वास्तु और प्रवेश द्वारा – लाल किताब के अनुसार कुंडली मे गुरु जिस भाव/घर में हो उसी अनुसार घर का प्रवेशद्वार अथवा दरवाजा बनाना चाहिए |
लग्न में हो तो पूर्व से
उत्तर की ओर |
दूसरे भाव में उत्तर
से पश्चिम की ओर |
तीसरे भाव में
दक्षिण से पश्चिम की ओर |
चतुर्थ भाव में
उत्तर से पूर्व की ओर |
पंचम भाव में
पूर्व की ओर |
छठे भाव में उत्तर
की ओर |
सातवें भाव
में पश्चिम से दक्षिण की ओर |
अष्टम भाव
में दक्षिण की ओर |
नवम भाव में परिवार के अन्य सदस्य की
कुंडली के गुरु द्वारा |
दशम भाव में पश्चिम से उत्तर की ओर
|
ग्यारहवें
भाव में पश्चिम की ओर |
बारहवें भाव में
गुरु हो तो पूर्व से दक्षिण की ओर दरवाजा बनाना चाहिए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें