गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

गुरु का वृश्चिक राशि गोचर ...3


तुला राशि - इस राशि से दूसरे भाव में बृहस्पति का गोचर सोने के पाये से होगा जो 6,8,और 10वे भाव को देखेगा जो इस राशि के लिए बहुत ही बढ़िया होगा इस राशि में जन्मे हुए जातकों को कर्ज़ व विवादो से मुक्ति,ऊंच शिक्षा के अवसर प्राप्ति,संपत्ति की प्राप्ति अथवा संपत्ति से संबंधित कुछ खर्च हो सकता है, धार्मिक स्थल की तीर्थ यात्रा होने की उम्मीद दिखती है,सभी तरफ से धन का आवागमन होगा जिससे बैंक बैलेंस बढ़ेगा हर प्रकार से लाभ प्राप्ति होने के योग हैं संपत्ति के द्वारा भी धन बढ़ेगा,यह समय बिजनेस बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा है जो जातक नौकरी के क्षेत्र मे हैं उन्हें नई नौकरी अथवा जॉब की प्राप्ति हो सकती है,खानपान की उचित आदत ना होने के कारण वजन बढ़ सकता है इसलिए सेहत का ध्यान रखे जाने की जरूरत है |
उपाय – मां दुर्गा की पूजा करे तथा पीले रंग की मिठाई का दान करे |
बृहस्पतये नमः का जाप अधिक से अधिक संख्या में करें |

वृश्चिक राशि - गुरु का इस राशि से गोचर तथा 5वे,7वे र 9वे भाव पर दृष्टि होने के कारण बच्चों, पत्नी तथा पिता से लाभ मिलने के योग बनेंगे,कुछ जातक अपना मकान अथवा रहने का स्थान बदल सकते हैं,लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है,जब गुरु जन्म कालीन नक्षत्र से गुजरता है तो ऐसे समय धन अथवा पद का नुकसान और लड़ाई झगड़े होते हैं,प्रसिद्धी प्राप्ति के जातक पर प्रभाव दिखने लगता है जिससे कुछ जातक भयभीत होने लगते हैं,व्यवसाय में धन की प्राप्ति होगी तथा सगे संबंधियों से भी लाभ होगा जातक घर बैठे कमाई कर पाएंगे जो जातक जमीन वाहन अथवा संपत्ति से संबंधित कार्य करते हैं उनके लिए अच्छा समय है कुछ जातकों को शनि के दूसरे भाव में होने से धन के लिए परेशानी हो सकती है,ऐसे जातक जो ज्योतिष जगत से जुड़े हैं उनके प्रसिद्धि के योग बनेंगे जिससे उनका अत्याधिक आत्मविश्वास बढ़ सकता है,बाहर का खाने से बचें,आंखों में दिक्कत आ सकती है दवाई की अधिकता के कारण बीमार पड़ सकते हैं |
उपाय – रे रंग की कमीज ना पहने |
विधवा स्त्रीयों की मदद करे |

धनु राशि इस राशि वाले जातक स्वर्ण पाये के प्रभाव में रहेंगे गुरु इनके 4थे,6ठे और 8वे भाव को देखेगा जिससे इन्हें मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे इनके शत्रुओ की हानि होगी तथा धर्म के प्रति रुझान बढ़ेगा,लंबी यात्राएं हो सकती हैं,जातक को लाभ मिलेगा घर का वातावरण अच्छा रहेगा परंतु लाभ धीरे-धीरे ही होंगे,जातक को खर्ची के कारण धन की हानि होगी खर्चा ज़्यादा हो सकता है,नया वाहन अथवा संपत्ति खरीद सकते हैं लेन-देन करते समय ध्यान रखें,नई नौकरी मिलने की संभावना बनेगी,प्रत्येक कार्य में देरी तो होगी परंतु कार्य होगा जरूर,दूसरे भाव का स्वामी शनि के प्रथम भाव में आने के कारण धन अथवा सेहत के हानि होगी,नींद ठीक से ना आने के कारण मानसिक तनाव रहेगा मार्च 2019 पश्चात पत्नी की सेहत में दिक्कत आएगी,शोध अथवा ऊंच शिक्षा के लिए समय बड़ा उचित है |
उपाय- सोमवार के दिन गणेश जी की पूजा करनी चाहिए |
धर्म से संबंहित कोई ना कोई किताब प्रतिदिन पढे |
सवा 5 रत्ती का पुखराज धारण करें |

मकर राशि - इस राशि के जातक के लोगों को ताम्र पाये का प्रभाव रहेगा गुरु की दृष्टि 3रे,5वे और 7वे भाव में होने के कारण शुभ फलों की प्राप्ति होगी,पूर्व अनुमान लगाने की क्षमता व आध्यात्मिकता का रुझान बढ़ेगा,विदेश की यात्राएं होंगी जो लाभ भी प्रदान करेंगी,छात्रो को उनके मित्र और रिश्तेदार परेशानी खड़ी करेंगे,नौकरी में तरक्की हो सकती है,मकान अथवा वाहन संबंधी खर्चे होंगे,संतान जन्म अथवा संतान के विवाह के कारण खर्चे हो सकते हैं कुछ जातकों को नौकरी में हानि हो सकती है मार्केटिंग करने वाले जातक को लाभ मिलेगा कुछ जातक जो विदेश में रह रहे हैं वह वापस मातृभूमि आएंगे,जीवनसाथी की सेहत में दिक्कत आ सकती है इसके लिए सावधान रहने की जरूरत है उचित भोजन और ध्यान लगाना फायदेमंद होगा,जल अथवा श्वास संबंधी विकार हो सकते हैं कुछ जातकों को पैर संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं |
उपाय - सोने की चेन गले में पहने चाहिए |
नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का यथाशक्ति जाप करें |

कुंभ राशि इस राशि के लिए चांदी का पाया रहेगा तथा गुरु का गोचर नके दशम भाव से होगा सम बृहस्पति को व्यवसाय अथवा नौकरी हेतु शुभ नहीं माना जाता,जातक के आत्मविश्वास में कमी आएगी तथा मनचाहे फलों की प्राप्ति नहीं होगी जातक यूं ही भटकते रहेगा परंतु गुरु की दूसरे भाव में दृष्टि उसकी आर्थिक स्थिति को संभाल लेगी,जातक नया वाहन अथवा प्रापर्टी खरीदेगा,परिवार में उसके संबंध तनावमय रहेंगे,कुछ जातकों को सरकार से परेशानी मिल सकती है,अत्यधिक खर्चा हो सकता है,पैतृक संपत्ति से लाभ होगा जब बृहस्पति का गोचर दशम भाव से होता है तो करियर में कोई न कोई परेशानी अवश्य होती है कुछ जातकों को नौकरी से सस्पेंड किया जा सकता है अथवा कुछ जातकों को फसाया भी जा सकता हैं परंतु यह गुरु 2रे,6ठे और 10वे भाव से संबंधित भी होता है तो कुछ अच्छे परिणाम भी देता है जो कर्ज़ से संबंधित काम करते हैं उन्हें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है,आंख-गला व त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं जिनसे उम्रदराज लोगो को सावधान रहने की जरूरत है |
उपाय - महालक्ष्मी की शुक्रवार के दिन कमल के फूल से पूजा करे |
अंधे लोगों को कुछ मीठा भोजन कराये |

मीन राशि – इस राशि से गुरु नवे भाव से गुजरेगा तथा उसकी पहले,तीसरे और पांचवे भाव पर दृष्टि होगी जो लोहे की मूर्ति से संबंधित होगी जिससे कुछ जातकों को आर्थिक समस्याएं होंगी तो कुछ को धन लाभ भी होगा,भाई बहनों के विवाह होने की प्रबल संभावना बनेगी,सरकारी योजनाओं से लाभ की प्राप्ति होगी,संतान के कारण दवा आदि का खर्चा बढ़ सकता है,शनि के दशम भाव में होने से कुछ जातक नेता बनेंगे अथवा ऊंच स्थान की प्राप्ति करेंगे कुछ का जीवन स्तर जनवरी 2019 के बाद सुधरेगा,सेहत संबंधी कोई विशेष परेशानी आती नहीं दिख रही है,छोटी-मोटी परेशानियों मानसिक तनाव दे सकती हैं माता के सेहत में परेशानी आ सकती है दांत अथवा पाचन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं कुछ जातकों को छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है |
उपाय - गुस्से पर नियंत्रण रखे |
ससुराल से बनाकर रखे |



कोई टिप्पणी नहीं: