अपेंडिसाइटिस
आम तौर से पेट के रोगो
मे होने वाली बीमारी को लोग ज़्यादा महत्व नहीं देते परंतु पेट मे होने वाली यह
बीमारी “अपेंडिसाइटिस” ना सिर्फ भयानक होती
हैं बल्कि कभी कभी जानलेवा भी साबित हो जाती हैं |
अपेंडिक्स मानव के शरीर मे
स्थित बड़ी आंत के निचले हिस्से मे दायी तरफ स्थित एक छोटा सा अवयव
होता हैं ( जिसे अब विज्ञान किसी भी काम मे ना आने वाला अंग अर्थात “वेस्टेगेयल ऑर्गन” की श्रेणी मे रखता हैं ) जो पेट के अंदर
किसी भी दिशा मे घूम सकता हैं भोजन का कोई अंश जब इस हिस्से मे अटक जाता हैं तो
इसमे सूजन आ जाती हैं इसके अतिरिक्त अपेंडिक्स मे संक्रमण होना,चोट
लगना,अपेंडिक्स का सिकुड़ जाना,कब्ज की
अधिकता रहना जैसे कई अन्य कारण हैं जिससे इस अपेंडिक्स मे भयंकर रूप से दर्द
होता हैं जिसे आम भाषा मे “अपेंडिसाइटिस” रोग कहा जाता हैं | इस रोग के कारण नाभि के आसपास निरंतर
दर्द सा बना रहता हैं व्यक्ति को भूख नहीं लगती तथा आंतों मे जलन महसूस होती हैं और सही समय पर
उपचार ना हो पाने से यह अपेंडिक्स जब फूलकर फट जाता हैं तो जातक की मौत भी हो सकती हैं |
ज्योतिषीय दृस्टी से देखे तो इस रोग के
लिए हमें जातक की कुंडली के निम्न अवयवो को देखना चाहिए |
1)छठा भाव चूंकि पेट व आंतों
का होता हैं इसलिए इस भाव का किसी भी रूप से पीड़ित होना |
2)षष्ठेश का पीड़ित
होना
3)छठे भाव का पाप
कर्तरी मे होना |
4)चन्द्र का कन्या,वृश्चिक व कुम्भ राशि मे पाप प्रभाव मे
होना |
5)सूर्य का सिंह व
कुम्भ राशि मे पीड़ित होना |
6)शुक्र का छठे भाव
मे पीड़ीत अवस्था मे होना
7)छठे भाव पर शनि
मंगल व चन्द्र का गोचरीय प्रभाव होना |
आइए अब कुछ कुंडलियाँ
देखते हैं |
1)7/11/1982 3:45
दिल्ली कन्या लग्न की इस पत्रिका मे छठे भाव पर गुरु व राहू की दृस्टी,षष्ठेश शनि का शुक्र संग कई ग्रहो से पीड़ित
होना इस रोग की पुष्टि कर रहा हैं जातिका का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ हैं |
2)26/8/1960 5:00
दिल्ली कर्क लग्न छठे भाव मे शनि षष्ठेश गूरु संग हैं वही शुक्र भी राहू केतू से
पीड़ित हैं |
3)23/7/1973 3:30
दिल्ली वृष लग्न की इस पत्रिका मे छठे भाव पर मंगल की दृस्टी हैं षष्ठेश शुक्र पर शनि व राहू की दृस्टी हैं |
4)2/7/1945 6:30
गढ़वाल स्त्री धनु लग्न की इस पत्रिका मे छठा भाव पाप कर्तरी मे हैं जहा शुक्र
स्थित हैं जो स्वयं ही षष्ठेश हैं |
5)10/2/1971 12:00
दिल्ली मे जन्मी इस मेष लग्न की स्त्री की इस रोग से संबन्धित 29/9/1993 मे शल्य
चिकित्सा हुई |
6)25/9/1983 6:45
दिल्ली
7)29/10/1950 3:30
मद्रास
8)3/8/1983 6:30
चंडीगढ़ |
9)21/12/193 5:00 मद्रास
10)5/9/1895 4:00
मद्रास
11)10/2/1971 23:30
दिल्ली स्त्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें