1)मेष राशि – माह के शुरूआत मे यात्रा योग चल रहे हैं जिससे कोई धार्मिक यात्रा होने की संभावना बनी हुई है |किसी नई योजना का निर्माण होगा,किसी सरकारी निर्णय से लाभ प्राप्त होगा,रुके हुए मामलों
में तेजी से प्रगति होगी,नौकरीपेशा लोगों को शुभ समाचारों
की प्राप्ति होगी,आजीविका प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे,मास के अंतिम दिनों में वाहन चलाते समय सावधानी रखें,किसी से विवाद हो सकता है,घर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी,आर्थिक क्षेत्र में कहीं पूंजी निवेश के विचार बनेंगे,वैवाहिक संबंधों में आ रही परेशानियां
कम होंगी |
उपाय-क्रोध से बचें तथा बुधवार के दिन साबुत मूंग की दाल का दान करें |
2)वृषभ राशि – माह के शुरुआत में उत्सव आदि में जाने का अवसर मिलेगा,स्वास्थ्य में
सुधार होगा, पुराने समय से आ
रही समस्याएं धीरे धीरे सुलझने लगेंगी,अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे,नौकरी पेशा वर्ग हेतु ट्रांसफर के योग बने हुए हैं जिससे अचानक यात्रा तथा माता-पिता से संबंधित चिंता हो सकती
है,कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा,नए लोगों से मित्रता होगी,भाग्य का सहयोग बढ़ने लगेगा,नाक-कान और गले से संबंधित रोगो द्वारा परेशानी हो सकती है,वैवाहिक संबंधों में परेशानियां बनेंगी |
उपाय- गुरु के मंत्र का जाप करें | भाई बहनों से विवाद से बचें |
3)मिथुन राशि – माह के शुरुआती कुछ दिनों में कुछ नए मित्र बनेंगे तथा
पार्टी आदि में जाने का अवसर मिलेगा,कोई शुभ समाचार
मिल सकता है,कार्य अधिक होने के कारण थकान अथवा तनाव हो सकता है,वाहन चलाते समय सावधानी रखें नियमों और कानूनों का उल्लंघन ना करें,ग्रहो के परिवर्तन के कारण विदेश जाने से
संबंधित कोई कार्यक्रम बन सकता है,कुटुंब परिवार में धार्मिक व मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे
जिससे अचानक धन लाभ
व धन खर्च दोनों ही होंगे,संपत्ति से संबंधित
कोई बात हो सकती है परंतु भावुकता में कोई बड़ा निर्णय ना लें |
उपाय – अपने स्वास्थ्य का
ध्यान रखे तथा प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य
दे |
4)कर्क राशि - वर्ष की शुरुआत में ही यात्रा होने की संभावना है जिससे आप नवीन कार्यों की
योजनाएं बनाएंगे व आपको लोगों से सहयोग मिलेगा,घर पर अनावश्यक वाद विवाद से बचे,संयम रखें,बेरोजगारो की नौकरी लगने की संभावना बनेगी,नौकरी पेशा वर्ग के लिए कार्यालय में अधिक कार्य होने से तनाव बढ़ सकता है
स्वभाव में झुंझलाहट हो सकती है तथा अज्ञात भय हो सकता है
अतः खाली ना बैठे कुछ ना कुछ करते रहे,पुरानी संपत्ति
बिकने के योग बने हुये हैं,नए कार्य में पूंजी निवेश करेंगे,वैवाहिक संबंधों में जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं |
उपाय दूध – शुक्रवार के दिन
दूध चावल का दान करें तथा खानपान पर विशेष ध्यान दें अन्यथा
स्वास्थ्य खराब हो सकता है |
5)सिंह राशि – माह के शुरुआती दिनों में कुछ शुभ समाचार प्राप्त होंगे,नौकरी और व्यवसाय दोनों में ही अनुकूल फल मिलेंगे,संतान संबंधित
कोई चिंता हो सकती है,भाग्य का सहयोग मिलने से मुकद्दमों,विवादो में अनुकूलता आएगी,परीक्षाओं में बेहतर परिणाम मिलेंगे,परिजनों के
साथ किसी उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा जिससे आपके सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,दांत अथवा सिर
में दर्द हो सकता है जिससे खर्च की अधिकता बढ़ेगी,वैवाहिक संबंधों में आ
रही मुश्किलें कम होंगी,मन में प्रसन्नता बनी रहेगी |
उपाय – पूजा-पाठ,ध्यान-जप आदि में मन
लगाएं |
6)कन्या राशि - यह माह आप के लिए कोई विशेष रूप से कोई शुभ समाचार ला
रहा है,कारोबारी मामलों में अनुकूलता मिलने के प्रबल योग हैं,पदोन्नति की भी संभावना है,अचानक धन की प्राप्ति होगी,किसी से अनावश्यक वाद-विवाद हो सकता है अतः सावधान रहें,हृदय अथवा छाती से संबंधित कोई रोग हो सकता है जिससे दैनिक कर्म
में रुकावट मिलेगी,घरेलू समस्याओं का निपटारा होगा,शत्रु पक्ष आपकी कमियों का लाभ उठाएंगा,दाम्पत्य संबंधों में दुविधाजनक स्थिति हो सकती है अतः जीवनसाथी से अपने विचार स्पष्ट रखें |
उपाय - मंगलवार को गुड़
दान करें |
7)तुला राशि – शुरुआती दिनो मे मंदिर अथवा तीर्थ स्थान में जाने के योग हैं,कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा किसी उत्सव की योजना बनेगी,पढ़ाई लिखाई में रुचि बढ़ेगी,अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा व्यर्थ मे वाद विवाद होना निश्चित है,संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा,ठंड के कारण शरीर अथवा आंखों में परेशानी
हो सकती है,वैवाहिक संबंधों में परेशानियां समाप्त होगी
जिससे मन प्रफुल्लित होगा |
उपाय - बुध ग्रह के मंत्र का जाप करें,लेन-देन में विशेष सावधानी रखें तथा कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करें |
8)वृश्चिक राशि - मास के
शुरुआती दिनों में कुछ समस्याएं उत्पन्न होगी इनसे मन परेशान हो सकता है वादविवाद से बचते हुये अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें,जीवनसाथी से संबंधित कोई चिंता हो सकती है,मध्य माह मे पदोन्नति अथवा अच्छे पद की प्राप्ति
के योग हैं,व्यवसाय में तेजी आने से मन प्रसन्न होगा,अधिकारीयो से प्रशंसा प्राप्त होगी,संपत्ति खरीदने का प्रयास बनेगा,सर्दी जुकाम के कारण शरीर नस नाड़ियों में दर्द हो सकता है,वैवाहिक संबंधों में सतर्कता रखें भावुक
होने से बचें |
उपाय - किसी गरीब व्यक्ति
को कंबल का दान करें |
9)धनु राशि -वर्ष की शुरुआत
में ही किसी न किसी परेशानी
का सामना करना पड़ सकता है,पुराने मित्रों से मुलाकात होगी
जिससे हर्ष का अनुभव होगा,स्वभाव में परिवर्तन के कारण
जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है छोटी बातें बड़ा रूप ले सकती हैं,स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,माह के अंतिम सप्ताह में
वाहन चलाने की सावधानी रखे दुर्घटना हो सकती है,धार्मिकता पूजा पाठ ध्यान आदि में रुचि बढ़ेगी
जिससे मानसिक तनाव कम होगा,अचानक धन प्राप्ति होने से व्यापार में कोई नया मोड़ आ सकता
है,सभी से संबंधों में सकारात्मकता लाएं किसी के बहकावे में ना आएं |
उपाय - रविवार के दिन
सूर्य को तांबे के बर्तन में अर्घ्य दे,वाणी पर नियंत्रण रखें तथा वाद-विवाद
से बचें |
10)मकर राशि – माह के शुरुआती दिनों में स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है,नौकरी पेशावर लोगो के ट्रांसफर होने की संभावना है जिससे उच्च
अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा,ग्रहों के परिवर्तन के कारण कार्यक्षेत्र में आ रहे अवरोध दूर होंगे तथा आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा,नौकरी या व्यवसाय दोनों के लिए ही समय अनुकूल है,भाग्य से मदद कारण रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होगा,पुरानी संपत्ति बेच कर नई संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी,जोड़ों में दर्द अथवा पेट संबंधी विकार हो सकते हैं
|
उपाय - गुरुवार के
दिन भगवान विष्णु व माँ लक्ष्मी जी की
पूजा करें |
11)कुंभ राशि - नववर्ष से
संबंधित उत्सव का आयोजन हो सकता है जिससे किसी महत्वपूर्ण क्षेत्र में आपको उपलब्धि प्राप्त
होगी,भाग्य का प्रबल सहयोग आपको मिल रहा है जिससे धन संबंधी परेशानियां नष्ट होंगी
व घर पर मांगलिक
कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी,इन दिनों घर मे खर्च के योग भी बन रहे हैं, सोचे हुये कार्यो मे अपेक्षित परिणाम ना मिल पाने से आपका मन परेशान रह सकता है,ट्रांसफर आदि के योग बने हैं नियम अथवा कानून का उल्लंघन ना करें गुप्त शत्रु
परेशान कर सकते हैं,दाम्पत्य संबंधों में आ रही समस्याओं का समाधान
प्राप्त होगा |
उपाय - मंगलवार के दिन
मंगल मंत्र की माला जपे तथा खाने पीने का परहेज करें |
12)मीन राशि - कार्यों में आ रही प्रगति के कारण मन प्रसन्न रहेगा तथा प्रत्येक वस्तु सहजता से प्राप्त
होगी,पिछले रुके हुये सभी कार्यो के पूर्ण
होने के योग बन रहे हैं,संतान की उपलब्धि पर हर्ष अनुभव
होगा,आय में वृद्धि वृद्धि होगी,पूर्व समय से आ रही कार्य बाधाएं
समाप्त होंगी,नौकरीपेशा लोगो की पदोन्नति हो सकती है क्यूंकी आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बने हुए हैं,दाम्पत्य संबंधों में तालमेल बनाने की आवश्यकता है |
उपाय – अपने जीवनसाथी को कोई उपहार भेंट करें |