शनिवार, 2 दिसंबर 2023

व्यापार में सफलता के 11 योग


1 - कुंडली में सप्तमेश सप्तम भाव में हो या सप्तम भाव पर सप्तमेश की दृष्टि होतो बिजनेस में सफलता मिलती है ।

2 - सप्तमेश स्व या उच्च राशि में होकर शुभ भाव (केंद्र – त्रिकोण आदि) में हो तो बिजनेस के अच्छे योग होते हैं ।

3 - यदि लाभेश लाभ स्थान में ही स्थित हो तो व्यापार में अच्छी सफलता मिलती है ।

4 - लाभेश की लाभ स्थान पर दृष्टि हो तो व्यापार में सफलता मिलती है |

5 - यदि लाभेश दशम भाव में और दशमेश लाभ स्थान में हो तो अच्छा व्यापारिक योग होता है ।

6 - दशमेश का भाग्येश के साथ राशि परिवर्तन भी व्यापार में सफलता देता है ।

7 - यदि धनेश और लाभेश का योग शुभ स्थान पर हो या धनेश और लाभेश का राशि परिवर्तन हो रहा हो तो भी व्यापार में सफलता मिलती है ।

8 - सप्तमेश यदि मित्र राशि में शुभ भावों में स्थित हो तो भी बिजनेस में जाने का योग होता है ।

9 - यदि सप्तमेश और दशमेश का राशि परिवर्तन हो अर्थात सप्तमेश दशम भाव में और दशमेश सप्तम भाव में हो तो भी बिजनेस में सफलता मिलती है ।

10 - बुध स्व या उच्च राशि (मिथुन, कन्या) में होकर शुभ भावों में होतो बिजनेस में जाने का अच्छा योग होता है ।

11 - बुध यदि शुभ स्थान केंद्र-त्रिकोण में मित्र राशि में हो और सप्तम भाव, सप्तमेश अच्छी स्थिति में हो तो भी बिजनेस में सफलता मिल जाती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: