नववर्ष और नए महीने की
शुरुआत सोमवार,चतुर्दशी के दिन से हो रही है पूर्णिमा 2 जनवरी तथा तथा 31 जनवरी को भी रहेगी | एक माह में दो पूर्णिमा होने से खगोल विज्ञान इसे सुपर मून की संज्ञा देते हैं बुध 6 जनवरी को धनु राशि मे जाएगा जिससे इसकी सूर्य शनि युति होगी इस समय किसी राजनीतिक विवाद का जन्म होगा 7 जनवरी को गुरू मंगल की अंशात्मक युति तुला राशि वृष
नवांश मे होगी |13 जनवरी 2018 को शुक्र
मकर में जाएगा तथा इसका तुला राशि के मंगल से दृस्टी संबंध होगा | यह शुक्र मंगल व केतु संबंध किसी ना किसी अभिनेता व सेलिब्रिटी को
अवश्य हानि प्रदान करेगा चार
राशि मे इस संबंध के होने के कारण सड़क अथवा रेल दुर्घटनाओ मे वृद्दि होगी | 14 जनवरी 2018 को सूर्य मकर में शुक्र केतु से
मिलेगा तथा मंगल द्वारा देखा जाएगा जिससे देश मे राजनीतिक तनाव तथा शोर शराबा हो सकता है | अमावस्या 17 जनवरी 2018 को पड़ रही है तथा मंगल 17 तारीख को ही वृश्चिक
राशि मे जा रहा हैं जिससे तुला से कुंभ राशि के बीच ग्रह मल्लिका बन जाएगी जो धरती पर भूकंप लाने का कारण बन सकती हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें