बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

गुरु का वृश्चिक राशि गोचर ...2


11/10/2018 को जिस समय गुरु वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे चंद्रमा तुला राशि के विशाखा नक्षत्र में होगा इस कारण तुला,वृषभ और धनु राशि वालों पर सोने का पाया रहेगा जिसके बहुत ही शुभ फल  मिलेंगे,कन्या मिथुन और मकर राशि में चांदी का पाया होने से शुभ फल,सिंह मेष और कुम्भ राशि में ताम्र का पाया होने के कारण सामान्य फल तथा मीन कर्क और वृश्चिक में लोहे का पाया होने के कारण अशुभ फल प्राप्त होंगे |

आइए देखते हैं की 12 राशियों को क्या फल प्राप्त होंगे |

1)मेष राशि इस मेष राशि हेतु गुरु का गोचर तांबे का पाया लिए होगा इस राशि मे नवे और बारहवे भाव के स्वामी बृहस्पति जब अष्टम भाव से गुजरेगे तो इसे अच्छा गोचर नहीं माना जा सकता जिस कारण पिता से दूरी,परिवार से अलग जाना,परिवार वालों का सहयोग ना मिल पाना,किसी ना किसी इल्जाम में फंस जाना,खर्चे बढ़ना,बंधन होने के योग,अग्नि दुर्घटना जैसे फलों की प्राप्ति होगी मित्र मदद करेंगे परंतु कुछ गुप्त संबंध दूसरी बिरादरी से या दूसरे देश से बन सकते हैं आध्यात्मिक दृष्टि से यह समय अच्छा रहेगा जो लोग अपनी संपत्ति बेचेंगे उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास करना नुकसानदायक होगा कोई भी कागजात व प्लानिंग सोच समझ कर ही करें धन हानि के योग जैसे की चोरी,अग्निकांड अथवा वाहन से दिक्कत हो सकती हैं परंतु पत्नी अथवा पार्टनर का धन बढ़ सकता है अच्छे कार्यों में धन खर्च हो सकता है स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो जल से संबंधित कोई बीमारी अथवा दुर्घटना होने की संभावना रहेगी,गुप्तांग संबंधी रोग हो सकते हैं पीने के पानी का विशेष ध्यान रखें नदी नालों में नहाते समय विशेष सावधानी रखें माता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है कुछ लोगों को पैरों में अथवा बाईं आंख में दिक्कत हो सकती हैं,साधना सिद्धि व शोध कार्यो के लिए के लिए समय अनुकूल रहेगा |
उपाय - गले में सोने की चैन अथवा 10 मुखी रुद्राक्ष पहने |
महीने में एक बार 8 कपूर की टिक्की मंदिर में दे |

2)वृषभ राशि इस राशि से गुरु का गोचर सप्तम भाव तथा सोने के पाये से होगा जहां से यह 11वे,पहले तथा  3रे भाव को दृस्टी देगा जो की इस राशि के लोगो के सामाजिक दायरे को बढ़ाएगा,जो लोग कुंवारे हैं उनका विवाह हो जाएगा कुछ लोगों को वैवाहिक जीवन में अहम के कारण तनाव भी मिल सकता है जिसे मिलजुलकर सुलझाया जाना चाहिए,शनि की दूसरी भाव में दृस्टी परिवारिक तनाव दे सकती है जिससे इनको बचना चाहिए,जातक अपने पिता से ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे तथा विदेश की यात्रा करेंगे कोर्ट केस उनके पक्ष में होगा,सरकार द्वारा पैसा प्राप्ति में देरी होगी कुछ पुराने संबंधों में तनाव के कारण साझेदारी बंद हो सकती है,पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है,मार्केटिंग जगत से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा उन्हें नए अनुबंध मिल सकते हैं जिससे बिजनेस बढ़ सकता है,जीवनसाथी का वजन बढ़ सकता है कुछ जातकों को थायराइड,मोटापा,दंत रोग व फेफड़ो में इन्फेक्शन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो लोग रिसर्च या शोध कार्य में लगे हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा समय है |
उपाय - भगवान कृष्ण अथवा माँ लक्ष्मी की पूजा तथा महिषासुर मर्दिनी श्लोक नित्य पढे |
बुजुर्ग स्त्री की सेवा करे |

3)मिथुन राशि - इस राशि में गुरु का यह गोचर चांदी के पाये का होने के कारण ऐसे जातकों का अपने जीवन साथी एवं संतान से तनाव रह सकता है ऐसे जातकों को चोरो,चौपाये जानवरों,अग्नि तथा सरकार के द्वारा परेशानियां मिल सकती हैं जातक का स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है जीवन साथी से बहसबाजी के बाद बिछोह अथवा तलाक लेने की नौबत आ सकती है आर्थिक रूप से कोई विशेष परेशानी ना होने के कारण जातक का जीवन सामान्य रूप से चलता रहेगा जो व्यापार कर रहे हैं उन्हें बाहरी लोगों से सहयोग की प्राप्ति होगी इससे उनकी संपत्ति अथवा धन बढ़ता चला जाएगा गुरु की दृष्टि दसवे भाव में होने के कारण नौकरी में परेशानी,साथ काम करने वाले लोगों से लाभ की प्राप्ति तथा नई नौकरी प्राप्त हो सकती है कुछ जातकों को विदेश में भी काम मिल सकता है गुरु इस राशि के लिए मारक और बाधक होता है जिससे उदर विकार,मोटापा,श्वास तंत्र में परेशानी अथवा कमर का दर्द रह सकता है |
उपाय - केसर का तिलक माथे पर लगाये |
गुरुवार का व्रत करें |

4)कर्क राशि इस राशि वालों के लिए गुरु का यह गोचर लोहे के पाये वाला होगा जातक अपने परिवार वालों से मिलेंगे जिससे खुशियां बढ़ेंगी,संतान का जन्म,घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है अपने घर में नौकर रख सकते हैं विदेश अथवा धार्मिक यात्रा हो सकती हैं अच्छे विद्वान लोगों से मिलना होगा जातक के पिता को प्रसिद्दि तथा धन की प्राप्ति होगी,राहु द्वारा दी जा रही स्वस्थ्य परेशानियों का हल मिलेगा शेर व सट्टा बाजार से लाभ के योग बनेंगे,व्यापार बढ़ेगा,पुराने समय में की गई इन्वेस्टमेंट जातक को निश्चित आमदनी प्राप्त कराएगी,बच्चों के द्वारा धन की प्राप्ति हो सकती है यात्रा अथवा मौज मस्ती में खर्च हो सकता है जमीन अथवा मकान से अच्छी आमदनी होने के योग हैं सरकारी नौकरी में जो जातक हैं उन्हें बड़े अधिकारो की प्राप्ति,प्रमोशन और ट्रांसफर भी हो सकता है विदेश में जो काम करना चाहते हैं उन्हें सफलता मिलेगी,धार्मिक जगत से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा गुरु की प्रथम भाव में दृष्टि होने के कारण सेहत अच्छी रहेगी परंतु कुछ छोटे-मोटे उदर विकार हो सकते हैं जो व्यक्ति पहले से बीमार है वह ठीक होने लगेंगे |
उपाय - पांच मुखी रुद्राक्ष अथवा पुखराज रत्न धारण करें |
किसी धार्मिक स्थल पर अपनी सेवाएं दे |

सिंह राशि – इस राशि वालों को तांबे का पाया रहने के कारण उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा व घर की गतिविधियों में खर्च भी बढ़ेगा,परिवार का माहौल बड़ा अच्छा रहेगा कुछ लोग अपने से बड़ी संपत्ति में जा सकते हैं अथवा बड़ा मकान खरीद सकते हैं ऐसे जातक अपनी ज़िम्मेदारी से बचने का प्रयास करना चाहेंगे जो कि उचित नहीं रहेगा,वाहन चलाते हुए सावधानी रखें,पिता की सेहत खराब हो सकती हैं कुछ जातकों को नशा प्रवृत्ति बढ़ सकती हैं,ससुराल पक्ष से लाभ मिलेगा भूमि संपदा से अच्छे धन की प्राप्ति हो सकती है अथवा मकान आदि में टूटफूट हो सकती हैं कुछ जातक अपना व्यापार शुरू करेंगे जिन्हे लाभ मिल सकता है संतान के कारण खर्च की अधिकता हो सकती है,भूमि व्यवसाय से जुड़े जातको को सावधान रहने की ज़रूरत है अन्यथा हानि हो सकती है,मानसिक तनाव और थकावट के कारण शरीर और दिमाग परेशान रह सकता है इसलिए अत्यधिक कार्य करने से बचें जो जातक नशा अथवा धूम्रपान करते हैं उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है |
उपाय - गणेश जी की पूजा करे |
गले में पीला धागा अथवा सवा 5 रत्ती का पुखराज धारण करें |

कन्या राशि इस राशि के जातकों को चांदी का पाया होगा जब गुरु तीसरे भाव से गुजरते हैं तो ऐसे जातक जो विवाह करना चाह रहे हैं उनका विवाह हो जाता है ऐसे जातकों को वाहन तथा भाईयो द्वारा लाभ की प्राप्ति होती है छोटी-मोटी यात्राओ के योग बनेंगे,मामा पक्ष से वाद विवाद हो सकता है,कुछ लोगों को नौकरी के कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है,आर्थिक परेशानियां उठापटक दे सकती हैं,घरेलू झगड़े लगातार बने रहेंगे,कुछ जातक अपने संतान आदि के विवाह में प्रचार ज्यादा करेंगे,शनि के चौथे भाव में होने से घर में चोरी भी हो सकती है,ट्रांसपोर्ट व्यवसाय अथवा संचार से जुड़े लोगो को लाभ होगा,कलाकारों को मौके प्राप्त होंगे,कुछ जातको को मानसिक तनाव एवं यात्रा के कारण परेशानी हो सकती है ऐसे जातको को बीच बीच में छुट्टी लेनी चाहिए,छात्रो को पढ़ाई मे हानी हो सकती हैं स्वस्थ्य मे किडनी,यूटेरस तथा गाल ब्लैडर संबंधित परेशानी हो सकती हैं |
उपाय - प्रदोष व्रत रखे तथा कोई भी कागज हस्ताक्षर करने से पहले सहीं प्रकार से देख ले |
10 मुखी रुद्राक्ष धारण करें |
गुरु के इस गोचर में कम से कम 2 बार तीर्थ यात्रा करें |


कोई टिप्पणी नहीं: