सकते हैं,उदर विकार गले से संबंधित रोग हो सकते हैं तथा  परिवारिक जीवन में तनाव रह सकता है |

7)पुनर्वसु नक्षत्र वाले पैसे की देखभाल ठीक तरह से करें अन्यथा भारी कर्जा लेना पड़ सकता है बचत होनी नामुमकिन है,कार्य क्षेत्र में परेशानी अथवा व्यापार में घाटा हो सकता है,वाणी पर नियंत्रण रखें,कुछ जातक विदेश यात्रा कर सकते हैं,जो जातक अकेले हैं वह विवाह बंधन में बंध सकते हैं,भूमि अथवा संपत्ति खरीदी जा सकती है,घर में किसी मांगलिक कार्य के कारण प्रसन्नता का माहौल हो सकता है,नींद की कमी,त्वचा संबंधी विकार तथा दाएं हाथ में परेशानी हो सकती है |

8)पुष्य नक्षत्र वालों का जीवनसाथी से तनाव कारण बिछोह हो सकता है,गुरु का शनि नक्षत्र के ऊपर से गुजरना अच्छा होता पैसों की देखभाल व लेदेन ठीक प्रकार से करें,शेर अथवा सट्टा बाजार से बचें इस गोचर के दौरान सप्तमेश का छठे भाव से गुजरना तथा षष्ठेश का पंचम भाव से गुजरना परिवारिक,धन तथा सेहत संबंधी परेशानी दे सकता है |

9)अश्लेषा नक्षत्र में जन्मे जातकों को जनवरी 2019 के बाद काफी राहत मिल सकती है,आमदनी में बढ़ोतरी,संतान का जन्म परंतु कार्य क्षेत्र में शोषण का सामना करना पड़ सकता है,पिता की सेहत खराब हो सकती है,विदेश यात्रा होने की संभावना है,जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा,इस नक्षत्र के जातक सभी से सच बोलना पसंद करते हैं इस कारण सभी परेशानियों से सामना उचित ढंग से कर लेते हैं |

10)मघा नक्षत्र में जन्मे जातक आध्यात्मिकता की और बढ़ेंगे जिससे जीवनसाथी से दूरी बढ़ सकती है नववर्ष से अच्छे परिणाम प्राप्त होने लगेंगे जिस कारण परिवारिक प्रसन्नता बढ़ेगी,विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे,कार्य में तरक्की होगी,मित्र व सहयोगी मदद करेंगे,मार्च 2019 के बाद केतु इन के पंचम भाव में आ जाएगा जो संतान संबंधी दिक्कत देगा तथा शेयर सट्टा आदि में हानी की संभावना को बढ़ाएगा |

11)पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे जातक जनवरी 2019 तक कुछ परेशानियों का सामना करेंगे अन्यथा इन्हे गुरु के इस गोचर से सामान्य ही परिणाम प्राप्त होंगे,खर्चे बड़े रहेंगे तथा यह खर्च मेहमानदारी,मकान बनाने या किसी समारोह आदि में होगा,मेहनत का काम करने वाले व्यक्तियों को तनाव रहेगा परिवार से अलग होने के योग भी बन रहे हैं,कुछ जातको को हाथों में तकलीफ हो सकती है |

12)उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के जातक शेयर व सट्टे बाजार में धन लगाकर कमा कर सकते हैं यदि उन्होंने सही तरीके से निवेश किया बहुत सारा धन प्राप्त हो सकता हैं,कुछ लोग धार्मिक कार्यों में लगेंगे अथवा मंत्र सिद्धि करेंगे,शनि संतान के द्वारा परेशानी खड़ी करेंगे,कुछ जातक तीर्थ यात्रा भी कर सकते हैं,चेहरे से संबन्धित कोई परेशानी हो सकती हैं,जीवन में अचानक ही बदलाव आने की संभावना हैं | कुछ जातकों को जहां अपनी नौकरी तबादले के कारण छोड़नी पड़ सकती है वही कुछ को कन्या रत्न की प्राप्ति और पिता के द्वारा धन लाभ हो सकता है |

13)हस्त नक्षत्र जन्मे जातकों को शनि कुछ सुविधा प्रदान कर रहे हैं परंतु राहू का गोचर अभी सही नहीं हैं जिस कारण खर्चों में अधिकता बनी रहेगी,अकेले जातको के विवाह हो सकते हैं वही शादीशुदा लोगो को वैवाहिक जीवन में तनाव भी रह सकता है,कुछ जातको को चेहरे में त्वचा संबंधी विकार अथवा बालों से संबंधित परेशानी हो सकती हैं कुछ जातकों को सिर दर्द जैसे कष्टों का सामना करना पड़ सकता है |

14)चित्रा नक्षत्र में जन्मे जातक कुछ जमीन मकान आदि खरीदेंगे तथा कुछ अपने मकान को बढ़ाने अथवा टूटफुट सही कराने का प्रयास करेंगे जिस कारण खर्चा बढ़ सकता है,वाहनो के रखरखाव मे भी खर्चा होगा,चौथे भाव मे केतू मार्च 2019 तक परेशानियाँ देता रहेंगा जिससे कुछ जातकों को किडनी अथवा हर्निया से संबंधित परेशानी हो सकती हैं |

15)स्वाति नक्षत्र वालों को आर्थिक व कर्म क्षेत्र में उठापटक लगी रहेगी,दशम राहू के कारण कुछ जातक अच्छी पोजिशन को प्राप्त भी कर लेंगे वैसे भी इस नक्षत्र मे जन्मे जातक कामयाब होने तक हार नहीं मानते हैं,मार्च 2019 के बाद पिता की सेहत में परेशानी हो सकती हैं जो लोग अध्यात्मिक जगत से जुड़े हैं,उन्हें सेहत संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |

16)विशाखा नक्षत्र में जन्मे जातक को गुरु का यह गोचर बहुत इच्छा शक्ति प्रदान करेगा जिससे इनकी अच्छी तरक्की होगी,वैवाहिक जीवन छोटी-मोटी नोकझोक कारण साधारणत: अच्छा ही गुजरेगा,पेट के निचले हिस्से मे अथवा किडनी मे विकार हो सकते है | इस नक्षत्र के जातको को अत्यधिक थकान से बचना चाहिए,वृश्चिक राशि मे जन्मे जातको को मार्च 2019 तक यात्रा में उठापटक लगी रहेगी जिस कारण उनके जीवन में तनाव बना रहेगा,जनवरी 2019 के बाद विदेश अथवा तीर्थ यात्रा हो सकती है |

17)अनुराधा नक्षत्र के जातको के बच्चों की पढ़ाई की रफ्तार धीमी पड़ेगी,कुछ जातकों को धन लाभ अथवा संतान का जन्म होगा,कुछ जातक बुरी आदतों का शिकार हो सकते हैं जिस पर उनका बहुत खर्चा होगा,इस नक्षत्र के कुछ जातक विदेशों से व्यापार करना दूसरी भाषा की जानकारी लेना पसंद करेंगे,दांत संबंधी विकार,किडनी अथवा हर्निया संबंधी रोग हो सकता है |

18)ज्येष्ठा नक्षत्र वालों को मानसिक तनाव कारण व्यापार में नुकसान हो सकता है किसी से बहस बाजी के कारण परेशानी में आ सकते हैं | माँ और बच्चों का सहयोग काफी राहत प्रदान करेगा कुछ जातक आध्यात्मिक जीवन की और बढ़ेंगे |

19)मूल नक्षत्र मे जन्मे जातक शिक्षा क्षेत्र मे नाम रोशन करेंगे,कुछ को नौकरी मिल जाएगी परंतु समय पर धन की प्राप्ति नहीं होगी | चिकित्सा अथवा दवा के क्षेत्र में जाने वाले लोगों को बड़ा लाभ होगा,व्यापारियों को अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे,आंखों दातों में परेशानी हो सकती है |

20)पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्मे जातक सरकारी नौकरी प्राप्त करेंगे,कुछ जातक आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ेंगे तथा जहां कुछ लोगों का ध्यान वाहन अथवा सोने चांदी की खरीदारी की ओर बढ़ेगा वही कुछ विदेश यात्रा भी करेंगे,जो जातक घर से व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें लाभ होगा,संचार व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को बहुत से धन की प्राप्ति होगी | कुछ जातकों को घुटने से संबंधित परेशानी हो सकती है |

21)उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में जन्मे जातक को ना चाहते हुए भी यात्रा करनी पड़ेगी,उनका हर काम धीरे धीरे होगा मार्च 2019 के बाद आर्थिक समस्या खड़ी हो जाएंगी परंतु वह अपनी अच्छी मानसिक स्थिति के कारण इन सब को पार कर लेंगे,कुछ जातक संपत्ति खरीद सकते हैं,जातक को मां का सहयोग तो मिलेगा परंतु शनि संग चन्द्र का होना मानसिक तनाव भी देगा,विदेश की यात्रा करेंगे,कुछ जातकों का तबादला हो सकता है तो कुछ जातक दूसरे धर्म के प्रति आकर्षित भी हो सकते हैं |

22)श्रवण नक्षत्र इस नक्षत्र में जन्मे जातकों को गुरु के इस गोचर से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे कुछ जातकों को बहुत ज्यादा आर्थिक लाभ,विवाह होना,संतान जन्म होना,धन की वृद्धि होना,नई नौकरी प्राप्त होना जैसे परिणाम प्राप्त होंगे परंतु इनका अपने जीवनसाथी से वाद विवाद भी हो सकता है,कुछ जातकों की तनाव सहित विदेश यात्रा हो सकती है तथा अच्छा नौकर भी मिल सकता है |

23)धनिष्ठा नक्षत्र में जन्मे जातकों की छोटी छोटी यात्राएं होगी,अचल संपत्ति से बहुत से धन की प्राप्ति होगी,कुछ जातक अध्यात्मिक अथवा धार्मिक गतिविधियों मे खर्चा कर सकते हैं,आय के नए साधन प्राप्त होंगे,अविवाहित लोगों का विवाह हो सकता है,भाई बहनों को ऊंच स्थान की प्राप्ति हो सकती है,कुछ जातकों को हृदय संबंधी विकार हो सकते हैं |

24)शतभिषा नक्षत्र वालों के यहाँ संतान का जन्म इस वर्ष होने की संभावना दिखती है,विदेश यात्रा भी होंगी जिससे उन्हें लाभ होगा,परिवार में कोई सदस्य गंभीर बीमारी का शिकार हो सकता है कुछ जातकों को अपनी संपत्ति बेचनी पड़ सकती है कुछ जातकों को धन का भारी नुकसान होगा तथा सामान्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है परंतु इस नक्षत्र में जन्मे जातक सभी परेशानियों का सामना सफलतापूर्वक कर तरक्की प्राप्त कर लेंगे |

25)पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे जातकों का विवाह इस वर्ष हो सकता है संतान जन्म भी हो सकता है,बुरे स्वास्थ्य के कारण परेशानी हो सकती हैं भाई बहनो से संबन्धित चिंता लगी रहेगी,कुछ जातकों को आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती हैं,कुछ जातक धर्म और आध्यात्मिकता की और अपना ज्ञान बढ़ाएँगे जिस कारण इनके परिवार मे तनाव आने की संभावना रहेगी |

26)उत्तर भाद्रपद में जन्मे जातकों को जीवनसाथी की प्राप्ति होगी,कुछ जातक बड़े मकान में जाने का प्रयास करेंगे,जिन लोगों का रत्न अथवा कपड़ो से संबंधित व्यवसाय है वह उसे बढ़ाने की कोशिश करेंगे तथा जातक के छोटे भाई बहनों की तरक्की होगी |


27)रेवती नक्षत्र में जन्मे जातकों को शांत रहने की आवश्यकता है इस समय उनका दिमाग परेशान रहेगा जिससे उनकी परिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा,कुछ को नए जॉब मिलेंगे तो कुछ कुछ का तबादला होगा,पूर्वजों द्वारा मिल रही दुआओं के कारण जीवन का बेहतरीन समय गुजारेगे,कुछ लोगों का खर्चा अधिक हो सकता है |

कोई टिप्पणी नहीं: